दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस चेक इस तरह करें |

Last updated on June 30th, 2024 at 10:06 am

क्या आप जानते है Dakhil Kharij Status चेक कैसे करें? (How To Check Dakhil Kharij Status?) अगर आप दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस देखना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़िए |

जैसा की आप जानते है किसी भी भूमि (जमीन) को खरीदने के बाद दाखिल खारिज करवाना कितना इम्पोर्टेन्ट होता है | ऐसे में जमीन लेने के बाद अपने नाम से दाखिल खारिज नहीं करवाते है तो आपको बाद में परेशानी भी हो सकती है |

dakhil-kharij-status-check-kaise-kare
Dakhil Kharij

बहुत सारे लोग दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन भर देते है लेकिन उनको सही जानकारी नहीं होने की वजह से कर्मचारी के पास Pending पड़ा रहता है | ऐसे में आपको बता दू आवेदन करने के तुरंत हप्ते दिन के बाद कर्मचारी से मिलकर वेरीफाई करवा लेना चाहिए | कभी – कभी तो यही फॉर्म 6 महीने से वर्षों तक Pending पड़ा रहता है | आइये जानते है  Dakhil Kharij Status चेक कैसे करें?

दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस चेक करने के लिए क्या करें?

दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास Case नंबर या डीड नंबर होना चाहिए जिसके बाद दाखिल खारिज की स्थिति चेक कर सकते है | यहाँ पर हम Case No. का इस्तेमाल करने वाले है | (इसे भी पढ़िए: बिहार भू-लगान हर साल ऑनलाइन भुगतान कैसे करें)

How To Check Dakhil Kharij Status?

अगर आप बिहार के है तो ऑनलाइन दाखिल खारिज का स्थिति जांच कर सकते है तथा यह भी समझ लीजिए की अन्य राज्य का भी एक ही जैसा Process है |

स्टेप 1

सबसे पहले Google में Bihar Bhumi सर्च कीजिए | अब आपके सामने एक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in खुलेगा | यहाँ पर सबसे पहले वाला लिंक पर क्लिक करें या डायरेक्ट Visit कर सकते है |

स्टेप 2

वेबसाइट पर जाने के बाद दाखिल खारिज की जानकारी बिहार के साईट पर दिया हुआ है | Dakhil Kharij Status देखने के लिए “दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखें” के आप्शन पर क्लिक करें |

check-dakhil-kharij

स्टेप 3

एप्लीकेशन के Status चेक करने के लिए कुछ डिटेल्स भरना होगा | ]

Application Status Of Mutation

  1. जिला का चुनाव करें |
  2. आंचल सेलेक्ट कीजिए |
  3. वित्तीय वर्ष सेलेक्ट कीजिए |
  4. केस नंबर से खोजें |
  5. Search के आप्शन पर क्लिक कीजिए |
dakhil-kharij-sthiti

इसके बाद आपके स्क्रीन पर आवेदन का स्थिति दिखाई देगा | हमारे Case में आवेदन कर्मचारी के पास Pending है | इसे आगे बढ़ाने के लिए ब्लॉक कर्मचारी से मिलना होगा | जहाँ तक हमे पता है आवेदन को आगे बढ़ाने के लिए 1,2 या 5 हजार रुपये घुस के रूप में भुगतान करना पड़ता है तभी आवेदन को आगे बढ़ाया जायेगा | (यह कड़वा है पर 100% सत्य है )

youtube विडियो देखें : दाखिल खारिज की स्थिति

निष्कर्ष (Conclusion)

“Websitehindi.Com” के पोस्ट में Dakhil Kharij Status चेक कैसे करें? (How To Check Dakhil Kharij Status?) के बारे में डिटेल्स शेयर किया है | आर्टिकल में यह भी बताया गया है की दाखिल खारिज स्टेटस जानने के लिए किन -किन चीजों की आवश्यकता होती है |

1 thought on “दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस चेक इस तरह करें |”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top