Deled 4th Semester Results आने के बाद शिक्षकों में ख़ुशी की लहर दौड़ रहीं है | उत्तीर्ण अभ्यर्थी बहुत खुश दिख रहें हैं | परेशानी तब झेलना पड़ सकता है जब रिजल्ट्स से संबंधित समस्या हो |
कुछ डी.एल.एड कैंडिडेट्स ने मुझसे कहा जो इस प्रकार है |
12 वीं में 50 % अंक नहीं होना |
XII में Improvement Successful नहीं होना |
D.El.Ed में फेल होना |
कॉपी पुनरावेक्षण कराने से संबंधित |
अन्य सवाल के जबाब जानने के लिए Nios के पास आवेदन कर सकते है |
एन.आई.ओ.एस डी.एल.एड का रिजल्ट इस तरह देखें !
Nios Deled 4th Semester Results में गड़बड़ी होने पर क्या करें ?
D.El.Ed Course या फाइनल Results से संबंधित परेशानी का हल जानने के लिए (समाधान) Query (Mail) सेंड करें |
निचे के ईमेल पर आवेदन करें |
फेल परीक्षार्थी क्या करें !
जैसा की हम जानते है बहुत कम अभ्यर्थी Deled में अनुतीर्ण हुए है | अगर आपके रिजल्ट्स में गड़बड़ी राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के द्वारा हुई है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है | क्यूंकि Nios सबका नतीजा अपडेट कर रहा है |
इसके बाद भी रिजल्ट्स में गड़बड़ी आये तो आप Results Query के लिए Mail सेंड करें |
सुचना यह भी मिल रही है की जो अभ्यर्थी फेल हुए है उनको एक बार और परीक्षा में बैठने का मौका देना चाहिए |
यानि की Deled 4Th Sem में जो अभ्यर्थी फेल हुए है वो 2019 में फिर से एग्जामिनेशन एग्जामिनेशन हॉल में बैठ सकते है |
एन.आई.ओ.एस से संबंधित Other कोर्स के बारे में जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ |