WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

बिज़नेस ही क्यों करें? Business के फायदे |

Last updated on June 29th, 2024 at 06:27 am

बिज़नेस ही क्यों करें?Business Benefits In Hindi : क्या आप जानते है लोग नौकरी के अलावा बिजनेस की ओर क्यों आकर्षित हो रहें है | आखिर खुद के व्यापार करने की फायदे क्या है जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का आर्टिकल (Business hi kyu kare) पढ़िए |

जैसा की आप जानते है देश में जनसंख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है | इसके साथ देश में बेरोजगारी भी सिर पर है | ये तो हो नहीं सकता की सभी बढ़ने वाले को नौकरी मिलेगा ही | पर अब बात आती है बिजनेस की तो आपको बता दू बहुत सारे लोग खुद के बिजनेस की ओर जा रहें है |

business-hi-kyu-kare
business hi kyu kare

अगर आपके पास खुद का बिजनेस है तो आप बहुत सारे सपनो को पूरा कर सकते है | लेकिन अच्छे से बिजनेस करने के लिए व्यापारी को मेहनत के साथ ईमानदारी भी रखना होगा | अगर आप नौकरी में मिलने वाला सिमित पैसे से ज्यादा पैसे कमाई करना चाहते है तो आपको बिजनेस की ओर जाना होगा | आइये जानते है बिजनेस के फायदे और जीवन में बिजनेस ही क्यों करें?

business hi kyu kare: बिजनेस ही क्यों करें –

अगर आप बिजनेस के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दू जीवन में बहुत सारे सपनो को एक झटके में पूरा कर सकते है | आइये जानते है बिजनेस के फायदे क्या है?

बिजनेस करने के फायदे – Business Benefits In Hindi

(1.) बिजनेस में खुद का मालिक होना

जैसा की आप जानते है नौकरी में किसी बॉस या पदाधिकारी के अधीन रहकर काम करना होता है | यानि की आप अपने मन से छुट्टी नहीं ले सकते और न ही सैलरी से ज्यादा कमाई होती है |

लेकिन बिजनेस ऐसा माध्यम है जिसके वजह से आप मनचाहे समय तक काम कर सकते है | ऐसे में व्यापारी को कम समय में ज्यादा पैसे कमाई करने का मौका मिल जाता है |

बिजनेस में कोई बॉस नहीं होता है इसलिए व्यापारी एक बिजनेस का खुद मालिक होता है | वह जब चाहे तब अपनी मर्जी से व्यापर कर सकता है |

(2.) अधिक रुपये कमाई करना

खुद का बिजनेस करने के फायदे क्या हैं? : नौकरी में एक सिमित पैसे मिलते है क्यूंकि बॉस या विभाग के द्वारा सैलरी फिक्स होती है वही व्यापार में ज्यादा मेहनत करने से ज्यादा रकम कमाई किया जा सकता है | अगर आप अमीर बनना चाहते है तो आपको बिजनेस करना होगा क्यूंकि बिजनेस में वो सभी पॉवर है जिसका इस्तेमाल कर पसंद के चीजे खरीद सकते है | (इसे भी पढ़िए google में मेरा नाम क्या है? कैसे पता करें)

जब नौकरी में तनख्वाह मिलता है तो अगला माह आने से पहले ख़त्म भी हो जाता है | यानि की नौकरी से बचत करना संभव नहीं है | वही बिजनेस करने के बाद अधिक से अधिक पैसे बचत कर सकते है |

(3.) व्यापार में स्वतंत्रता

Business Benefits In Hindi : नौकरी में हमेशा काम ही काम होता है | जब ऊपर से आर्डर मिल जाये तो काम करना अनिवार्य हो जाता है वर्ना सैलरी कटने के साथ नौकरी भी जा सकती है |

लेकिन बिजनेस में लोग स्वतंत्र होतें है | इसमें जब चाहे तब समयनुसार काम को बंद या शुरू कर सकते है | इसलिए आप समझ सकते है की बिजनेस में किसी का दबाव नहीं होता है यानि की आप सवतंत्र होते है |

(4.) बिजनेस पर पूर्ण अधिकार होना

अपना खुद का बिजनेस करने के फायदे : अगर आप किसी के ऊपर अधिकार जमाना चाहते है तो उसके लिए बिजनेस करना होगा क्यूंकि इसमें आप अपने समय अनुसार काम के अलावा काम करने वाले कर्मचारियों पर पूरा अधिकार होता है | (इसे भी पढ़िए ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू कैसे करें?)

अगर आप नौकरी करते है तो आपको विभाग के अनुसार चलना होता है यानि की आप किसी के हुक्म का पालन करते है  वही बिजनेस में मालिक होने की वजह से आपको हर समय खुद नियंत्रण करना होता है |

(5.) सभी सपने पुरे करना

खुद का बिजनेस शुरू करने के फायदे : किसी भी सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी से हर सपने पुरे करना संभव नही है | पर हां नौकरी से छोटी-छोटी इच्छाएं को पूरा किया जा सकता है लेकिन बड़ी – बड़ी सपने पुरे करने के लिए बिजनेस करना होगा |

अगर आप बेरोजगार है और आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो जल्दी से बिजनेस की ओर जा सकते है |

Small Business Ke Fayde In Hindi

(6.) नौकरी जाने का कोई डर नहीं

Small Business Ke Fayde In Hindi : अगर आप नौकरी करते है तो आपको हमेशा डर बना रहता है की आप नौकरी से हाथ न धो दे | क्यूंकि आप किसी के अंदर में होते है | आपके द्वारा थोडा सा भी गलती होने पर विभाग को स्पष्टीकरण देना पड़ सकता है | (इसे भी पढ़िए Swami Vivekananda Scholarship 2021-22)

ऐसे में प्राइवेट नौकरी वाले को डरकर रहना भी होता है क्यूंकि जरा सा विपरीत काम करने से नौकरी भी जा सकती है | इसलिए इन सभी परेशानियों को देखते हुए लोग ज्यादा बिजनेस की ओर झुकाव रखते है |

(7.) ऑनलाइन बिजनेस करना

Online Business Ke Fayde In Hindi : अगर आप बिजनेस के बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो आपको बता दू बाजार में दुकाने करने के अलावा ऑनलाइन बिजनेस किया जा सकता है | ऑनलाइन बिजनेस में किसी के यहाँ जाने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आप घर बैठे ऑनलाइन का बिजनेस शुरू कर सकते है |

ऑनलाइन बिजनेस में बहुत सारे श्रेणी मौजूद है जिसको किया जा सकता है | जैसे : ऑनलाइन शौपिंग, ऑनलाइन सर्विस, Youtuber, ऑनलाइन टीचिंग इत्यादि कर सकते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में बिज़नेस ही क्यों करें? – Business Hi Kyu Kare के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की बिजनेस करने के फायदे क्या है | अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते है तो आसानी से बिजनेस की ओर जा सकते है |

मुझे उम्मीद है बिजनेस ही क्यों करें पोस्ट आपको पसंद आयी होगी | अगर आप बिजनेस से संबंधित अन्य जानकारियां जानना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में बहुत बिजनेस के हर फायदे को बताया गया है | आप हमारे वेबसाइट-हिंदी यूटूब चैनल और Desivids Youtube Channel को Subscribe कर सकते है |

Tag: Business Hi Kyu Kare

1 thought on “बिज़नेस ही क्यों करें? Business के फायदे |”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top