WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

डिप्लोमा और डिग्री में अंतर क्या है?

डिप्लोमा और डिग्री में अंतर क्या है? जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में एजुकेशन से संबंधित Diploma Vs Degree के बारे में बताया गया है |

Diploma Aur Degree कोर्स की जरुरत तब होता है जब आप मेट्रिक और 12 वीं पास कर जाते है | कुछ छात्र तो मेट्रिक करने से पहले ही तय कर लेते है की 10वीं और 12Th के बाद क्या करना चाहिए | 10Th करने के बाद बहुत सारे Student डॉक्टर्स और इंजीनियरिंग की पढाई करना चाहते है ऐसे में उन्हें यह समझ में आ जाये की डिग्री-डिप्लोमा क्या है तो समझने में परेशानी नहीं होगा |

डिप्लोमा-और-डिग्री

12वीं करने के बाद उन्हें अपने Career के बारे में सोंचना भी गलत नहीं होगा क्यूंकि किसी भी कोर्स ज्वाइन करने से पहले उनके उन्हें कोर्स के बारे में जानना आवश्यक होता है | What Is The Difference Between Diploma And Degree? आइये जानते है डिप्लोमा और डिग्री में अंतर क्या है?

डिप्लोमा और डिग्री में अंतर क्या है? Diploma Aur Degree Course Men Antar

डिग्री – डिप्लोमा करने से पहले यह तय करना आवश्यक है की आपको करना क्या है? आपको यह समझना होगा की लाइफ में आपको किस क्षेत्र में करियर बनाना है | (इसे भी पढ़ें फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें 2021 में)

What Is The Difference Between Diploma And Degree?

डिप्लोमा  डिग्री
डिप्लोमा को कौशल उन्मुख पाठ्यक्रम कहा जाता है |डिग्री कोर्स को ज्ञान–उन्मुख पाठ्यक्रम कहा जाता है |
यह Course एक से तीन वर्ष में कम्प्लीट हो जाता है |डिग्री कोर्स करने के लिए तीन से पांच वर्ष का होता है |
डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्स के अपेक्षा कम पैसे में कम्प्लीट हो जाता है |डिग्री कोर्स करने के लिए डिप्लोमा से ज्यादा पैसे भुगतान करना होता है |
इस कोर्स को करने के बाद देका जैसा काम या सुपरवाइजर जैसा काम मिल सकता है |डिग्री कोर्स करने के बाद सुपरवाइजर से मेनेजर तक पोस्ट प्राप्त कर सकते है |
डिप्लोमा करने के लिए 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए |डिग्री कोर्स करने के लिए कम से कम 12 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
Dca, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, परा मेडिकल ये सभी डिप्लोमा कोर्स है |B.Tech, Ba, B.E, एम.टेक ये सभी डिग्री कोर्स है |
डिप्लोमा कोर्स का महत्व डिग्री के तुलना में कम होता है |डिग्री कोर्स का महत्व डिप्लोमा के तुलना में ज्यादा होता है |

(इसे भी पढ़ें पीपल के 15 फायदे और पत्ते उपयोग करने का तरीका)

Conclusion

इस पोस्ट में डिप्लोमा और डिग्री में अंतर क्या है? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है अगर आप एडमिशन करवाना चाहते है तो डायरेक्ट Collage से संपर्क कर सकते है | मुझे उम्मीद है यह जानकारी अच्छा लगा होगा | इसी तरह से अन्य पोस्ट पढने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम पर Visit करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top