-4.2 C
New York
शनिवार, जनवरी 10, 2026
होमInternetलैपटॉप/ कंप्यूटर के लिए 5 बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेर

लैपटॉप/ कंप्यूटर के लिए 5 बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्या आप Free Screen Recording Software के बारे में search कर रहें हैं . अगर हाँ तो आप सही वेबसाइट पर है | यहाँ पर हम top 5 laptop screen recording सॉफ्टवेर के बारे में बताने वाला हूँ जो बिलकुल फ्री में उपलब्ध हैं |

जैसा की हम जानते है किसी भी लैपटॉप / कंप्यूटर के स्क्रीन recordings करने के लिए Free Screen Recording Software की जरुरत होती है | यहाँ पर हम जितने भी सॉफ्टवेर के बारे में बताये है उनका विडियो और voice quality शानदार है |

Free Screen Recording Software

Free Screen Recording Software for Laptop/computer

  • Apowersoft free screen recorder

यह सॉफ्टवेर किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए सबसे best Free Online Screen Recorder एप्लीकेशन हैं | इससे अनलिमिटेड विडियो फ्री में रिकॉर्ड कर सकते है | सबसे मुख्य बात यह है की इसमे कोई wathermarks नहीं है | आप कहीं भी इसका विडियो premium सॉफ्टवेयर के जैसा रिकॉर्ड कर शेयर कर सकते है |

इस एप्लीकेशन से ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यम से video recordings या image capture कर सकते है | इसका voice recording अन्य फ्री सॉफ्टवेर से best है | इसे डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Download

  • Screenrec

 

यह सॉफ्टवेयर windows, mac, linux प्लेटफार्म पर available हैं | Screenrec का विडियो क्वालिटी हमे बहुत पसंद है | इस सॉफ्टवेर से screen capture तथा विडियो recordings कर सकते है |

यह यूजर को अनलिमिटेड विडियो शूट करने का मौका देता है | इसे डाउनलोड करने के लिए www.screenrec.com वेबसाइट पर जाकर एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं |

 

  • CamStudio

 

अगर आप किसी व्यक्ति को स्क्रीन recording कर share करना चाहते है तो CamStudio best software में से एक है | सबसे मुख्य बात है की यह बिलकुल फ्री और विश्वसनीय हैं |

यह windows operating system पर बहुत बढियाँ से वर्क करता है | इसे डाउनलोड करने के लिए www.camstudio.org वेबसाइट पर विजिट करें |

  • ShareX

 

Screen capture करने के लिए ShareX सबसे बढ़िया सॉफ्टवेयर हैं | सबसे बढ़िया यह open source एप्लीकेशन है | इससे रिकॉर्ड करने के बाद आसानी से share कर सकते है | यह windows पर बहुत अच्छा work करता है |

इससे भी unlimited video रिकॉर्ड कर सकते है | इसे डाउनलोड करने के लिए www.getsharex.com website पर जाये |

 

  • OBS Studio

 

यह Free and open source software हैं | OBS Studio सॉफ्टवेयर windows, Mac, Linux तीनो प्लेटफार्म पर available हैं | इस recordings सॉफ्टवेर से screen रिकॉर्डिंग के साथ – साथ streaming करने का फीचर मिल जाता है |

OBS Studio को डाउनलोड करने के लिए www.obsproject.com वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है |

निष्कर्ष

इस पोस्ट में top 5 best Free Screen Recording Software के बारे में बताया हूँ | इन सभी application एक दुसरे से अलग हैं | video recordings करने के लिए किसी भी एक सॉफ्टवेयर का यूज कर सकते है |


#websitehindi #hindiwebsite #websiteinhindi #hindi @websitehindi #freesScreenRecordingSoftware

इसे भी पढ़ें |

फ्री Webcam विडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए टॉप 5 सॉफ्टवेयर

फ्री सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए लैपटॉप / कंप्यूटर हेतु टॉप वेबसाइट

Cubase 5 के Vst Plugins डाउनलोड व Cubase-5 में Add करने का तरीका

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post