Last updated on November 1st, 2022 at 12:00 pm
CCTV CAMERA के लिए Mobile किस प्रकार उपयोगी है
मेरे दिमाग में यही बात घूम रहा था काश मेरे पास एक CCTV CAMERA होता जिससे ऑफिस के सभी हरकत अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर देख सकूँ |
अगर हम ऑफिस में Cctv Camera लगते है तो 15000 रुपये से एक लाख रुपये खर्च हो सकते है , लेकिन हमे इतना रकम खर्च किये बिना अन्य जगहों पर रहते हुए Cctv का सारा footage मोबाइल या Pc पर देखना है | यह ख्याल हर व्यक्ति के दिमाग में आता होगा जिसे ऑफिस या “बच्चे पढाई कर रहें है या नही” के बारे में आसानी से जान सकते है |
यहाँ पर हम उस Cctv Camera के बारे बात कर रहें है लाखों रुपये खर्च करके लगाये जाते है जो आप मात्र पुराने मोबाइल फोन के सहारे इस काम का अंजाम दे सकतें है |
CCTV CAMERA इस्तेमाल करने के लिए आवश्यक सामग्री
अगर आपके पास लागत के अधिक पैसे नहीं है तो आप मात्र कम खर्च में पुराने मोबाइल का यूज CCTV के लिए कर सकतें है | जो आपके पास होना जरुरी है वह निम्नलिखित है |
- Live रिकॉर्डिंग करने के लिए पुराना एंड्राइड (Smartphone) जिसमे इन्टरनेट डेटा उपलब्ध हो |
- CCTV कैमरा में लाइव रिकॉर्डिंग देखने के लिए आपके पास डिवाइस (एंड्राइड मोबाइल, कोई भी स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर) होना चाहिए जिसमें इन्टरनेट डेटा Available हो |
- किसी भी फोन से Recordings करने के लिए एक Android App डाउनलोड व इनस्टॉल करना होगा |
मोबाइल (Mobile) को CCTV Camera कैसे बनाये ?
सबसे पहले पुराने मोबाइल या जिस मोबाइल को सी.सी.टीवी की तरह यूज करना चाहते है उस मोबाइल (Phone) में IP WEBCAM एंड्राइड एप इनस्टॉल करें |
यह App काफी पॉपुलर App है इसका डाउनलोड 10 मिलियन है यानि 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड हो चूका है |
स्टेप 1
सबसे पहले Ip Webcam एप को इनस्टॉल कर ओपन करें |
स्टेप 2
एप Open करने के बाद स्क्रोल कर निचे जाये और Start Server पर क्लिक करें | यहाँ पर Video , Audio, रिकॉर्ड करने के लिए Permission Allow करना होगा |
जिस मोबाइल में App Install हुई है उस मोबाइल का Camera खुल जायेगा | अब आप कहीं भी रखकर Cctv जैसा इस्तेमाल कर सकते है |
स्टेप 3
स्टेप 2 में बताया हूँ की ‘Camera खुलेगा’ तो कैमरा खुलते ही स्क्रीन पर Ip Address दिखाई देगा | इस Ip एड्रेस को नोट कर ले या आप Whatsapp पर भी शेयर करके Save कर सकते है |
स्टेप 4
कैमरा खुलते ही सबसे ऊपर दायें साइड में Actions > share ip पर क्लिक करके Ip Address कहीं पर भी शेयर कर सकते है |
अन्य मोबाइल या कंप्यूटर में सभी हरकत देखने के लिए ये स्टेप पढ़िए |
स्टेप 5
- Camera में दिखाई दे रहा सभी हरकत देखने के लिए किसी भी Browser (Chrome, Opera Mini) में Open करें | ब्राउज़र में आई.पी एड्रेस को Search करना है | इसके बाद Ip Webcam की वेबसाइट Open हो जाती है |
- Video Renderer आप्शन में Javascript सेलेक्ट करें |
- अगर आप विडियो के साथ ऑडियो भी सुनना चाहते है तो Audio Player आप्शन में Flash सेलेक्ट करें |
अब आपके Screen पर वो सभी हरकते दिखाई देगा जिसको आप देखना चाहते है |
यहाँ से आप Cctv Camera को बढियाँ से कंट्रोल कर सकते है | विडियो रिकॉर्ड करने के लिए Recorder पर क्लिक करें |
Take Photo पर क्लिक करके Image Capture कर सकते है |
इस लेख में पुराने या अन्य मोबाइल को Cctv Camera बनाने के बारे में बताया गया है | आप अन्य जगहों पर रहकर कहीं का भी Footage आसानी से देख सकतें है |
#cctv #cctv_camera_kaise_banaye
इसे भी पढ़ें |
ऑनलाइन एफ.आई.आर कैसे दर्ज करें ?
अपने स्मार्टफोन से मच्छरों को कैसे भगाएं
कौन बनेगा करोड़पति में KBC Hot Seat के लिए आवेदन कैसे करें ?
सहकारी समितियां क्या है ? आज के समाज में सहकारी समितियां का उपयोगिता
नए स्मार्टफोन लेने के बाद 6 सबसे महत्वपूर्ण सेटिंग्स जरुर करें !