-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमInternetई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें जानिए फुल जानकारी

ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें जानिए फुल जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ई श्रम पोर्टल क्या है ? (What Is E Shram card Portal In Hindi) : श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा कामगारों के लिए एक ई-श्रम कार्ड है जिसको ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से जारी किया जा रहा है | इसके माध्यम से कामगारों का राष्ट्रिय डेटाबेस तैयार किया जायेगा ताकि उनके रोजगार क्षमता के बारे में पता चल सके |

इस कार्ड को बनाने के लिए उम्मीदवारों को नाम, पता, व्यवसाय, शैक्षणिक योग्यता और अन्य डिटेल्स भरना होता है | इसके बाद इस सर्विस से विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ रोजगार कर्मी को मिलता है | इस तरह के कार्ड को ई श्रमिक कार्ड (E Shram Card) या मजदूर कार्ड (Labour Card) भी कह सकते है |

e-shram-card
e shram card

ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तवेज – Documents Required For E Shram Card Registration In Hindi

अगर आप E Shram Panjikaran Card बनाने की सोंच रहें है तो आपको बता दूँ आपके पास जरुरी डाक्यूमेंट्स होना आवश्यक है | (इसे भी पढ़िए अपने गाने को सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर कैसे अपलोड करें?)

  • आधार कार्ड नंबर
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर (Otp वेरीफाई करने के लिए)
  • बैंक खाता का पासबुक (बैंक डिटेल्स)
  • वैकल्पिक दस्तवेज ( देय ज़रूरी नहीं)
  • शिक्षा से संबंधित प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय प्रपं पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

E Shram Card के फायदे |

अगर आप E Shram Card प्राप्त कर लेते है तो आपको बहुत सारे Benefits होने वाले है | यानि की श्रमिक कार्ड से आप विभिन्न प्रकार के लाभ ले सकते है जो इस प्रकार है | (इसे भी पढ़िए सुपरकंप्यूटर (Supercomputer) क्या है? जानिए |)

सभी सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का फायदा ले सकते है |

राष्ट्रिय पेंशन योजना में फायदा होगा |

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ

देश के प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए ट्रैक किया जायेगा ताकि उन्हें इस सर्विस से फायदा मिल सके |

बिमा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 2 लाख रुपये बिमा का फायदा |

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम के तहत फायदा

प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ

ई-श्रम पोर्टल पर आवेदन कौन कर सकता है ?

जो व्यक्ति असंगठित कामगार हो और उनकी आयु 16 से 59 वर्ष है तो वह इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है | वह व्यक्ति किसी भी तरह से सरकार द्वारा वित्त पोषित सदस्य न हो |

अगर आप मजदूर है तो आपको इनकम टैक्स पेयी नहीं होना चाहिए तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

ई-श्रम कार्ड के उद्देश्य क्या है?

Lebour Card (E-Shram Card) Apply Online Kaise Kare

अगर आप ई श्रम कार्ड (E-Shram Card) यानि की ऑनलाइन Lebore Card बनाना चाहते है तो विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और आप अपने दस्त्वेजों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन भर सकते है |

अगर आपको फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है तो Website Hindi Youtube Channel के विडियो देखिए | इस विडियो में बहुत बढियां से स्टेप बाई स्टेप Process बताया गया है | इस पोस्ट में ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक भी दिया गया है जिसको आप Follow कर सकते है |

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑफिसियल वेबसाइट & ApplyClick Here

youtube विडियो देखिए : EShram Card online Apply Full Process

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में ई श्रम पोर्टल क्या है ? (What Is E Shram Card Portal In Hindi) के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की ई-श्रम के फायदे के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको Lebour Card बनाने का प्रोसेस समझ में आ गया होगा तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें | आप हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US