Last updated on December 1st, 2022 at 12:00 pm
Cyber Crime की रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे करें ? आज के हर युवा के पास मोबाइल और इन्टरनेट होतें है जिससे उन्हें पता होगा Cyber Crime क्या है ? अगर आपको साइबर क्राइम का रिपोर्ट (Cyber Crime Essay) करना है तो पूरी लेख अवश्य पढ़ें |
जैसे – जैसे ऑनलाइन इन्टरनेट और Social Media में बढ़ोतरी हो रही है उसी प्रकार साइबर क्राइम बढ़ते जा रहा है | देखा जाये तो इन्टरनेट पर कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं है अगर उन्हें सोशल साईट के बारे में जानकारियां न हो |
Cyber Crime ऑनलाइन बहुत बड़ी अपराध है जिसके लिए जेल भी हो सकती है इसीलिए इन्टरनेट चलाते समय हर चीज में सावधान रहना चाहिए | अक्सर लोग Facebook, Whatsapp, Instagram, Youtube जैसे अन्य प्लेटफार्म पर धमकी, ठगी का शिकार होते रहते है लेकिन हम यहाँ पर किसी साइबर अपराधी के खिलाफ ऑनलाइन Report दर्ज करने का तरीका बता रहा हूँ |
साइबर क्राइम की रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे करें ? How To Report Cyber Crime Online
जब इन्टरनेट पर रिपोर्ट दर्ज करने की पहल नही था तब ऑफलाइन रिपोर्ट करना पड़ता था जिसके लिए लोगो को police station जाना पड़ता था आज भी लोग रिपोर्ट लिखवाने के लिए पुलिस के पास जाने से डरते है | परन्तु अब ऐसा नहीं है आप घर बैठे मोबाइल (Phone) से ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते है |
ऑनलाइन क्राइम रिपोर्ट करने के लिए गवर्मेंट द्वारा www.cybercrime.gov.in पोर्टल बनाया गया है जिसके माध्यम से Smartphone से Crime Report दर्ज करा सकते है |
Filing A Complaint On National Cyber Crime Reporting Portal
स्टेप 1
किसी भी तरह का Crime रिपोर्ट करने के लिए www.cybercrime.gov.in पर जाये और File A Complaint पर क्लिक करें |
स्टेप 2
इस पेज पर रिपोर्ट दर्ज करने से संबंधित प्राइवेसी पालिसी दिया गया है | अगर आप इसे पढ़ चुके है तो I Accept पर क्लिक करें |
इस पेज पर दिए गए Privacy Policy को हिंदी में अनुवाद किया गया है | |
इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने से पहले, हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आप नियम और शर्तों के बारे में नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें | क्या आपको अपनी शिकायत दर्ज करने से पहले प्रश्न पूछना चाहिए, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों को देखें
इस फ़ॉर्म पर मैंने जो जानकारी प्रदान की है, वह मेरे सर्वोत्तम ज्ञान के लिए सही है। मैं स्वीकार करता हूं कि गलत जानकारी प्रदान करना मुझे भारतीय कानूनों के तहत दंडात्मक कार्यों के लिए उत्तरदायी बना सकता है।
मैं समझता हूं कि इस पोर्टल पर दर्ज की गई शिकायतों पर कार्रवाई भारतीय कानून के अनुसार संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाएगी।
इस साइट पर आपके द्वारा सबमिट की गई शिकायत की जानकारी सुरक्षित सॉकेट लेयर (एसएसएल) एन्क्रिप्शन के माध्यम से एन्क्रिप्ट की जाती है। अधिक जानकारी के लिए कृपया गोपनीयता नीति देखें।
हम आपके सहयोग के लिए आपको धन्यवाद देते हैं | |
स्टेप 3
आपके द्वारा किये गए अपराध (Types Of #Cyber Crime) के अनुसार आप्शन सेलेक्ट करना होगा | अपराध का रिपोर्ट करने के लिए Report And Track पर क्लिक करें |
स्टेप 4
इस पेज पर राज्य सेलेक्ट करना है जहाँ पर आप रहते है या जिस जगह से अपराध हुआ है . फिर Login Id दर्ज कर Otp से मोबाइल नंबर वेरीफाई कीजिये | अगले बॉक्स में Captcha दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 5
अगले स्क्रीन पर Incident Details, Suspect Details और Complainant Details भरना होगा | याद रहे सभी विवरण सही – सही भरे वरना कुछ भी गलत होने पर जबाबदेही आपकी होगी | सभी विवरण भरने के बाद Preview देखने पर सभी डिटेल्स दिखाई देगा |
I Agree पर क्लिक कर Term & Condition Accept करें और Confirm & Submit पर क्लिक करें |
इसके बाद साइबर क्राइम का रिफरेन्स नंबर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजा जाता है जिससे Online Status जान सकते है |
इस पोस्ट में Cyber Crime की रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे करें ? के बारे में जानकारी Share किया गया है | अगर आपको Online Social Media वेबसाइट से या किसी भी प्रकार के धमकी , ठगी हुआ है तो Government द्वारा जारी किये गए ऑफिसियल वेबसाइट पर रिपोर्ट दर्द करें |
इसे भी पढ़ें |
मोबाइल में बिना इन्टरनेट के लाइव टीवी कैसे देखें ?
लेखक कैसे बने ? career के लिए किस प्रकार उपयोगी है |
मईया आया तेरे दरबार में, अभिषेक कुमार के भक्ति लिरिक्स गीत 2020