ctet exam की तैयारी कैसे करें | फुल गाइड

Last updated on February 10th, 2021 at 06:44 pm

ctet preparation kaise kare : सी.टी.ई.टी की तैयारी कैसे करें ? इन सभी सवालो के बारे में जानकारी जानने के लिए वेबसाइट हिंदी के लेख पढ़ें |

सी.टेट मुख्य परीक्षाओं में से एक है | बहुते लोग ctet preparation को google में सर्च करते रहते है ताकि उन्हें उपयोगी जानकारी मिल जाये | ये सभी लोग जानते है की सिटेट की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार शिक्षक बन जाते है |

शिक्षक शब्द जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है | अगर दुनिया में अध्यापक न रहे तो जीवन पशु समान है | इसीलिए शिक्षक को हमेशा गुरु का दर्जा देना चाहिए | जैसा की हम जानते है शिक्षक समाज के मुख्य हिस्सा है | अध्यापक हमे याद रक्ल्हे या न रखे विद्यार्थियों को हमेशा याद रखना चाहिए | अगर हम किसी विभाग में नौकरी करते है तो वह गुरुजनों का ही देन है |

ctet preparation क्या है ?

सी.टेट को हिंदी मे केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) के नाम से जानते है | preparation की बात करे तो इसे “तैयारी करना” कह सकते है | अगर आप इसे किसी दुसरे जगह उपयोग करते हो तो मतलब कुछ और हो जायेगा |

शिक्षा अधिनियम (RTE) के तहत विद्यालय में विभिन्न रिक्तियों को भरने के लिए हर साल केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है | इस परीक्षा को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central Board of secondary Education) के द्वारा आयोजीत की जाती है |

सी.टी.ई.टी शिक्षक से फायदा

  • विद्यालय में हर प्रकार के मनको में सुधार  होता है |  
  • विद्यालय में अध्यापक का कमी दूर हो जाता है |
  • गुणवता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केन्द्रीय शिक्षक अति आवश्यक है |
  • स्कूलों में 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार

शिक्षक पात्रता परीक्षा का दो भाग

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का दो भाग होते है |

  • प्राथमिक शिक्षक (1 से 5 कक्षाएं)
  • उच्च प्राथमिक शिक्षक (6 से 8 कक्षाएं)

ctet preparation सी.टी.ई.टी की तैयारी कैसे करे ?

सी.टी.ई.टी के लिए तैयारी करने के लिए बाजार में बहुते किताब उपलब्ध है | ऑनलाइन किताबे खरीदारी करने के लिए भी आप्शन मिल जाता है | प्रचलित शोपिंग साईट amazon से खरीदारी कर सकते है |

अमेज़न पर मिलनेवाला किताबें

  • Child Development And Pedagogy बाल विकाश और शिक्षाशास्त्र
  • Social science and pedagogy सामाजिक विज्ञान और शिक्षाशास्त्र
  • Social science Exam Goalpost Comprehensive guide सामाजिक विज्ञान परीक्षा गोलपोस्ट गाइड
  • Hindi all Post हिंदी आल पोस्ट
  • Practice Test papers & Previous Papers प्रैक्टिस टेस्ट पेपर्स और पिछले पेपर्स

Ctet Form के बारे में जानने के लिए जॉब साईट वेबसाइट Website पर देख सकते है |

अतिथ्य संबंधित डिप्लोमा पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी |

2 thoughts on “ctet exam की तैयारी कैसे करें | फुल गाइड”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top