Last updated on January 16th, 2024 at 06:14 pm
Community Health Officer पदों पर National Health Mission (Up) के तहत आवेदन करने के लिए वेबसाइट हिंदी.कॉम के इस आर्टिकल को पढ़िए और जानिए “कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर” ऑनलाइन फॉर्म भरने का फुल प्रोसेस क्या है.
जैसा की आप जानते है उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़ा प्रदेश होने की वजह से छात्रों को नौकरी के लिए बहुत ज्यादा उम्मीद रहता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किए गए Community Health Officer अधिसूचना को पढ़कर योग्यता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है.
Community Health Officer Apply Online Form 2022
अधिकारिक वेबसाइट का यूआरएल इस पोस्ट में मौजूद है. Apply ऑनलाइन के सामने बटन पर क्लिक कर फॉर्म भरना होगा | इस पोस्ट में Youtube विडियो भी लगाया गया है जिसको देखकर आसानी से फॉर्म भर सकते है.
Important Dates For Upnhm – महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन फॉर्म भरने की शुरुआत तिथि 20 जुलाई 2022 और ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 09 अगस्त 2022 है.
इसे भी पढ़िए
- Future Generali Policy Surrender: फ्यूचर जेनराली पालिसी सरेंडर (बंद) कैसे करें?
- Trolley For Inverter And Battery : बैटरी और इन्वर्टर (UPS) के लिए बढियां ट्राली
- Video Compressor से विडियो का साइज़ छोटा कैसे करें?
- One Card App से Credit Card तीन मिनट में प्राप्त कैसे करें?
- Shiprocket से कहीं भी सामान (प्रोडक्ट्स) डिलीवरी कैसे करें?
Community Health Officer Age Limit – आयु सीमा
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए 27 जून 2022 को अधिकतम आयु 35 वर्ष है.
Application Fee For Cho – आवेदन शुल्क
इस विभाग के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिस के पदों पर फॉर्म भरने के लिए किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. यानि की आप नि:शुल्क फॉर्म भर सकते है.
Community Health Officer: रिक्ति विवरण
केटेगरी | पदों की संख्या |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 550 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 1486 |
अनुसूचित जाति | 1157 |
अनुसूचित जनजाति | 110 |
कुल पदों की संख्या | 5505 |
Educational Qualification For (Cho- Community Health Officers) – एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (Gnm)-Rnrm या B.Sc. नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बी.एससी. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से नर्सिंग कोर्स कम्प्लीट होना चाहिए.
उम्मीदवारों को यूपी नर्स और मिडवाइव काउंसिल से नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत होना चाहिए और ऑनलाइन आवेदन जमा करने के समय वैध पंजीकरण प्रमाण पत्र होना चाहिए.
ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ?
पोस्ट में बताये गए “कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर” के पदों पर आवेदन करना बहुत ही आसान है. आवेदन करने के लिए निचे दिए गए यूआरएल पर क्लिक कर Apply Online फॉर्म भर सकते है.
ऑनलाइन आवेदन करें | यहां क्लिक करें |
अधिसूचना डाउनलोड | यहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |