रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठ (DRDO) के तहत ट्रेड अपरेंटिस ट्रेनी हेतु भर्ती 2020

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research & Development Organization) के अंतर्गत ट्रेड अपरेंटिस ट्रेनी हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research & Development Organization) में www.drdo.gov.in के द्वारा 80 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

Defence Research & Development Organization

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website in Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्या

नहीं  

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

 

ऑनलाइन आवेदन प्रकाशन की तिथि

26 सितम्बर 2020

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

 

श्रेणी

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु

21 से 35 वर्ष

 

आवेदन शुल्क

 

वर्ग

शुल्क

आवेदन शुक  

200 रुपये |

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

आईटीआई (प्रासंगिक ट्रेड्स)

रिक्ति विवरण

 

पद का नाम

पदों की संख्या

Fitter

25

Electronics Mechanic

20

Electrician

15

Computer Operator & Programming Assistant (COPA)

10

Turner

10

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

आवेदन करें |

यहाँ क्लिक करें |

अधिसूचना

यहाँ क्लिक करें |

ऑफिसियल वेबसाइट

यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research & Development Organization) के लिए फॉर्म भर सकते है |


अगला पोस्ट 


रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research & Development Organization (DRDO) के अंतर्गत स्नातक / डिप्लोमा / आईटीआई अपरेंटिस प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research & Development Organization (DRDO) में 150 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

विज्ञापन संख्या :- ADE-GTRE/Aprntc/2019

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि26 अगस्त 2019
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि07 सितम्बर 2019
डीआरडीओ वेबसाइट में साक्षात्कार / लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का प्रकाशन17 सितम्बर 2019
आईटीआई अप्रेंटिसशिप के लिए लिखित परीक्षा / साक्षात्कार की संभावित तिथि24 सितम्बर 2019
लिखित परीक्षा / साक्षात्कार की संभावित तिथि – डिप्लोमा अपरेंटिसशिप के लिए25 सितम्बर 2019
लिखित परीक्षा / साक्षात्कार की संभावित तिथि – ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के लिए26 सितम्बर 2019
अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की घोषणा की संभावित तिथि – स्नातक / डिप्लोमा / आईटीआई अपरेंटिसशिप (ई-मेल / डीआरडीओ वेबसाइट द्वारा) और जीटीआरई नोटिस बोर्ड30 सितम्बर 2019

आयु सीमा

सभी उम्मीदवार की आयु 07 नवम्बर 2019 को 18 से 37 वर्ष होना चाहिए |

योग्यता

डिप्लोमा, डिग्री (इंजीनियरिंग)

रिक्ति विवरण

क्र. संख्या पद का नाम पदों की संख्या
1.स्नातक अपरेंटिस90
2.डिप्लोमा अपरेंटिस30
3.आईटीआई अपरेंटिस30

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

पंजीकरण यहाँ क्लिक करें |
सूचनाएं यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |
  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद असानी से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research & Development Organization (DRDO) लिए फॉर्म भर सकते है |

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) के अंतर्गत आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस 2019 पदों हेतु भर्ती

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission (Mpsc) के अंतर्गत पशुधन विकास अधिकारी के 435 पद रिक्त

Indian Space Research Organization (ISRO) के अंतर्गत तकनीवियन-बी/ नक्शानवीज -बी/ तकनीकी सहायक पदों पर भर्ती

मध्य प्रदेश श्याम शाह मेडिकल कॉलेज (Madhya Pradesh Shyam Shah Medical College) के अंतर्गत स्टाफ नर्स भती हेतु 135 भर्ती

इंडियन कोस्ट गार्ड के अंतर्गत Navik (सामान्य ड्यूटी) 2020 बैच हेतु भर्ती

महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में नौकरी करना चाहते है तो Technician III पदों हेतु आवेदन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top