यदि आप सरकारी कर्मचारी है तो ऑनलाइन माध्यम से Digilocker से ePran Card Download कर सकते है | प्राण कार्ड प्राप्त करने के लिए आपके पास Pran Number होना चाहिए, जिसके बाद डिजिटल ePran Card प्राप्त कर सकते है |
वहीं EPran Card Download करने के लिए डीजीलॉकर के मोबाइल ऐप या वेबसाइट का मदद ले सकते है | इस लेख में Digilocker Website से EPran Card डाउनलोड करने का प्रोसेस बताने वाला हूं |

Digilocker से EPran Card Download मात्र 2 मिनट में करें- Overviews
Article Name | How To Download EPran Card Download By Digilocker |
Department Name | National Pension System (NPS) |
Application Mode | Online Form |
Official Website | @digilocker.gov.in |
Home Page | WWW.WEBSITEHINDI.COM |
डीजीलॉकर से ई-प्राण कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
यदि आप ऑनलाइन डीजीलॉकर से प्राण कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले Digilocker के वेबसाइट पर App ओपन करे |
स्टेप 1
सबसे पहले पहले Digilocker के वेबसाइट पर जाएं, और मोबाइल नंबर / यूजरनाम / आधार नंबर से Sign In करें |
Digilocker Website | Click Here |
स्टेप 2
Digilocker में Login करने के बाद Search Documents वाले विकल्प पर क्लिक कर Protean सर्च करें |

स्टेप 3
यहां पर PFRDA (Protean) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |

स्टेप 4
अगले स्टेप में दो ऑप्शन दिखाई देगा, यहां पर ePran Card के ऑप्शन पर क्लिक करें |

स्टेप 5
इस पेज पर उन सभी डिटेल्स की जरुरत होगी, जो आपके प्राण कार्ड डाउनलोड करने में मदद करेगा |
- Permanent Retirement Account Number: यहां पर ePran Number दर्ज करें |
- ePran Number Type: यहां पर CRA सेलेक्ट करें |
- Nps Product Type: यहां पर NPS सेलेक्ट करें |
- Get Document: टर्म्स को एक्सेप्ट करने के बाद Get Document पर क्लिक करें |
कुछ टाइम प्रोसेसिंग होने के बाद आपके अकाउंट में epan डाउनलोड हो जायेगा |

निष्कर्ष: इस आर्टिकल में Digilocker के माध्यम से ePran Card Download करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | यदि आप दिए गए मेथड का इस्तेमाल करते है तो आपका प्राण कार्ड आपके अकाउंट में डाउनलोड हो जायेगा |
ये भी पढ़ें