दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) के अंतर्गत दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Delhi Higher Judicial Service Preliminary Examination) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में 19 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 28 दिसम्बर 2019 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 21 जनवरी 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2019 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु सीमा |
अधिकतम आयु | 45 वर्ष |
आवेदन शुल्क
वर्ग | शुल्क |
अनारक्षित | 1000 रुपये | |
एसटी और एससी उम्मीदवारों के लिए | 200 रुपये | |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
स्नातक डिग्री
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
अनारक्षित | 15 |
अनुसूचित जाति | 03 |
अनुसूचित जनजाति | 01 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | पंजीकरण | लॉग इन |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद असानी से दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) लिए फॉर्म भर सकते है |
Bihar Police SSC के अंतर्गत Enforcement Sub Inspector पदों पर भर्ती 2020
विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) के अंतर्गत Graduate Apprentice भर्ती
SJVN Limited के अंतर्गत Apprenticeship Training हेतु बम्पर भर्ती 2020
अब Paynearby के रिटेलर भी कर करेंगे रेलवे टिकेट बुकिंग
Dakshin Gujarat Vij Company Limited के अंतर्गत Vidyut Sahayak पद हेतु भर्ती 2020