WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Directorate of School Education के तहत CSS Hindi Teacher हेतु भर्ती 2020

स्कूल शिक्षा निदेशालय (Directorate of School Education) के अंतर्गत CSS Hindi Teacher हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑफलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

स्कूल शिक्षा निदेशालय (Directorate of School Education) में www.schooleducation.mizoram.gov.in के द्वारा 665 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

Directorate of School Education

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Directorate of School Education Recruitment 2020-21

Website in Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्यानहीं

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

 

ऑफलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि30 सितम्बर 2020
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि14 अक्टूबर 2020

 

आवेदन शुल्क

 

वर्गशुल्क
सामान्य वर्ग200 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग150 रुपये |

 

योग्यता

हाई स्कूल हिंदी टीचर्स

हिंदी प्रवीण (मिजोरम) / मध्यमा (इलाहाबाद) / आर.बी. रत्ना (वर्धा) या इसकी समकक्ष परीक्षा भारत सरकार / मिजोरम सरकार द्वारा हिंदी शिक्षा में डिग्री स्तर की परीक्षा के समकक्ष मान्यता प्राप्त है।

 

हिंदी शिक्षा के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामान्य शिक्षा में स्नातक।

मिडिल स्कूल हिंदी टीचर्स

हिंदी प्रवीण (मिजोरम) lMadhyama (इलाहाबाद) / R.B. रत्न (वर्धा) या भारत सरकार / मिजोरम सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इसके समकक्ष परीक्षा हिंदी शिक्षा में डिग्री स्तर की परीक्षा के समकक्ष।

 

हायर सेकेंडरी स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र या इसके समकक्ष परीक्षा III हिंदी शिक्षा के साथ शिक्षा दो वर्ष से कम की अवधि के डिप्लोमा पाठ्यक्रम / हिंदी शिक्षा प्रवीणहिंदी शिक्षण परंगत

रिक्ति विवरण

 

पद का नामपदों की संख्या
CSS Hindi Teacher665

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अधिसूचना पढ़ें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से स्कूल शिक्षा निदेशालय (Directorate of School Education) के लिए फॉर्म भर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

मोबाइल में बिना इन्टरनेट के लाइव टीवी कैसे देखें ?

Mla क्या है ? क्या विधायक ही एमएलए होता है पूर्ण हिंदी में जानिए |

DTP क्या हैं ? जॉब के लिए career कैसे बनाये !

इन्टरनेट क्या है ? इन्टरनेट यूज करने के फायदा और नुकसान

क्या है साउंड कार्ड ? पूर्ण जानकारी |

टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते हैं ? जानिए हिंदी में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top