आज के विडियो में बात करेंगे FSSAI क्या है? इस तरह के रजिस्ट्रेशन लेने के फायदे और लाइसेंस के प्रकार से लेकर लाइसेंस बनवाने के प्रक्रिया के बारे में चर्चा करेंगे |
देश में बेरोजगारी को देखते हुए बहुत सारे युवा रोजगार की ओर जा रहें है ऐसे में फ़ूड बिजनेस करने के लिए उनके पास बिजनेस से संबंधित सर्टिफिकेट होना चाहिए | जिसमें से fssai ला लाइसेंस अनिवार्य होता है | आइये जानते है fssai kya hota hai और किसको कौन की टाइप के लाइसेंस लेना चाहिए |
FSSAI का पूरा नाम Food Safety and Standards Authority of India है | खाने-पिने की वस्तुओं में मिलावट नियंत्रण करने के लिए खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत एफ़.एस.एस.ए.आई बेहतर ढंग से काम करता है | FSSAI का पंजीकरण कराने का मतलब की आपको वह प्रोडक्ट अच्छे quality में मिल रहें है |
FSSAI का कार्यक्षेत्र क्या है?
तो आपको बता दूँ केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न विभागो और मंत्रालयों के मुद्दो को देखता है | F.S.S.A.I द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है की खाद्य वस्तुओं से जुडी कंपनी उनकी दिशा -निर्देश का पालन कर रही है या नहीं | फसाई का यह भी काम होता है की बड़े पैमाने पर उत्पादन होनेवाली खाद्य पदार्थो के वितरण पर नजर रखना |
क्या फ़ूड प्रोडक्ट के लिए पंजीकरण जरुरी है?
तो आपको बता दू किसी भी फ़ूड बनाने वाली कंपनी को fssai से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है वरना सरकार के नियमानुसार बिना लाइसेंस के बाजार में कोई भी उत्पाद बेचना गैर कानूनी है | यानि की आप समझ सकते है की खाद्य पदार्थ का उत्पादन और बिक्री करने के लिए सरकार के डायरी में रजिस्टर होना आवश्यक है |
FSSAI रजिस्ट्रेशन के फायदे :
फ्स्सई रजिस्ट्रेशन लेने का मतलब आप बाजार में कोई भी फ़ूड उत्पाद हानिकारक नहीं उतार सकते इसके अलावा जनता को खाने-पिने की वस्तुएं शुद्ध मिलती है | जिस विक्रेता के पास fssai का पंजीकरण रहता है उसके उत्पाद पर ग्राहक भरोसा करती है |
गवर्नमेंट के नियमानुसार पंजीकरण कराने से आपका कंपनी तेजी से लोगो तक पहुँचती है क्यूंकि लोग आपके ऊपर विश्वास करने लगते है | (इसे भी पढ़िए 10 एंटरटेनमेंट एप के बारे में फुल जानकारी |)
fssai लाइसेंस कितने प्रकार के होतें है?
तो आपको बता दू फ़ूड उत्पाद के लिए तीन प्रकार के लाइसेंस दिए जाते है |
(1.) बेसिक फ्स्साई लाइसेंस
अगर आपकी दुकान या लघु उद्योग की वार्षिक आमदनी 12 लाख रुपये से कम है तो basic FSSAI License ले सकते है | इस प्रकार के लाइसेंस की अवधि एक वर्ष से 5 वर्ष के लिए होती है |
(2.) स्टेट फ्स्सई लाइसेंस
State फ्कीस्सई लाइसेंस की अवधि एक साल से 5 साल की होती है | अगर आपके लघु उद्योग से 12 लाख से ज्यादा की कमाई होती है तो आप State FSSAIlicense के लिए पंजीकरण करा सकते है |
(3.) सेंट्रल फ्स्सई लाइसेंस
यह लाइसेंस उनके लिए है जिनकी आमदनी वर्ष में 20 करोड़ से ज्यादा हो तो ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है |
FSSAI लाइसेंस के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स क्या है?
अगर आप f.s.s.a.i का पंजीकरण कराना चाहते है तो आपके पास मुख्य रूप से जरुरी दस्तवेज होना चाहिए |
आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो , पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट, पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट होना चाहिए | इसके अलावा फॉर्म भरते ही एक घोषणा पत्र रहता है जिसके लिए agree होना जरुरी है |
fssai लाइसेंस बनवाना बहुत ही आसान है लेकिन इसके लिए आपके पास कोई भी फ़ूड से संबंधित बिजनेस होना चाहिए | (इसे भी पढ़ें फसाई लाइसेंस ऑनलाइन (FSSAI Registration) कैसे करें ?)
पंजीकरण करने के लिए foscos.fssai.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा | वेबसाइट पर जाने के बाद अकाउंट क्रिएट करना होता है | रजिस्ट्रेशन से संबंधित विडियो बनाने में काफी समय लग जाता | तो आप विडियो के डिस्क्रिप्शन में जाये और दिए गए लिंक पर क्लिक करें | इसके बाद पंजीकरण कराने से संबंधित विडियो देख सकते है |
youtube विडियो देखें : fssai Full Details
निष्कर्ष
Websitehindi.com के आर्टिकल में fssai kya hota hai और किसको कौन की टाइप के लाइसेंस लेना चाहिए | के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की fssai का पंजीकरण कैसे होता है |
Thanks For Sharing Information.
Get Fssai License