PF स्टेटमेंट e-passbook (Epf Statement Download) कैसे करें?

Last updated on October 1st, 2022 at 12:00 pm

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) वेबसाइट से E-पासबुक डाउनलोड करना चाहते है तो Epf Statement Download कैसे करें? 2021 में इन हिंदी पोस्ट को जरुर पढ़ें | इस लेख में प्रत्येक वर्ष का स्टेटमेंट देखने का तरीका बताया गया है |

ईपीएफओ (Employee Provident Fund Organization) में हर महीने सरकारी कर्मचारी व गैर सरकारी कर्मचारी का  EPF Balance सरकार के पास जमा होता है | जिसको नियमानुसार Retirement के बाद कर्मचारी के खाते में दिया जाता है | यह सुविधा भी दिया गया है की कर्मचारी ऑफिसियल वेबसाइट से कभी भी बैलेंस या पूरा E-Passbook (Epf Statement Download) डाउनलोड कर सकते है |

Epf-Statement-Download

EPFO का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपके पास क्या -क्या होना चाहिए?

अगर आप EPFO साईट से बैलेंस स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते है तो आपके पास UAN नंबर और Password होना चाहिए | अगर आपके पास पासवर्ड नहीं है तो पंजीकृत मोबाइल नंबर जरुर रखें | इससे कभी- भी पासवर्ड Recover कर सकते है | (इसे भी पढ़ें Fastag क्या होता है? फास्टैग रिचार्ज करने का तरीका)

Epf Statement Download कैसे करें?

स्टेटमेंट पीडीऍफ़ प्राप्त करने के लिए Epfindia.Gov.In वेबसाइट पर जाना होगा |

स्टेप 1

डायरेक्ट Login करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Epfindia.Gov.In LoginClick Here

 

स्टेप 2

  1. UAN / Universal Account Number: इस पोस्ट में युएएन नंबर दर्ज करें |
  2. Psaaword: पासवर्ड टाइप करें |
  3. Captcha: बॉक्स में Captcha टाइप कीजिये |
  4. Login: लास्ट में Login आप्शन पर क्लिक करें |
uan-login
uan login

स्टेप 2

अगले स्क्रीन पर मेम्बर Id सेलेक्ट करना है |

member-id
member id

स्टेप 3

इस पेज पर View Passbook पर क्लिक कीजिये |

View-Passbook-website-hindi

स्टेप 4

Gallery या कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए Download Passbook पर क्लिक करें | इसके बाद आपका पासबुक आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जायेगा | (इसे भी पढ़ें UAN Number Activate कैसे करें ?)

Download-Passbook-epfo

 

youtube विडियो देखकर e-स्टेटमेंट डाउनलोड करें|

Conclusion

इस पोस्ट में ईपीएफ स्टेटमेंट डाउनलोड (Epf Statement Download) कैसे करें? के बारे में बताया गया है | अगर आप मोबाइल फोन से पासबुक डाउनलोड करना चाहते है तो किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते समय डेस्कटॉप वर्शन में कर लें| इससे आपको समझ में जल्दी आ जायेगा |

1 thought on “PF स्टेटमेंट e-passbook (Epf Statement Download) कैसे करें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top