Last updated on August 9th, 2020 at 12:38 am
Crowd1 Kya Hai | Crowd 1 क्या है ?
अगर आप Crowd 1 का नाम पहली बार सुन रहें है तो आपको वेबसाइट हिंदी के इस लेख को पढना जरुर चाहिए . जैसा की हम जानते है Crowds कंपनी कुछ ही दिन पहले भारत में आया और यहाँ के व्यक्ति इसके प्लान को देखकर प्रभावित हुए |
क्राउड 1 क्या है ? , यह कैसे काम करता है सभी जानकारी जानना आवश्यक है क्यूंकि यह कुछ ही दिनों में अमीर बनाने की सपना दिखता है | क्राउड वन crowd1.com का कहना है हमसे जुड़ने के बाद आप जिस चीज पर हाथ रखोगे उसे आप जीवन में खरीद सकते हो | आइये “What Is Crowd1” को विस्तार से समझते है |
Crowd1 क्या हैं ?
इस कंपनी Multi-Level Marketing (MLM) COMPANY है जो अपने ग्राहक को शेयर (बेचती) प्रदान करता हैं . जिसे आप €99 यूरो (लगभग 8500 रुपये) में पहला प्लान खरीदते हो |
ये कंपनी Spain की हैं | कंपनी के द्वारा सभी देन-देन स्पेन के मुद्रा Euro में होता हैं | भारत में 2018 साल में स्थापित होने के बाद कंपनी अपनी कामयाबी की ओर तेजी से बढ़ रही हैं | जैसा की हम जानते है किसी भी कंपनी में शामिल होने से पहले उस कंपनी के बैकग्राउंड के बारे में तलाश करना आवश्यक समझा जाता हैं |
क्राउड 1 का सच
क्राउड वन कंपनी के अनुसार 2018 में स्थापित किया गया था | लेकिन Whois वेबसाइट से चेक करने पर पहले का भी विवरण खुल कर सामने आया |
क्राउड 1 का पूरा नाम Crowd1 Network Europe Ltd है जिसको पहली पर 14 नवम्बर 2007 को क्रिएट किया गया . जिसे आप 13 वर्ष पहले बना था |
Crowd1 की कमाई कैसे होती है ?
क्राउड1 क्या हैं ? (Crowd1 Kya Hai Hindi) जानने के बाद कंपनी के होनेवाले कमाई के बारे में जानना आवश्यक हैं |
यह कंपनी Affilgo, Miggster जैसे Gaming वेबसाइट से जुडी हुई हैं |
आजकल के समय में करोड़ो लोग हर दिन मोबाइल / लैपटॉप पर ऑनलाइन Game खेलते रहते है उसी तरह Affilgo एक गेमिंग वेबसाइट है जिसमें Crowd 1 पैसा को Invest करता है जिससे उसे कमाई होती हैं |
Crowd_1 ग्राहकों के बिच काम कैसे करता है ?
जब क्राउड 1 अपना शेयर ग्राहक में बेचता है तो चार प्रकार के प्लान में से किसी एक प्लान को लेकर शुरुआत करना होता है . जो निम्नलिखित है |
नोट : यह कंपनी Euro मुद्रा स्वीकार करती है . जो घट या बढ़ सकता है तत्काल जानने के लिए Google में Search करें |
White
यह कंपनी का पहला प्लान है . इस प्लान को खरीदने के लिए €99 Invest करना होगा |
Black
दूसरा लेवल ब्लैक है जिसको ज्वाइन करने के लिए €299 यूरो भुगतान करना पड़ता हैं |
Gold
तीसरा में गोल्ड प्लान है जिसकी कीमत €799 Euro देखर खरीदना पड़ता है |
Titanium
चौथा प्लान टाइटेनियम को खरीदने के लिए €2499 यूरो भुगतान करना पड़ता है |
किसी भी कंपनी से जुड़ने का मकसद कमाई करना ही होता है | यहाँ पर हम उदाहरण के लिए €99 प्लान से करते है | अगर आप इस प्लान को खरीदते है तो निम्नलिखित प्रकार से इनकम होता है |
- आपके ज्वाइन करने के पहली तारीख से 14 दिन के अंदर 4 व्यक्ति को Direct Refer कर देते है तो आपका मूल रकम लौटा दिया जाता है . सभी प्लान के अनुसार यह रकम €125 से €3000 तक होती है जो इस प्रकार है |
Streamline बोनस
White लेवल पर €99 से ज्वाइन करने के बाद 14 दिन के अंदर चार व्यक्ति को प्लान खरीदवाने पर मूल रकम €125 मिल जाता है |
Black लेवल पर €299 से ज्वाइन करने के बाद 14 दिन के अंदर चार व्यक्ति को प्लान खरीदवाने पर मूल रकम €375 मिल जाता है |
Gold लेवल पर €799 से ज्वाइन करने के बाद 14 दिन के अंदर चार व्यक्ति को प्लान खरीदवाने पर मूल रकम €1000 मिल जाता है |
Titanium लेवल पर €2499 से ज्वाइन करने के बाद 14 दिन के अंदर चार व्यक्ति को प्लान खरीदवाने पर मूल रकम €3000 मिल जाता है |
बाइनरी बोनस
बाइनरी बोनस लाइफ टाइम लेने के लिए आपके बाएं और दायें एक – एक व्यक्ति को ज्वाइन होना आवश्यक है |
कुल व्यक्ति | इनकम यूरो में |
1:1 रेषो में व्यक्ति होने पर | €18 |
2:1 रेषो में व्यक्ति होने पर | €27 |
3:1 रेषो में व्यक्ति होने पर | €36 |
मैचिंग बोनस
आपके अंदर जितने भी व्यक्ति बाइनरी इनकम लेंगे उनके बाइनरी का 10% से 50% मिलता है | यह इनकम आपके लेवल से पांच लेवल तक मिलता है |
यह इनकम इस प्रकार होता है |
- पहले लेवल पर चार व्यक्ति होतें है तो 10% मिलता है |
- दुसरे लेवल पर आठ व्यक्ति होते है तो 20% मिलता है |
- तीसरे लेवल पर 16 व्यक्ति होते है तो 40% मिलता है |
- चौथा लेवल पर 20 व्यक्ति होतें है तो 50% मिलता है |
पूरा वर्ल्ड से इनकम
व्यक्ति के ज्वाइन करने की तिथि से जितने भी लोग ज्वाइन करते है वो सभी आपके लेग में ही आते है इस इनकम में से कुछ प्रतिशत ग्राहक में शेयर मिलता है |
समय- समय पर Cruise Trip भी मिलता है . जो एक बिजनेस करने वाले व्यक्ति को आवश्यक हैं |
निष्कर्ष
इस पोस्ट में क्राउड 1 क्या है ? (Crowd1 Kya Hai In Hindi) के बारे में बताया गया है | इसमें बताये गए इनकम कंपनी के ही माध्यम से है .आनेवाला समय में कंपनी का फ्यूचर कैसा रहेगा इसका पता आपको स्वयं करना है | किसी भी कंपनी से जुड़ने से पहले जांच-परख कर ही ज्वाइन करें . क्यूंकि यह आपका निर्णय हैं |
#क्राउड
#crowd1
इसे भी पढ़ें |
DXN क्या है | जानिए इससे लाखो रुपये कैसे कमाए हिंदी में
Vestige products की खरीदारी घर बैठे ऑनलाइन कैसे करें |
Amway क्या है ? अमवे के बारे में जानकारी
KAISE INVEST KARNA HOTA HAI IC SE DOLLER KO
Pura information lene ke liye my wattsapp and contact number 7389581690
how are you
Any business