सीआईडी ऑफिसर कैसे बने? (Cid Officer Kaise Bane In Hindi) इस तरह का सवाल हर किसी के मन में होता है की सीआईडी वेतन, सीआईडी की तैयारी कैसे करें, Cid भर्ती 2021 को सफल कैसे बनाये?
12 वीं और ग्रेजुएशन करने के बाद हर कोई बड़ा कोर्स और बड़े अधिकारी का पोस्ट पाने के बारे में सोंचता है . क्यूंकि जबतक आपके अन्दर किसी कोर्स या अधिकारी बनने के बारे में ज्ञान नहीं है तबतक आप किसी भी काम करने में असमर्थ हैं तो आइये जानते है सीआईडी ऑफिसर कैसे बने? (Cid Officer Kaise Bane In Hindi)
क्या है सीआईडी ऑफिसर? What Is Cid Officer In Hindi
सीआईडी ऑफिसर (Cid Officer) का पूरा नाम क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (Criminal Investigation Department) है | Cid Officers भारत के अधिकारी में से एक है | यह भारत सरकार के लिए Detective Agency के रूप में कार्य करती है |
सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों को शरीरिक परीक्षा, साक्षात्कार लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है इसके बाद ही उम्मीदवार को सीआईडी ऑफिसर बनाया जाता है |
सीआईडी ऑफिसर कैसे बने? पूरी जानकरी हिंदी में ! – How To Become A Cid Officer? Complete Information In Hindi
अगर आप सीआईडी ऑफिसर बनने की ठान ली है तो आपको क्वालिफिकेशन के साथ शरीरिक और लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए |
योग्यता – Egibility
- सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना चाहिए |
- सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 27 वर्ष होनी चाहिए |
- उम्मीदवार को 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट तथा उच्च डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए |
- मानसिक योग्यता ठीक होना चाहिए |
- किसी भी स्थिति में किसी बात पर निर्णय लेने के लिए क्षमता होनी चाहिए |
- सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए Upsc परीक्षा के लिए Cid विभाग में आवेदन करना होता है |
शरीरिक मापदंड – Physical Criteria
सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए शरीरिक मापदंड भी देखा जाता है | किसी भी उम्मीदवार को पांच फिट से ज्यादा लम्बा होना चाहिए जो निम्नलिखित है |
पुरुषों की ऊंचाई | 165 सेमी |
महिलाओं की ऊंचाई | 150 सेमी |
छाती फुलाकर | 76 सेमी |
सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए एग्जाम प्रक्रिया – Examination Process To Become A Cid Officer
सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए तीन टियर में परीक्षा का आयोजन किया जाता है जो निम्नलिखित है |
प्रारम्भिक परीक्षा: सीआईडी ऑफिसर हेतु आवेदन करने पर पहला परीक्षा 2 घंटे में 200 अंकों का होता है | इस परीक्षा में सभी कैंडिडेट को बैठाया जाता है | इस परीक्षा में एक भी गलत उत्तर होने पर 0.25 अंक काट लिए जातें है |
मुख्य परीक्षा: इस परीक्षा को 4 घंटे के लिए आयोजन किया जाता है | उम्मीदवारों को चार घंटे में 400 अंकों का परीक्षा देना होता है | एक गलत उत्तर पर 0.50 अंक काट लिए जातें है |
इंटरव्यू: ऊपर में बताये गए प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद Interview को 100 अंकों में लिया जाता है | जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होतें है उन्हें Cid Officers के पद दिया जाता है |
सी.आई.डी ऑफिसर्स की वेतन – Cid Officers Salary
एक सी.आई.डी ऑफिसर्स की वेतन एक लाख से पांच लाख तक होती हैं | जैसे जैसे इन ऑफिसर्स की अनुभव बढ़ता जाता है वैसे वैसे वेतन और अन्य भत्ता (महंगाई भता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता) बढ़ता हैं |
Conclusion
इस पोस्ट में सीआईडी ऑफिसर कैसे बने? (How To Become A Cid Officer) के बारे में सरल जानकारियां दिया गया है | अगर आप सही में Cid भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की सोंच रहें है तो पोस्ट में बताये गए एगिबिलिटी को जानना होगा |
इसे भी पढ़ें |
Tor Browser क्या है? टोर ब्राउज़र को इनस्टॉल और VPN की तरह इस्तेमाल कैसे करें
कंप्यूटर फोल्डर में पासवर्ड कैसे लगाये ?
कंप्यूटर फोल्डर में पासवर्ड कैसे लगाये ?