जानिए BTC Course क्या होता है? करियर के बारे में फुल जानकारी |

क्या आप जानते है BTC Course क्या होता है? बढती जनसख्या और बेरोजगारी की वजह से देश में अधिकतर युवा बेरोजगार है | लोग अपने करियर के लिए क्या – क्या नहीं करते है | हर किसी का अलग-अलग अपना लक्ष होता है |

किसी भी कोर्स को करने से पहले आपको अपने लक्ष के बारे में सोंचना होगा | अगर आप लक्ष निर्धारण कर लिए है तो उच्च लेवल का कोर्स कर सकते है | उन्ही में से एक है बीटीसी कोर्स | इस कोर्स को कम्प्लीट करने के बाद टीचिंग लाइन में Career बनाया जा सकता है |

btc-course-kya-hai-website-hindi
BTC Course

प्राइमरी स्कूल के अध्यापक बनने के लिए दो वर्षीय कोर्स बी.टी.सी करना होगा | लेकिन आपको बता दू आज के समय में BTC Course का नाम बदलकर Deled हो गया है| इस कोर्स को कम्प्लीट कर टीचर भर्ती में आवेदन कर सकते है |

BTC Course क्या है? हिन्दीमे जानिए |

बी.टी.सी (BTC) का पूरा नाम साधारण शिक्षण कोर्स और अंग्रेजी में बी.टी.सी का फुल फॉर्म BTC Full Form “Basic Training Course” होता है | यह कोर्स शिक्षक बनने से पहले अभ्यर्थी कर ले तो प्रशिक्षित हो सकता है | (इसे भी पढ़ें दीक्षा ऐप अपडेट कैसे करें? जानिए कौन सी कोर्स को पढना है !)

इस कोर्स को करने के बाद अभ्यर्थी को अध्यापक बनने में मदद मिलता है | आज के समय में बिना टीचर ट्रेनिंग के शिक्षक के लिए आवेदन फॉर्म भरना असंभव है | अगर आपके पास शिक्षक से जुडी कोई कोर्स है तो आप प्राइमरी टीचर के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते है |

शिक्षक बनने से पहले इस तरह का प्रशिक्षण कर लेने से बच्चों को पढ़ाने में मदद मिलती है | शिक्षक स्कूली बच्चों को सभी सवालों का जबाब आसानी से दे सकते है | अब आप समझ गए होंगे की बीटीसी कोर्स क्या है?

BTC Course में प्रवेश करने हेतु फीस

अगर आप BTC Course यानि की ड.एल.एड कोर्स करना चाहते है तो सबसे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा | एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आसानी से एडमिशन ले सकते है | (इसे भी पढ़ें आरएससीआईटी कोर्स (RSCIT Course) कैसे करे? RSCIT कोर्स करने की योग्यता)

लेकिन आपको बता दू सरकारी या प्राइवेट Collage में मेधा सूची के अनुसार बिना परीक्षा के नामांकन लिया जाता है | अगर आप सरकार के अंतर्गत इस कोर्स को करते है तो आपको मात्र 10,000 रुपये तक शुल्क भुगतान करना होगा |

वहीं प्राइवेट कॉलेज में 45,000 रुपये से 55,000 रुपये यह लाखों रुपये शुल्क भुगतान करना पड़ सकता है | इस कोर्स को करने से पहले पूर्ण जानकारी प्राप्त करें कि आप किस क्षेत्र में Career बनाना चाहते है |

BTC कोर्स करने के फायदे

बीटीसी कोर्स करना एक शिक्षक के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है | अगर आप बीटीसी के कोर्स कर लेते है तो किसी भी स्कूल में पढ़ा सकते है | इसके अलावा सरकारी विद्यालय में आवेदन करने का मौका मिलता है |

इस कोर्स को कम्प्लीट करने से शिक्षा से संबंधित गुण सिखाये जाते है | जब आप नए होते है तो आपको बच्चों को पढ़ाने के तौर तरीके मालूम नहीं होता है लेकिन इस कोर्स के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा सकती है |

