How to Get Credit Card Without Salary Slip Fast: आज के समय में क्रेडिट कार्ड लेने के लिए हर कोई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहता है, ऐसे में आपको आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए | लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, इस लेख में यह बताने वाला हूँ की बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड ले सकते है |
यदि आप बैंक में डायरेक्ट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते है तो आपको योग्यता के बारे में बताना होगा | आपके पास वे सभी योग्यता होना चाहिए जो एक बैंक को चाहिए होता है |
बैंक या किसी कंपनी के माध्यम से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए नौकरी, बिजनेस के साथ सिविल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए, तभी आपका क्रेडिट कार्ड Approved हो सकता है |

Table of Contents
Income Proof नहीं है? फिर भी Credit Card कैसे मिलेगा
यदि आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है तो आपको किसी बैंक में Fd करा लेना चाहिए | यदि आप पैसों का डिपाजिट बैंक में करते है तो उसी डिपाजिट मनी के अनुसार 90% क्रेडिट लिमिट मिलता है |
कहने का मतलब यह है की बैंक में 20,000/- या 25,000/- का पैसे Fd कराने के बाद आसानी से क्रेडिट कार्ड Approved करा सकते है |
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
यदि आप क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोंच रहें है तो आपको इनमें से जरुरी डाक्यूमेंट्स रखना अनिवार्य है |
- आधार कार्ड
- बैंक का पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्टसाइज़ फोटो
- फिक्स्ड डिपाजिट करने के लिए पैसे
ये भी पढ़ें – Sbi Credit Card Due Date चेक कैसे करें?
पैसे डिपाजिट करने के बाद क्रेडिट कार्ड लेने के फायदे?
यदि आप बैंक में पैसे डिपाजिट करते है तो आपको उस पैसे के अनुसार आपको 90% का क्रेडिट लिमिट मिल जाता है |
इसमें आपको किसी भी सिविल स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है |
यदि आप क्रेडिट कार्ड लेते है तो आपको किसी भी टाइप के अनुअल चार्ज नहीं देना होगा और न ही कोई हिडेन चार्ज है |
इस टाइप के क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं |
निष्कर्ष – Zero Income Docs Credit Card: 100% Easy Approval Trick!
वेबसाइट हिंदी के इस आर्टिकल में Credit Card बिना Income Proof कैसे मिलेगा? के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | यदि आप क्रेडिट कार्ड बिना सिविल स्कोर के लेना चाहते है तो आपको बैंक में Fd करा लेना चाहिए |




