Friday, December 26, 2025
HomeInternetClass 01 से 10 के छात्रों को हर साल 3000 रुपये तक...

Class 01 से 10 के छात्रों को हर साल 3000 रुपये तक छात्रवृति मिलेगा ?

Class 01 से 10 के छात्रों को हर साल 3000 रुपये तक छात्रवृति मिलेगा ?

वित्तीय वर्ष 2022-2023 से कक्षा -1 से 10 के बच्चो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है | यदि आपके बच्चे सरकारी स्कूल या प्राइवेट स्कूल में पढ़ते है तो Class 01 से 10 के बच्चे के नाम पर 600 रुपए से 3000 रुपए तक छात्रवृति की राशि दिया जायेगा |

यह छात्रवृति पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत कक्षा – 1 से X तक के बच्चों को दिया जायेगा |

सबसे मुख्य बात यह है की यह बिहार सरकार द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के विद्यालय के बच्चों को दिया जायेगा |

Class – 1 से 10 के बच्चों (Class 01 To 10) को  छात्रवृति का लाभ लेने के लिए आवश्यक योग्यता होना चाहिए |

यदि आप सफलतापूर्वक आवेदन करना चाहते है तो अंत तक पूरी आर्टिकल को पढ़िए |

Class 01 to 10 scholarship bihar
Class 01 to 10 scholarship bihar

Students Of Class 01 To 10 Will Get Scholarship

छात्रवृति की राशि लेने के लिए बच्चे को स्कूल में पढने के साथ – साथ सभी पात्रता को पूरा करना चाहिए |

Website_Hindi.Com के पोस्ट में सभी छोटी – छोटी टिप्स बताऊंगा जिसको जानने के बाद सभी छात्र – छात्रा लाभ उठा सकते है |

क्लास 1 से 10 के बच्चों को लाभ लेने के लिए योग्यता क्या है ?

बिहार सरकार के द्वारा छात्रवृति प्राप्त करने के लिए बिहार के स्थायी निवासी होना चाहिए |

छात्रों के स्कूल में हाजिरी 75 % होना चाहिए |

बिहार के छात्र होने के साथ पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत जाति से होना चाहिए |

पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को किसी भी स्थिति में आय सीमा की जरुरत नहीं है लेकिन छात्र के माता – पिता के वार्षिक आमदनी 3 लाख रुपये से कम होना चाहिए |

मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत छात्रों की राशि एकमुश्त दिया जाता है |

इसे भी पढ़ें: Reliance Foundation Scholarship Scheme 2023 मिलेगा 2से6 लाख तक

किस छात्र को कितने रुपए छात्रवृति मिलेगा ?

सरकार द्वारा यह भी तय कर दिया गया है की किस छात्र को कितना रुपये दिए जायेंगे |

1.कक्षा – 01 से 04600 रुपये
2.कक्षा – 05 से 61200 रुपए
3.कक्षा – 07 से 101800 रुपए
4.कक्षा – 01 से 10 (छात्रवासी)3000 रुपए

इसे भी पढ़ें: Sbi Asha Scholarship Program Apply Online – वेबसाइट हिंदी

बिहार के छात्रों को छात्रवृति लेने के लिए आवश्यक शर्ते

छात्रों को छात्रवृति एक ही बार एक ही कक्षा के लिए देय होगा |

यदि कोई छात्र – छात्रा द्वारा अनुशासन का उल्लंघन किया जाता है तो छात्रवृति को रद्द किया जा सकता है |

यदि कोई छात्र इस योजना के अंतर्गत लाभ लेते है तो उनको किसी अन्य प्री-मैट्रिक छात्रवृति का लाभ नहीं मिलेगा |

इसे भी पढ़ें: Ignou 50,000 Scholarship के लिए आवेदन प्रक्रिया

छात्रवृति देने के लिए छात्रों का चयन कैसे किया जायेगा?

बिहार के शिक्षा विभाग पटना के द्वारा छात्र – छात्रों का चयन के दौरान सत्यापन किया जायेगा , जिसके बाद ही पैसे भेजे जायेंगे |

छात्रों को छात्रवृति कैसे मिलेगा?

बिहार के पढने वाले सभी छात्रों को डीबीटी (D.B.T) के माध्यम से पैसे सीधे बैंक अकाउंट में दिया जायेगा |

निष्कर्ष: इस पोस्ट में Class 01 से 10 के छात्रों को हर साल 3000 रुपये तक छात्रवृति मिलेगा? और छात्रों के लिए पात्रता क्या है के बारे में जानकारियां शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की कक्षा एक से दस के छात्रों को किस माध्यम से पैसे दिया जायेगा |

important Link

NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here

Your Query

scholarship ke liye documents in hindi
छात्रवृत्ति फॉर्म कब तक भरे जाएंगे
छात्रवृत्ति फॉर्म pdf
स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन
स्कॉलरशिप का फॉर्म
यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म
छात्रवृत्ति का फॉर्म कैसे भरें
अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति आवेदन फार्म

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular