डीटीडीसी कूरियर ट्रैकिंग मोबाइल या लैपटॉप से कैसे करें?

Last updated on July 30th, 2023 at 09:27 am

DTDC Courier Tracking kaise kare In Hindi: – क्या आपको पता है डीटीडीसी कूरियर ट्रैकिंग मोबाइल या लैपटॉप से कैसे करें? डी.टी.डी.सी शिपमेंट हिस्ट्री जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा पोस्ट पढ़ें |

इन्टरनेट बाजार में बहुत सारे कूरियर सर्विस है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन shopping कर प्रोडक्ट होम डिलीवरी करा सकते है | इन्ही में से डीटीडीसी कूरियर सर्विस है जो अपने ग्राहक को टॉप लेवल की सर्विस प्रदान करता है | इसके पहले लोग भारतीय डाक से अपना सामान भेजते तथा रिसीव करते थे लेकिन उसमें 10 से 15 दिन टाइम लग जाता था | लेकिन प्राइवेट सर्विस आने से लोगो का order सेम डे में पहुँच जाता है | आइये जानते है DTDC Courier Tracking कैसे करें?

dtdc-courier-tracking-kaise-kare-hindi
DTDC

Kya hota hai DTDC Courier Tracking – क्या होता है डीटीडीसी कूरियर

डीटीडीसी एक इंडियन कूरियर डिलीवरी कंपनी है | जिसका पूरा नाम Desk to Desk Courier & Cargo (D.T.D.C) है | डीटीडीसी का ऑफिस हर छोटे बड़े शहर में देखने को मिलता है | अगर आपके शहर में इसकी ऑफिस नहीं है तो भी डिलीवरी बॉय आर्डर पहुँचाने की कोशिश जरुर करते है | (इसे भी पढ़ें Track courier से इंडिया में ट्रैकिंग कैसे करे all india tracking)

मोबाइल या लैपटॉप से DTDC Courier Tracking कैसे करें?

मोबाइल या लैपटॉप से डीटीडीसी कूरियर ट्रैकिंग करने के लिए आपके पास AWB/ Consignment Number या  Reference Number होना चाहिए तभी आप ऑनलाइन Shipment details ट्रैक कर सकते है | डिटेल्स में जानने के लिए स्टेप बाई स्टेप समझना होगा |

स्टेप 1

सबसे पहले dtdc.in वेबसाइट पर जाये और tracking के आप्शन पर क्लिक करें | डायरेक्ट शिपमेंट ट्रैक करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |

Go to track siteClick here

 

स्टेप 2

अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा | इसमें ट्रैकिंग नंबर डालकर ट्रैक करना है |

  1. AWB/ Consignment Number पर टिक रहने दें |
  2. Enter number बॉक्स में ट्रैकिंग नंबर दर्ज करें |
  3. Track के आप्शन पर क्लिक करें |

AWB-Consignment-Number

 

स्टेप 3

आपके अगले पेज पर shipment tracking history दिखाई देगा | यहाँ से पता कर सकते है की आपका कूरियर कहाँ तक पहुंचा है | (इसे भी पढ़ें PF स्टेटमेंट e-passbook (Epf Statement Download) कैसे करें?)

shipment-tracking-history

इस तरह से आप डीटीडीसी कूरियर कंपनी से आर्डर ट्रैक कर पायेंगे | अगर आपको कुछ गड़बड़ महसूस होती है तो आप अपने शौपिंग साईट के कस्टमर केयर से संपर्क करें |

D.T.D.C Contect Us मुख्य शहरों का कांटेक्ट नंबर

कांटेक्ट रुल कंपनी के तरफ से: हम एक सहज शिपिंग अनुभव सुनिश्चित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास ग्राहक सेवाएं और समर्थन प्रदान करने का प्रयास करते हैं। ट्रैकिंग या वितरण के साथ किसी भी समस्या के मामले में आप हमें एक प्रश्न पर उठा सकते हैं या हमसे संपर्क कर सकते हैं |

हमारी ग्राहक सेवा अंग्रेजी, हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है, ग्राहक सेवा व्यवसाय के घंटे 09.30 AM IST – 06.00 PM IST, सोमवार – शनिवार हैं |

LocationContact Number
Delhi7305770577
Ghaziabad7305770577
Hyderabad7305770577
Ahmedabad7305770577
Bangalore7305770577
Chandigarh7305770577
Jaipur7305770577
Kolkata7305770577
Mumbai7305770577
Pune7305770577
Chennai7305770577

 

Conclusion

इस लेखे में डीटीडीसी कूरियर ट्रैक कैसे करें इन हिंदी (DTDC Courier Tracking kaise kare In Hindi) के बारे में बताया गया है | हमे तो इस साईट की सर्विस पसंद आया | आपको कहाँ परेशानी होती है कमेंट बॉक्स में टाइप कर सकते है |

1 thought on “डीटीडीसी कूरियर ट्रैकिंग मोबाइल या लैपटॉप से कैसे करें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top