मोबाइल के डायल पैड में खुद का फोटो कैसे लगाये !

Last updated on November 1st, 2022 at 12:00 pm

Dial Pad में Photo कैसे लगाये – How To Put Photo In Dialer Pad

डायल पैड में फोटो कैसे लगाएं ? : क्या आप के भी मन में इस तरह का सवाल है तो आप सही वेबसाइट पर है | इस पोस्ट में “Dailpad” में Photo लगाने का तरीका जानेंगे |

डिजिटल बाज़ार में Android Set आने के बाद अनेक प्रकार के ऑनलाइन वर्क हर हल में संभव है | एंड्राइड मोबाइल अपने यूजर के हिसाब से Features प्रदान करता है क्यूंकि एंड्राइड फोन User को Fully Optimize करने का Option देता है |

मोबाइल के Dial Pad में Photo कैसे लगाये ?

Dialpad में मन पसंद फोटो लगाने के लिए Play Store से My Photo Phone Dialer – Phone Contacts नाम का App इनस्टॉल करना होगा | यह 4.4 के Rating में उपलब्ध है |

dialer pad of android phone
dialer pad of android phone

एप इंस्टाल करने के बाद Open करना है | ओपन करते समय जहाँ भी हाईलाइट करेगा वहाँ पर क्लिक करें |

 

image lagaye in hindi
image hi lite

अगले स्क्रीन पर Require Permission को एक-एक करके Allow करना है |

Require Permission dailerpad
Require Permission dailerpad

परमिशन देते समय Default Call Phone सबसे मुख्य है | यहाँ पर दो आप्शन आएगा जिसमें से Call Phone को सेलेक्ट करके Set As Default पर क्लिक करना है |

 

Image Set करने के लिए होम स्क्रीन पर Dialer पर क्लिक करना है |

dialer paid
dialer paid

यहाँ से Background आप्शन पर क्लिक करके #Dial Pad का बैकग्राउंड Change कर सकते है |

click on background

इमेज सेलेक्ट करने के लिए Pic Image पर क्लिक करें . यहाँ से Phone Gallery और Google Drive का आप्शन दिखाई देगा | आप कहीं से भी फोटो का चुनाव कर सकते है |

फोटो सेलेक्ट करके के बाद अच्छे से Crop करें तथा Apply पर क्लिक करें |

Congratulation : इसके बाद आपके द्वारा #Dialpad में Background Foto सेट हो गया है | आप जब भी इस App को ओपन करेंगे तब आपके द्वारा Set किया गया फोटो Dialer Pad में दिखाई देगा |

set dial pad image
set dial pad image

इस पोस्ट में Dial Pad में फोटो लगाने का तरीका बताया गया है जिसको दुनियां भर में करोड़ो यूजर इस Apps को इस्तेमाल करते है | अगर आप पहले जैसा Dialer-Pad बनाना चाहते है तो My Photo Phone Dialer – Phone Contacts नाम के एप Uninstall कर दें |


इसे भी पढ़ें !

पेटीम सर्विस एजेंट बनकर 20000 रूपये से ज्यादा की कमाई

सभी बैंकों का बैलेंस जानने के लिए missed call नंबर की सूची !

घर पर रिकॉर्डिंग स्टूडियो कैसे बनाये ?

इन्टरनेट को छोड़कर स्मार्टफोन पर आने वाली सभी कॉल बंद करने का ट्रिक्स

स्लीपर चप्पल मेकिंग मशीन व्यापार शुरू कैसे करें ?

इग्नोऊ से Volunteering For A Better World – VBW पाठ्यक्रम तीन महीने में कम्प्लीट – पूरा विवरण देखें !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top