EPFO में सहायक पदों पर भर्ती |

EPF India Recruitment :- एम्प्लाइज प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाईजेशन (Epfo) ने सहायक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है | असिस्टेंट पद के लिए इक्छुक उम्मीदवार पात्रता और मानदंडो को पूरा करें तो ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | आवेदन करने से पहले ऑफिसियल सूचनाएं को पढ़ें |

सहायक पदों के लिए टोटल 280 सीट है | अगर आप किसी भी विषय से डिग्री कर चुकें है तो ऑनलाइन एप्लीकेशन Submit कर सकते है |

EPF India Recruitment 2019

ई.पी.एफ.ओ भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि :- 30 मई 2019

आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 25 जून 2019

प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि :- 20 जुलाई से 30 जुलाई तक

आवेदन शुल्क

जनरल / ओ.बी.सी के लिए :- रुपये 500.00

एस.सी / एस.टी / डी .सी / ई.डब्लू.एस के लिए :- रुपये 250.00

सभी महिला उम्मीदवार के लिए :- रुपये 250.00

एल.आई.सी में सहायक पदों पर भर्ती

आयु सीमा

सभी उम्मीदवार के लिए आयु सीमा :- 20 वर्ष से 27 वर्ष तक

उम्र के अनुसार तिथि :- 25 जून 2019

आयु में छुट :- आयु में छुट के बारे में जानने के लिए अधिसूचना पढ़ें |

रिक्ति का विवरण

जनरल :- 113

ओ.बी.सी :- 76

एस.सी :-42

एस.टी :- 21

ई.डब्लू.एस :- 28

टोटल पोस्ट :- 280

सहायक पदों पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

फॉर्म भरने के लिए अप्लाई लिंक 30 मई को सक्रीय होगा तबतक आप Notification को पढ़ें |

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ई.पी.एफ इंडिया के वेबसाइट पर जाना होगा या आप Apply Online के लिंक पर क्लिक करके भी उम्मीदवार का पंजीकरण करें |

इसके बाद Login पासवर्ड से Login करके आवेदन कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top