क्रं. संख्याBTC कॉलेज/यूनिवर्सिटीहेड ऑफिस
1.IGNOU-Indira Gandhi National Open UniversityDelhi
2.DITE-Delhi Institute Of Tool EngineeringDelhi
3.IIMT-Ideal Institute Of Management And TechnologyDelhi
4.CSJMU-Chhatrapati Shahu Ji Maharaj UniversityKanpur
5.IIMT-Ishan Institute Of Management And TechnologyNoida
6.LPU-Lovely Professional UniversityJalandhar
7.DAVC-D A V CollegeAmritsar
8.AIS-Amity International SchoolNoida
9.YMCA-Young Men Christian AssociationDelhi
10.ESSCI-Electronics Sector Skill Council Of IndiaDelhi
11.PCET-Punjab College Of Engineering And TechnologyMohali
12.RRSSC-Roop Rani Sukhandan Singh CollegeKanpur
13.PC-Punjab CollegeMohali
14.PCET-Punjab College Of Engineering And TechnologyMohali
15.GHSS-Government Higher Secondary SchoolDelhi
16.NIIT-National Institute Of Information TechnologyDelhi
17.SDKSM-Sw Dileep Kumar Smarak MahavidyalayaUp
18.Bhagwan Buddha Primary Teachers Education CollegeSiwan
19.COLLAGE Of Teacher EducationDarbhanga
20.Mahila MahavidyalyaAurangabad

 

जॉब करने के लिए प्रमुख पद

अध्यापक

सहायक शिक्षक

छात्र सलाहकार

काम करने के लिए प्रमुख क्षेत्र

सरकारी स्कूल

निजी स्कूल

कोचिंग / निजी ट्यूशन कक्षाएं

डे केयर सेंटर

नर्सरी

 

बी टी सी कोर्स से संबंधित कुछ प्रश्न उत्तर

  1. BTC (Basic Training Certificate) कोर्स किस लेवल का कोर्स है?

उत्तर: ग्रेजुएशन

  1. बीटीसी कम्प्लीट करने की अवधि क्या है?

उत्तर: दो वर्ष

  1. बीटीसी कोर्स करने की योग्यता क्या है?

उत्तर : 10+2 में 50 % अंक

  1. परीक्षा के प्रकार (Examination Type) क्या है?

उत्तर : सेमेस्टर सिस्टम

  1. एडमिशन प्रोसेस क्या है?

उत्तर : इस कोर्स में नामांकन लेने के लिए अलग – अलग कॉलेज के अनुसार Process बदल सकता है | कुछ कॉलेज में Entrance Tests या मेधा सूची के माध्यम से एडमिशन लेने का प्रावधान है |

  1. बीटीसी कोर्स कम्प्लीट करने में लागत

उत्तर: अगर आप सरकारी कॉलेज / यूनिवर्सिटी से करते है तो आपको मात्र 10,000 से 12,000 रुपये भुगतान करना होगा | वही अन्य कॉलेज के अनुसार लाखों रुपये भी लग सकते है |

  1. बीटीसी कोर्स करने के बाद करियर कैसे बनाये?

उत्तर: BTC Course करने के बाद नर्सरी शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय शिक्षक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते है |

बीटीसी (D.El.Ed) कोर्स करने के बाद क्या करें?

अगर आप बीटीसी कोर्स कम्प्लीट कर लिए है तो नौकरी के लिए तैयारी कर सकते है | अगर आप  TET या CTET Exam क्लियर करते है तो अध्यापक भी बन सकते है क्यूंकि इस कोर्स के तहत बच्चों को पढ़ाने से लेकर बेहतर Skill भी सिखाया जाता है |

इसके अलावा आप अपने Career को स्ट्रोंग बनाने के लिए बी.एल.एड भी कर सकते है | इसलिए मै कह सकता हूँ कि शिक्षक बनने के लिए यह गुड आप्शन हो सकता है |

निष्कर्ष (CONCLUSION)

वेबसाइटहिंदी के आर्टिकल में क्या आप जानते है BTC Course क्या होता है? के बारे में बताया गया है कि B.T.C Course करने के फायदे क्या है? अब आप समझ गए होंगे बीटीसी कोर्स करने पर Career कैसे बनायीं जा सकती है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी बीटीसी क्या होता है? और आपको यह भी पता चल गया होगा कि  What Is Btc Course In Up,What Is Btc Course In Hindi,Btc Course Subject,B.T.C Course Fee,Btc Course Syllabus,Btc Course Fees In Government College क्या है?

1 thought on “जानिए BTC Course क्या होता है? करियर के बारे में फुल जानकारी |”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top