WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

डेयरी फार्मिंग (दूध उत्पादन) से लाखों रुपये कैसे कमाए

Dairy Farming क्या है ? डेयरी फार्मिंग (दूध उत्पादन) से लाखों रुपये कैसे कमाए
अगर आप व्यापर करना चाहते है तो डेयरी उद्योग आपके लिए बहुत बढ़िया  है | ईमानदारी से मेहनत करने पर इस उद्योग में बहुत आगे जा सकते है | आप यह लेख पढ़ रहें है इसका मतलब आप इस व्यापर को करना चाहते है |
Dairy Farming पशुपालन (दूध उत्पादन ) से जुड़ा उद्योग है | जो मवेशियों को प्रजनन , देख – रेख , दूध खरीदना और डेयरी उत्पादों को प्रोसेसिंग संबंधित कार्य होती है |
डेयरी उद्योग में अनेक प्रकार के उत्पाद है | जैसे – दूध , दही , माखन , पनीर , खोया  और दूध के पाउडर आदि का उत्पादन किया जाता है |
आजकल लोग इंजीनियरिंग , मार्केटिंग मनेजमेंट और नौकरी छोड़कर इस उद्योग में कदम रखें है |

डेहरी फार्मिंग व्यवसाय शुरू करने से पहले क्या करें ?

दोस्तों कोई भी work करने से पहले पेशेवर , विशेषज्ञों और अकाउंटेंट की सलाह लेना चाहिए | पशुओं से संबंधित पशु प्रजाति , आवश्यक पूंजी , चारे और पानी के व्यवस्था , अनुकूल वातावरण , अच्छे कर्मचारी तथा अनेक उपायों पर ध्यान देना चाहिए |

सरकारी योजना से मदद 

राज्य सरकार ने गाँव और शहर में दूध उत्पादन पर ध्यान दे रही है | दूध का उत्पादन कम होने से हमारे देश में बहुत बड़ा प्रभाव हो सकता है | गरीबी रेखा से निचे के लोगो को दुधारू योजना के तहत दूध उत्पादन करने वाले को 50 % अनुदान और 50 % लोन पर दो दुधारू मवेशी दिए जाते है |
सबसे बड़ी बात यह है की जानवरों को तीन वर्ष का बिमा भी कराये जाते है | जो एक गाय के खरीद पर 70000 रुपये और गोशाला के लिए 15000 रुपये दिए जाते है |

दूध उत्पादन के लिए Loan लेने का तरीका | 

दूध उत्पादन करने के लिए मवेशियों की जरुरत होती है | छोटें किसानो को लोन दिए जाते है | लोन लेने के लिए किसान अपने गाँव के नजदीक वाणिज्यक बैंक , क्षेत्रीय बैंक , co-opretive बैंक में मवेशी को खरीदने के लिए आवेदन करें |
अब आप जाँ गए होंगे की Dairy Farming क्या है | इससे संबंधित जानकारी के लिए कमेंट करें | धन्यवाद |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top