Emoji Kya Hai: इमोजी क्या होता है? आज के आर्टिकल में बताने वाला हूँ की इमोजी होता क्या है?क्या इन्टरनेट पर इमोजी का इस्तेमाल करना चाहिए | इमोजी से संबंधित जानकारी इस पोस्ट में शेयर किया गया है और यह बताया गया है की Emoji का उपयोग कहां करें |
यदि आपके पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन है तो आपने इमोजी का इस्तेमाल जरुर किए होंगे | फेसबुक, ट्विटर, Youtube , Whatsapp या Instagram पर Emoji देखने को मिलता ही है | सोशल साईट पर User अपने टेक्स्ट में इमोशन लाने के लिए इमोजी का इस्तेमाल करते है | या आप खुद किसी के पास इस तरह के सिंबल यानि की इमोजी भेजे होंगे |
Emoji Kya Hai
इमोजी एक तरह के आइकॉन और डिजिटल इमेज होतें है | इस तरह के आइकॉन को टेक्स्ट के साथ लगाकर लोग इमोशन या आईडिया शेयर करते है | अगर आप टेक्स्ट शेयर नहीं करते है तो भी इमोजी आइकॉन शेयर कर किसी को इमोशन भेज सकते है |
आप इस तरह से समझ सकते है की यदि आप दुखी होतें है तो Sad वाला इमोजी भेजते है और खुश होतें है तो Happy वाला इमोजी शेयर करते है | इमोजी भेजने से यह फायदा होता है कि आपको पूरा टेक्स्ट नहीं लिखना होता है | इससे आप बिना टेक्स्ट सेंड किए इमोजी भेजकर किसी को बता सकते है की आप कहना क्या चाहते है |
Emoji ऐसा आइकॉन होता है जिसको भेजने के बाद सामने वाला व्यक्ति खुश हो जाता है | यहां पर एक वाक्य शेयर कर रहा हूँ जिससे आपको पता चलेगा की वाक्य क्या कह रहा है | उदाहरण के लिए : Emoji Kya Hai🤔
Emoji से जुडी रोचक बाते
(1.) सबसे पहले इमोजी का इस्तेमाल 1999 में जापान में किया गया था |
(2.) पहली बार 2014 में इमोजी डे मनाया गया था |
(3.) पुरे दुनियां में 17 जुलाई को Emoji Day मनाया जाता है |
(4.) इमोजी का उपयोग बहुत ही ज्यादा होने लगा है , आप इससे अंदाजा लगा सकते है की 2013 में 700 करोड़ से ज्यादा इस्तेमाल किया गया था |
(5.) इमोजी सभी प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, Instagram, एंड्राइड फोन और Google में मौजूद है |
(6.) इमोजी को पहली बार डिजाईन करने वाले या कहूँ की इमोजी का नाम देनेवाले का नाम Shigetaka Kurita है |
(7.) जिस तरह से एंड्राइड फ़ोन में इमोजी कहते है उसी प्रकार Apple नेब इमोजी को लाया है जिसे Nemoji कहा जाता है |
इसे भी पढ़िए
- इन्टरनेट का स्पीड टेस्ट चेक कैसे करें? (Internet Speed Test In Hindi)
- Student loan कैसे मिलता है? Education Loan के बारे में पूरी जानकारी
- PUBG Alternative Game के साथ 117 China App को Ban क्यों किया गया ?
- Best premium Video Editing Apps In Android Phone [हिंदी]
ब्राउज़र में ब्राउज़िंग करते समय इमोजी कैसे लगाये ?
अगर आप किसी ब्राउज़र में काम कर रहे है या सोशल साईट पर चैटिंग कर रहें है तो माउस से राईट क्लिक करें | राईट क्लिक करते ही बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे | चैटिंग में इमोजी लगाने के लिए Emoji ऑप्शन पर क्लिक करें | अब आप आवश्यकता अनुसार इमोजी का उपयोग कर सकते है |
वेबसाइट हिंदी डॉट कॉम के पोस्ट में Emoji Kya Hai के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की इमोजी का इस्तेमाल कहा और कब होता है |