Digilocker में Driving Licence (DL) का ID CARD डाउनलोड करने के आसान तरीका जानने के लिए इस लेख को पढ़िए, क्यूंकि इस लेख में ऑनलाइन Driving Licence (DL) डाउनलोड करने के प्रोसेस बताने वाला हूं |
यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवा चुके है और अपना ड्राइविंग लाइसेंस DL डीजीलॉकर में प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए |
इसके अलावा एक विडियो भी अपलोड की गयी है, जिसके माध्यम से Driving Licence (DL) डाउनलोड कर सकते है |
Driving Licence (DL) Digilocker से डाउनलोड कैसे करें?
पोस्ट का टाइटल | How To Download Driving Licence (DL) From Digilocker |
पोस्ट का प्रकार | डीजीलॉकर में ड्राइविंग लाइसेंस |
ऑफिसियल वेबसाइट | @digilocker.gov.in |
डीजीलॉकर में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कैसे करें?
डीजीलॉकर में ड्राइविंग लाइसेंस (id card) डाउनलोड करने के लिए आपके पास आधार नंबर या मोबाइल नंबर होना चाहिए, जो Digilocker से रजिस्टर हो |
Digilocker Official login Page | Click Here |
इसके बाद डीजीलॉकर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Login करें |
Login करने के बाद Search Documents पर Click करें |
सर्च बॉक्स में Driving Licence सर्च करें | इसके बाद Get Documents पर क्लिक करें |
अगले स्क्रीन पर Nios Deled Marksheet दिखाई देगा | यदि आपको D) प्राप्त करने में परेशानी हो रही है तो यूट्यूब विडियो जरुर देखें |
ये भी पढ़ें: Nios Deled Marksheet Digilocker से डाउनलोड कैसे करें?
डीजीलॉकर से डाउनलोड सर्टिफिकेट वैलिड होगा क्या?
हाँ, डीजीलॉकर एक डिजिटल ड्राइव है, जिसमें डाउनलोड किए गए सभी प्रमाण पत्र वैलिड होते हैं | ये साईट / एप गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के द्वारा ही निर्माण किए गए है |
यदि आप Digilocker के लिंक से डाउनलोड किए है तो , डाउनलोड किए गए प्रमाण पत्र पर Digilocker से Verify हो जाता है | कहने का मतलब यह है की यहां से डाउनलोड किए गए सभी प्रमाण पत्र 100% तक सही होतें है |
नोट: डीजीलॉकर में सभी प्रकार के गवर्नमेंट Id और मार्कशीट / सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन दिए गए है | यहां से अनेको इंस्टिट्यूट / यूनिवर्सिटी का मार्कशीट प्राप्त कर सकते है |