-4.2 C
New York
गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमInternetEmoji Kya Hai: इमोजी क्या होता है?

Emoji Kya Hai: इमोजी क्या होता है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Emoji Kya Hai: इमोजी क्या होता है? आज के आर्टिकल में बताने वाला हूँ की इमोजी होता क्या है?क्या इन्टरनेट पर इमोजी का इस्तेमाल करना चाहिए | इमोजी से संबंधित जानकारी इस पोस्ट में शेयर किया गया है और यह बताया गया है की Emoji का उपयोग कहां करें |

यदि आपके पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन है तो आपने इमोजी का इस्तेमाल जरुर किए होंगे | फेसबुक, ट्विटर, Youtube , Whatsapp या Instagram पर Emoji देखने को मिलता ही है | सोशल साईट पर User अपने टेक्स्ट में इमोशन लाने के लिए इमोजी का इस्तेमाल करते है | या आप खुद किसी के पास इस तरह के सिंबल यानि की इमोजी भेजे होंगे |

emoji kya hai.jpg

Emoji Kya Hai

इमोजी एक तरह के आइकॉन और डिजिटल इमेज होतें है | इस तरह के आइकॉन को टेक्स्ट के साथ लगाकर लोग इमोशन या आईडिया शेयर करते है | अगर आप टेक्स्ट शेयर नहीं करते है तो भी इमोजी आइकॉन शेयर कर किसी को इमोशन भेज सकते है |

आप इस तरह से समझ सकते है की यदि आप दुखी होतें है तो Sad वाला इमोजी भेजते है और खुश होतें है तो Happy वाला इमोजी शेयर करते है | इमोजी भेजने से यह फायदा होता है कि आपको पूरा टेक्स्ट नहीं लिखना होता है | इससे आप बिना टेक्स्ट सेंड किए इमोजी भेजकर किसी को बता सकते है की आप कहना क्या चाहते है |

Emoji ऐसा आइकॉन होता है जिसको भेजने के बाद सामने वाला व्यक्ति खुश हो जाता है | यहां पर एक वाक्य शेयर कर रहा हूँ जिससे आपको पता चलेगा की वाक्य क्या कह रहा है | उदाहरण के लिए : Emoji Kya Hai🤔

Emoji से जुडी रोचक बाते

(1.) सबसे पहले इमोजी का इस्तेमाल 1999 में जापान में किया गया था |

(2.) पहली बार 2014 में इमोजी डे मनाया गया था |

(3.)  पुरे दुनियां में 17 जुलाई को Emoji Day मनाया जाता है |

(4.) इमोजी का उपयोग बहुत ही ज्यादा होने लगा है , आप इससे अंदाजा लगा सकते है की 2013 में 700 करोड़ से ज्यादा इस्तेमाल किया गया था |

(5.) इमोजी सभी प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, Instagram, एंड्राइड फोन और Google में मौजूद है |

(6.) इमोजी को पहली बार डिजाईन करने वाले या कहूँ की इमोजी का नाम देनेवाले का नाम Shigetaka Kurita है |

(7.) जिस तरह से एंड्राइड फ़ोन में इमोजी कहते है उसी प्रकार Apple नेब इमोजी को लाया है जिसे Nemoji कहा जाता है |

इसे भी पढ़िए 

ब्राउज़र में ब्राउज़िंग करते समय इमोजी कैसे लगाये ?

अगर आप किसी ब्राउज़र में काम कर रहे है या सोशल साईट पर चैटिंग कर रहें है तो माउस से राईट क्लिक करें | राईट क्लिक करते ही बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे | चैटिंग में इमोजी लगाने के लिए Emoji ऑप्शन पर क्लिक करें | अब आप आवश्यकता अनुसार इमोजी का उपयोग कर सकते है |

वेबसाइट हिंदी डॉट कॉम के पोस्ट में Emoji Kya Hai के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की इमोजी का इस्तेमाल कहा और कब होता है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post