-4.2 C
New York
बुधवार, जनवरी 7, 2026
होमHealthCoronavirus क्या है ? Corona Virus के लक्षण और सुरक्षित रहने का...

Coronavirus क्या है ? Corona Virus के लक्षण और सुरक्षित रहने का तरीका

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Coronavirus क्या है ? :- जैसा की हम जानते है चीन में आतंक के साथ – साथ 170 से अधिक देशो में Corona Virus का प्रभाव देखने को मिला है यह महामारी लोगो को संक्रमित तो किया ही है और बहुत तेजी से मौत भी हो रही है | अभी के न्यूज़ अपडेट के अनुसार 415 व्यक्ति कोरोना वायरस से अपने देश भारत में संक्रमित है |

हम सभी भारतीय को Coronavirus से बचने के लिए लक्षणों को जानना बहुत जरुरी है | अगर हम सब सावधान नहीं रहेंगे तो कोरोना के कहर से कोई नहीं बचा सकता है | Corona-Virus से पूर्ण मेडिसिन तैयार होने तक सरकार को कहे अनुसार नियम को पालन करें और कुछ दिन तक घर में ही रहें |

Corona Virus क्या है ?

चीन से पैदा होने वाला संक्रमण डब्लू.एच.ओ के मुताबिक बुखार, खांसी, हाफी, सांस लेने में तकलीफ होता है यही Coronavirus है |  यह ऐसे परिवार से है जिसको यह पकड़ ले उसे बचना बहुत मुस्किल है |

Corona-Virus के लक्षण

यह Virus एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में फैलने वाला वायरस है | डाक्टरों का कहना है की यह महामारी फ्लू से काफी मिलता जुलता है जो निम्नलिखित हैं |

  • अगर खांसी, सर्दी, बुखार हुआ है तो इसका मतलब ये नहीं है की कोरोना ही हुआ है लेकिन इससे अनजान भी नही होना चाहिए | सही समय पर इलाज कराना ही ठीक हैं |
  • अगर व्यक्ति इस महामारी से संक्रमण है तो उसे स्वास लेने में परेशानी, खांसी, बुखार, थकान, बदन में दर्द भी हो सकता है |

 

कोरोना वायरस से बचाव के उपाय

 

स्वास्थ्य विभाग से निर्देश दिया गया है की कभी भी खाना खाने से पहले साबुन या हैण्ड वाश से हाथ को कम से कम 20 सेकंड साफ करें |

खांसते / छींकते समय रुमाल या टिश्यू पेपर का इस्तिमाल करें इससे संक्रमण से बचाव किया जा सकता है |

घर और कपडे को साफ रखें | वैसे लोगो से कुछ दुरी पर रहे जिनको फ्लू का लक्षण दिखाई दे | घर पर रहने की कोशिश करें |

इस समय मांस , मछली, अंडे इत्यादि खाने से बचे |

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन सभी उपाय बताएं है इससे सावधान रहने वाले व्यक्ति Coronavirus से बच सकते है |

 

संबंधित पोस्ट 

Modicare क्या है ? इससे लाखो रुपये कमाई करने का मौका |

vestige क्या है ? इससे लाखो रुपये कैसे कमाए

Railway Irctc Agent कैसे बनें ?

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post