WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार सक्षमता क्वेश्चन पर आपत्ति दर्ज कैसे करें?

Last updated on June 27th, 2024 at 06:04 pm

bseb sakshamta परीक्षा का Answer Key जारी कर दिए गए हैं | यदि आप Bseb Sakshmata परीक्षा के प्रथम चरण में परीक्षा दे चुके हैं तो आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं |

सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट उन्ही कैंडिडेट का जारी किया गया है जिन्होंने 2 तारीख से 5 तारीख तक के परीक्षा में शामिल हुए थे | हालांकि बहुत सारे कैंडिडेट का कहना है कि इसके पहले वाले परीक्षा का भी रिजल्ट देना चाहिए था, लेकिन विभाग द्वारा Answer Key प्रकाशित नहीं किया गया, जिसके कारण से वह निराश हैं | यदि आप भी सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं  |

bseb-sakshamta-websitehindi

BSEB SAKSHAMTA का रिजल्ट कैसे देखें?

बीएसईबी सक्षमता का Answer Key देखने के लिए विभाग के वेबसाइट पर जाएं | वेबसाइट पर जाने के बाद Click Here For Objectoin का बटन दिखाई देगा |

Click Here For Objectoin के बटन पर क्लिक करें |

यहां पर बॉक्स में एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड के रूप में जन्म तिथि दर्ज करके परीक्षा का डेट सेलेक्ट करें जिस दिन आप परीक्षा दिए होंगे |

आगे बढ़ने के लिए Login बटन पर क्लिक करें |

आपके स्क्रीन पर Answer Key दिखाई देगा | जहां से आप क्वेश्चन के साथ मिलान कर सकते हैं |

बीएसईबी सक्षमता क्वेश्चन के लिए आपत्ति कैसे दर्ज करें

अगर आप किसी Quesion पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं तो Create Challenge पर क्लिक करें |

क्रिएट चैलेंज पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमें यह बताना होगा कि आप कौन सा क्वेश्चन के लिए Challenge करना चाहते हैं |

जिस क्वेश्चन के लिए चैलेंज करना चाहते हैं उस क्वेश्चन को सेलेक्ट करें और आपको यह बताना होगा कि आप किस टाइप का आपति दर्ज करना चाहते हैं |

जब आप चैलेंज कर देते हैं तो आपको आपके क्वेश्चन के अनुसार पैसे का भुगतान करना होता है | ₹50 प्रति क्वेश्चन के हिसाब से जितना क्वेश्चन पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं उतने रुपए आपको भुगतान करने होंगे |

Bseb Sakshamta Answer KeyClick Here

इस लेख में बताया हूं bseb sakshamta परीक्षा के लिए आपत्ति दर्ज कैसे करें | यदि आप आपत्ति दर्ज करने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले सभी सवालों का आंसर मिलान कर ले |

ये भी पढ़ें: बिहार आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर भर्ती 2024 एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top