-4.2 C
New York
बुधवार, जनवरी 7, 2026
होमInternetकंप्यूटर में ड्राइव का नाम Drive (C) से ही शुरू क्यों होता...

कंप्यूटर में ड्राइव का नाम Drive (C) से ही शुरू क्यों होता है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Drive C नाम कंप्यूटर / लैपटॉप में ड्राइव का नाम सी (C) से शुरू क्यों होता है | क्या आप गौर किये है की Computer में Default Drive C ही होता है |

आज के समय में बहुत सारी कंपनियां लैपटॉप / कंप्यूटर बना रही है लेकिन सभी के अन्दर डिफॉल्ट ड्राइव सी (C) ही होता है | यह सवाल सभी कंप्यूटर यूजर के मन में होता होगा . आखिर कंप्यूटर में Default Drive का नाम A. B, E से क्यों नहीं |

drive c
drive c

आपने यह भी गौर किया होगा की कंप्यूटर में नए हार्ड ड्राइव डालने के बाद भी पार्टीशन (Partition Of Computer) बनाते समय Default ड्राइव सी हो होता है | आइये इस लेख में ड्राइव सी क्या है? और यह लैपटॉप में C से शुरू क्यों होता है के बारे में जानते है |

ड्राइव सी कंप्यूटर में Default होने से पहले क्या हुआ? – What Happened Before Drive C Defaulted To The Computer.

जैसा की आप जानते है पहले के ज़माने में कंप्यूटर में कोई ड्राइव नहीं होता था | कंप्यूटर को चलाने व डाटा Save करने के लिए फ्लॉपी डिस्क (Floppy Disk) का इस्तेमाल किया जाता था | कुछ भी Save करने में Floppy Disk ही मदद करता था जिसके वजह से फ्लॉपी डिस्क का नाम (A) से शुरू होता था |

What Happened Before Drive C Defaulted To The Computer.
Drive C

जैसे जैसे कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में विकास हुआ उसी तरह एक नए फ्लॉपी डिस्क B का निर्माण हुआ | तब से सभी कंप्यूटर में फ्लॉपी डिस्क A और B ही होता है | हम यूँ कहें की इस ड्राइव का नाम A और B रिजर्ब हो गया लेकिन यह ज्यादा Secure नहीं था | इसमें आपका डाटा खराब भी हो सकता था |

कंप्यूटर / लैपटॉप में Drive C क्यों होता है?

आज से 35 वर्ष पहले फ्लॉपी डिस्क का जमाना था लेकिन १९८० के बाद हार्ड ड्राइव प्रचलित हो गया | इस हार्ड डिस्क ड्राइव में सभी डाटा सुरक्षित रहता है | जब पहले से Floppy Disk का नाम A,B है इसीलिए हार्ड डिस्क का नाम C हो गया और आज भी कंप्यूटर और लैपटॉप में सभी डिफ़ॉल्ट Drive (C) होता है |

इस लेख में कंप्यूटर में ड्राइव का नाम Drive (C) से ही शुरू क्यों होता है? के बारे में सरल जानकारी शेयर किया गया है | अगर आप Drive C का नाम बदलना चाहते है तो मनुअली A, B, E कुछ भी रख सकते है | परन्तु रिजर्ब हार्ड ड्राइव लगाने पर पहला नाम Default ड्राइव सी हो होता है |


इसे भी पढ़ें |

डिलीट डाटा रिकवर कैसे करें ?

टॉकबैक (Talkback) क्या होता है ? और इसका यूज कैसे करें

कॉल बारिंग (Call Barring) क्या है ? और कॉल बारिंग का इस्तेमाल कब और कैसे करें

सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कर सुरक्षित कैसे करें ?

कॉल बारिंग (Call Barring) क्या है ? और कॉल बारिंग का इस्तेमाल कब और कैसे करें

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post