Digitalocean से 2 Month के लिए Hosting फ्री में कैसे खरीदें !

Digitalocean पर Vps Server यूज करना बहुत ही असान है | सबसे सस्ता और फ़ास्ट स्पीड के लिए यहाँ से Hosting खरीदना गलत नहीं होगा | यहाँ पर wordpress असानी से इंस्टाल कर सकते है |

वर्ल्ड में अनेक होस्टिंग कंपनी है जहाँ से आपको Cloud Hosting खरीदने का मौका मिलता है मगर आप खरीदने के बाद अफ़सोस भी कर सकते है | इसके पहले भी मैंने तीन कंपनी का Hosting यूज किया हूँ | लेकिन बाद में वेबसाइट टॉप में आने के बाद दिन में 10 से अधिक बार डाउन हो जाता था |

सबसे पहले Godaddy से Manage Hosting ख़रीदा था जिसमे Cpanel नहीं मिलता है लेकिन वेबसाइट बहुत फ़ास्ट था | दिक्कत तब हुई जब मेरा साईट में Error आ गया | Cpanel नहीं होने से मुझे Godaddy हेल्पलाइन पर निर्भर रहना पड़ा | अगर सी पैनल होता तो बैकअप लेने में असानी जो जाता | जिसके तुरंत बात Premium बैकअप के लिए 5000.00 रूपये देना पड़ा |

इसके बाद Godaddy से 45000.00 पर वर्ष के लिए  Vps Server 4GB RAM ख़रीदा | लेकिन इसमे भी वेबसाइट डाउन हो जाती  थी | मै ये नही कह रहा हूँ की Godaddy का Service ख़राब है | लेकिन अभी मुझे Digitalocean बहुत अच्छा लगा क्यूंकि यहाँ से कम पैसे में Cloud Server मिल जाता है |

DigitalOcean

Digitalocean से 2 Month के लिए Hosting फ्री में कैसे खरीदें ?

Digital Ocean से Free Hosting दो महीने के लिए निचे के लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते है | अगर आप इस लिंक से होस्टिंग खरीदते है तो दो महीने के लिए वेबसाइट Free में चला सकते है |

Digital Ocean Free Credit $100

इस पेज में Complete Registration To Get Started पर क्लिक करें |

digital ocean

नोट :-

याद रखें की यह जरुरी नहीं की $100, 2 माह के लिए ही मिले | कभी – कभी $30, 30 दिन के लिए या $10, 60 दिन के लिए भी मिल सकता है |  यह आपके ऊपर निर्भर है की इन Credit में से आप कितना $ यूज करना चाहते है |

मान लीजिये आपने पर माह $5 दो महीने के लिए यूज किये तो $100 में से $90 क्रेडिट के तारीख समाप्त होते है ख़त्म हो जायेगा |

इसके बाद क्रेडिट कार्ड या Paypal Account से रेनुअल कर सकते है |

इसके बाद Sign Up करना है | डिजिटल ओसियन में पंजीकरण करने के लिए Email Id या Google Account का यूज कर सकते है |

अब आपको ईमेल Verify करना है | Resend Invite पर क्लिक करके ईमेल Verify करें |

फ्री में वेबसाइट कैसे बनायें ?

इसके बाद Minimum $5 का Payment करें | इसके बाद आगे का Process करें | इस तरह से आप Digitalocean से Free में क्रेडिट कमाई करें | अकाउंट बनाने के बाद आपको भी रेफरल लिंक प्रदान किया जायेगा | उस Referral Links को सोशल साईट पर Share करें | इस लिंक से जो जितने लोग Cloud Server को खरीदारी करेंगे उसमे से आपको भी Profit मिलेगा | धन्यवाद |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top