-4.2 C
New York
गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमInternetकेन्द्रीय माध्यमिक बोर्ड ने 10वीं का परिणाम जारी की !

केन्द्रीय माध्यमिक बोर्ड ने 10वीं का परिणाम जारी की !

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

cbse 10 result 2019

केन्द्रीय माध्यमिक बोर्ड (C.b.s.e) ने 10th का रिजल्ट जारी कर दी है | अगर आप परीक्षा में शामिल हुए है तो ऑनलाइन परिणाम देख सकते है |

इस वर्ष केन्द्रीय माध्यमिक बोर्ड ने बिना सुचना के 6 तारीख को 10 वीं का परिणाम प्रकाशित कर दिया | इस वर्ष 18 लाख विद्यार्थी ने परीक्षा में शामिल हुए थे | परीक्षा का परिणाम Cbseresults.Nic.In पर देख सकते है |

इस वर्ष 12 वीं में भी 83.04 प्रतिशत छात्रों ने पास किया | जबकि 10 वीं में 99.47 प्रतिशत बच्चे सफल हो गए |  10th में 13 छात्रों में 499 अंक लाकर देश का सीना चौड़ा कर दिया है | उनका लिस्ट इस प्रकार है |

फेल विद्यार्थी इसी वर्ष पास करने के लिए आवेदन करें |

cbse 10 result का 13 toppers स्टूडेंट्स

क्र. सं छात्र/छात्रा का नाम अंक विद्यालय का नाम और पता
1 सिद्धान्त पेंगोरिया 499 / 500 लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 126 एक्सप्रेसवे नोएडा
2 दिव्यांशु वाधवा 499 / 500 बाल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा।
3 योगेश कुमार गुप्ता 499 / 500 सेंट पैट्रिक स्कूल शीतला चौकिया जौनपुर
4 अंकुर मिश्रा 499 / 500 सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल गाजियाबाद
5 वत्सल वार्ष्णेय 499 / 500 दीवान पब्लिक स्कूल, मेरठ
6 मान्या 499 / 500 जेवियर स्कूल, बठिंडा
7 आर्यन झा 499 / 500 नंद विद्या निकेतन जामनगर
8 तरु जैन 499 / 500 सेंट एंजेला सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल,
9 भवना एन शिवदास 499 / 500 पालघाट लायंस स्कूल कोप्पम जिला पलक्कड़ केरल
10 ईश मदन 499 / 500 च छबील दास पब्लिक स्कूल, पटेल नगर
11 दिविजोत कौर जग्गी 449 / 500 कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल अंबाला हरियाणा
12 अपूर्व जैन 499 / 500 मयूर स्कूल नोएडा
13 वत्सल 499 / 500 मेरठ

Cbse 10 Result कैसे देखे ?

10 वीं का Result देखने के लिए सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है | आप निचे के लिंक से भी 10 वीं का Result देख सकते है |

Cbse Board Class 10th Result

परिणाम देखने के लिए निम्न में से सभी जानकारी होना चाहिए |

  • क्रमांक संख्या
  • जन्म तारीख
  • स्कूल कोड
  • सेंटर कोड
  •  एडमिट कार्ड

इसके बाद आपके सामने रिजल्ट होगा | इस तरह आप cbse 10 result असानी से देख सकते है | फेल छत्र / छात्रा इसी वर्ष पास करने के लिए nios में फॉर्म अप्लाई करें |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post