क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट (Credit Card To Bank Transfer) में पैसे कैसे भेजे?

Last updated on November 19th, 2024 at 02:44 pm

Credit Card To Bank Transfer Without Charges: क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने के बारे में सोंच रहें है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए |

इस लेख में किसी भी बैंक में क्रेडिट कार्ड से पैसे बिना एक्स्ट्रा शुल्क के ऑनलाइन भेज सकते है | अगर आप बिना चार्ज के Credit Card To Bank Transfer करने वाले है तो इस आर्टिकल को पढ़िए |

जैसा की आपको पता है पैसे की जरुरत हर किसी को कभी न कभी पड़ती ही है | ऐसे में आपके पास पैसे नहीं है तो बिना परेशानी के ऑनलाइन पैसे बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है |

Credit-Card-To-Bank-Transfer-Without-Charges
Credit Card To Bank Transfer Without Charges

Credit Card To Bank Transfer Without Charges

Article NameCredit Card To Bank Transfer Without Charges
Type Of ArticleCredit Card Money To Bank Transfer
Official AppAmazon Pay

ये भी पढ़ें: Bank Job Kaise Kare: बैंकिंग क्षेत्र में करियर कैसे बनाये?

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे भेजे?

किसी भी बैंक अकाउंट में क्रेडिट कार्ड से पैसे भेजने के लिए सबसे Amazon App ओपन करें |

याद रखें आपके Amazon Acount की Full Kyc कम्पलीट होना चाहिए, क्यूंकि Credit Card से यह पैसा सीधे आपके Amazon Wallet में रिसीव होंगे |

वहीँ Amazon Wallet से सीधे आप किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है | अगर आपको पैसे भेजने में किसी भी प्रकार के समस्या हो रही है तो यूट्यूब विडियो देखें |

सबसे पहले Amazon App ओपन करें |

अमेज़न एप  ओपन करने के बाद Amazon Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें |

अगले स्टेप में Amazon Pay Balance पर क्लिक करें |

Amazon एप में Wallet में पैसे ऐड करने के लिए Enter Amount में पैसे ऐड करें और Activate To Add Money पर क्लिक करें |

अगले स्टेप में माउंट दर्ज करने के बाद Proceed करने के लिए कहा जायेगा | वहीं कार्ड नंबर दर्ज करने के लिए कार्ड वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए |

Credit-Card-To-Bank-Transfer
Credit Card To Bank Transfer

अब आपको क्रेडिट कार्ड का नंबर दर्ज कर Proceed करते ही Otp वेरीफाई करें | ऐसा करने से आपके Amazon Wallet में पैसे ऐड हो जायेंगे |

वहीं Wallet से बैंक में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए Qr Code या Upi Id से बैंक में सीधे पैसे ट्रान्सफर कर सकते है | इसके अलावा बैंक अकाउंट नंबर से पैसे ट्रान्सफर करने का भी ऑप्शन मौजूद है |

नोट: अगर आप पैसे ट्रान्सफर कर रहें है तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देने होंगे | वहीं आपको कैशबैक मिलता है तो आपके द्वारा दिए गए चार्ज शून्य हो जाता है | यहां पर पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाला हूँ |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top