WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Cubase 5 के Vst Plugins डाउनलोड व Cubase-5 में Add करने का तरीका

Cubase 5 voice recording तथा audio Editing का बहुत बढियाँ सॉफ्टवेर है | इस software से हम song के लिए ट्रैक रिकॉर्ड कर सकते है | जैसा की हम जानते है भोजपुरी , हिंदी इत्यादि फिल्मो में Cubase-5 का यूज किया गया है | इस पोस्ट में Vst Plugins को third पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड तथा add करने का तरीका बताऊंगा |

आज के समय में ज्यादा लोग फ्री में क्रैक वर्शन यूज करना पसंद करते है और यह आसानी से मिल भी जाता है | अगर आपके पास भी फुल वर्शन नही है तो आप क्युबेस 5 के Vst Plugins डाउनलोड व Cubase-5 में Add करना step by step पढ़िए |

Cubase 5 के Vst Plugins डाउनलोड व क्युबेस में Add करने का तरीका

Vst Plugins डाउनलोड करने के लिए www.vst4you.com वेबसाइट पर जाये |

यहाँ पर VST Plugin Category दिखाई देगा |

  • जरुरत के हिसाब से प्लगइन लिस्ट में से किसी एक पर क्लिक करें |
  • Read more / Download आप्शन पर क्लिक करें |

vst plugins download website hindi

 

इस पेज को निचे की तरफ स्क्रॉल कीजिये |

Download पर क्लिक करें |

cubase-5 website hindi

 

यहाँ पर ओरिजिनल लिंक मिल जायेगा |

  • Your link is available to download के सामने start to Download पर क्लिक करें |
  • आपके pc में zip फाइल में प्लगइन डाउनलोड होगा |

Congratulations : आपके लैपटॉप/कंप्यूटर में plugins डाउनलोड हो चूका है इस तरह से बारी-बारी अन्य VST Plugins डाउनलोड कर सकते है |

vst-plugin

 

Vst Plugins को Cubase-5 में Add करने कैसे करें ?

सबसे पहले प्लगइन के zip फाइल को Extract करें | (इसे आप WinRAR software से एक्सट्रेक्ट कर सकते है)

फाइल एक्सट्रेक्ट करने के बाद प्लगइन कॉपी करें |

निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सभी फाइल open करें |

This Pc > Local Disk (C:) > Programe Files (x86) > Steinberg > Cubase 5 > VSTPlugins

VSTPlugins फाइल में प्लगइन Past करें |

VstPlugins website hindi

 

अब आप क्युबेस सॉफ्टवेर खोलकर देखेंगे तो प्लगइन add हो चूका है |

इस तरह से Cubase 5 में VST Plugins डालकर फुल वर्क कर सकते है | इससे संबंधित अन्य जानकारी हेतु कमेंट करें |

#websitehindi #websiteinhindi #hindiwebsite

यह भी पढ़ें |

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले ?

राशन कार्ड धारक को 1000 रूपये DBT माध्यम से [आवेदन करने का तरीका]

सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आवेदन में सुधार/बदलाव करने का तरीका

वाहन से मोबाइल नंबर लिंक करें मात्र 5 मिनट में !

Covid-19 epass ऑनलाइन कैसे बनवाए e pass प्राप्त करने का तरीका

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top