बीपीएड कोर्स {BPED Course} क्या है? बीपीएड कोर्स कि पूरी जानकारी हिन्दीमें |

BPED Course क्या है? बीपीएड कोर्स करने कि योग्यता (Eligibility For BPED Course In Hindi) के बारे में जानने के लिए वेबसाइटहिंदी का पूरा आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में जानेंगे BPED Full Form और बीपीएड क्या होता है? (What Is B.P.Ed Course In Hindi)

पढाई पूरी करने के बाद कैरियर बनाने कि सपना हर छात्र देखते है | शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए बहुत ही संघर्ष करना होता है | इसमें आपको तय करना होता है की आप करना क्या चाहते है |

bped-course
BPED COURSE

अगर आप खेल से संबंधित शिक्षा प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढना न भूले क्यूंकि शरीरिक शिक्षा और खेल से संबंधित शिक्षक की जरुरत हर विद्यालय में होती ही है | अगर आप सही में टीचर बनना चाहते है तो BPED Course की ओर जा सकते है |

BPED COURSE क्या है? (What Is B.P.Ed Course In Hindi)

BPED कोर्स का पूरा नाम “Bachelor Of Physical Education” होता है| इस कोर्स को करने पर शरीरिक शिक्षा से संबंधित शिक्षा प्राप्त होता है | अगर आप शिक्षक बनना चाहते है तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट हो सकता है |

इस कोर्स को ग्रेजुएट लेवल का कोर्स भी कहते है जिसे करने में 1-4 वर्ष का समय लगता है | अगर आप 12Th कर लिए है तो इस कोर्स को आसानी से कर सकते है | (इसे भी पढ़ें जानिए BTC Course क्या होता है? करियर के बारे में फुल जानकारी |)

बीपीएडी कोर्स करने पर अभ्यर्थी को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां, शरीरिक स्वास्थ्य, मानसिक, योगा जैसी विषयों पर अधिक ध्यान दिया जाता है | कोर्स करने के बाद सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में नौकरी प्राप्त कर सकते है |

बीपीएड का फुल फॉर्म (B.P.Ed Full Form)

बीपीएड का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (BPED FULL FORM ‘Bachelor Of Physical Education’) होता है|

बीपीएड कोर्स करने की योग्यता

बीपीएड करने के लिए छात्रों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 12Th पास करना होगा | इसके बाद Entrance Exam क्लियर करना होता है | लेकिन कुछ कॉलेज / संस्थान में मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन दिया जाता है |

अगर आप B.P.Ed करने करने कि सोंच रहें है तो 10वीं में ही आपको तय करना होगा की आगे करना क्या है?  क्यूंकि 12वीं में फिजिकल विषय होना जरुरी होता है | इसके बाद आसानी से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है |

B.P.Ed पाठ्यक्रम की अवधि (B.P.Ed Course Duration In Hindi)

बीपीएड पाठ्यक्रम को 1-4 वर्ष में  पूरा किया जाता है | अगर आप 12वीं उत्तीर्ण है तो तीन वर्षीय  कोर्स बीपीएड मे दाखिला ले सकते है | यह ग्रेजुएट लेवल का कोर्स है इसीलिए ग्रेजुएट होने के बाद इस कोर्स को करते है तो पाठ्यक्रम अवधि कम हो जायेगा | (इसे भी पढ़ें बिजनेस लिए 10 लाख लोन में 5 लाख का योगदान जानिए क्यों दे रही है बिहार सरकार इतने रकम)

BPED कोर्स करने की फीस

बी.पी.एड कोर्स अलग – अलग कॉलेज के अनुसार सरकारी या प्राइवेट से किया जाता है | ऐसे में आपको बता दूँ बी.पी.एड कोर्स करने में 12,000 रुपये से 60,000 रुपये लगता है | अगर आप अधिक सुविधा वाले संस्थान में जाते है तो अधिक शुल्क जमा करना पड़ सकता है |

BPED Course करने के बाद मिलनेवाला वेतन

इस कोर्स को करने के बाद प्राइवेट या सरकारी जॉब के लिए Apply कर सकते है | फिटनेस ट्रेनर या स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों पर औसतन 25,000 रुपये से 55,000 रुपये तक सैलरी मिल सकता है |

बीपीएड करने के बाद कैरियर कैसे बनाये?

अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में Career बनाना चाहते है तो आपके लिए B.P.Ed Course अच्छा बिकल्प हो सकता है | इस कोर्स को करने के बाद प्राइमरी स्कूल, हाई स्कूल में जॉब का अवसर मिल सकता है |

कोई भी कोर्स खराब नहीं होता है पर कोर्स का चुनाव करना आसान है लेकिन इसके लिए इंटरेस्ट होना बहुत ही जरुरी है |

बीपीएड कॉलेज लिस्ट : LIST OF TOP BPED COLLEGES IN INDIA

महारथी दयानंद यूनिवर्सिटी : Maharshi Dayanand University – Mdu Rohtak

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय – सीयू चंडीगढ़ : Chandigarh University – Cu Chandigarh

महात्मा गांधी विश्वविद्यालय – मगु कोट्टायम : Mahatma Gandhi University – Mgu Kottayam

मगध विश्वविद्यालय – मु गया : Magadh University – Mu Gaya

अन्नामलाई विश्वविद्यालय – औ चिदंबरम : Annamalai University – Au Chidambaram

आर्यावर्त उच्च शिक्षा संस्थान लखनऊ : Aryavart Institute Of Higher Education Lucknow

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी – एलपीयू जालंधर : Lovely Professional University – Lpu Jalandhar

कालीकट विश्वविद्यालय – सीयू कालीकट : Calicut University – Cu Calicut

कलिंग विश्वविद्यालय रायपुर : Kalinga University Raipur

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय – भू वाराणसी : Banaras Hindu University – Bhu Varanasi

लखनऊ विश्वविद्यालय – लू लखनऊ : University Of Lucknow – Lu Lucknow

एमिटी यूनिवर्सिटी एमिटी यूनिवर्सिटी : Amity University Amity University

जादवपुर विश्वविद्यालय – जू कोलकाता : Jadavpur University – Ju Kolkata

रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय – रंटू भोपाल : Rabindranath Tagore University – Rntu Bhopal

सैम हिगिनबॉटम कृषि प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय – शुआत्स इलाहाबाद : Sam Higginbottom University Of Agriculture Technology And Sciences – Shuats Allahabad

भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी – बीवीडीयू पुणे : Bharati Vidyapeeth Deemed University – Bvdu Pune

अलगप्पा विश्वविद्यालय कराईकुडी : Alagappa University Karaikudi

बनारस इंस्टिट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन वाराणसी : Banaras Institute Of Teacher’s Education Varanasi

बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय – बू भोपाल : Barkatullah University – Bu Bhopal

दयानंद डंकू पराग ज्ञान उदय महाविद्यालय : Dayanand Danku Paraga Gyan Uday Mahavidyalaya

राजस्थान विश्वविद्यालय – यूनिराज जयपुर : University Of Rajasthan – Uniraj Jaipur

सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय – एसपीयू पुणे : Savitribai Phule Pune University – Sppu Pune

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में BPED Course क्या है? बीपीएड कोर्स करने कि योग्यता (Eligibility For BPED Course In Hindi) के बारे में बताया गया है | अगर आप शिक्षा के क्षेत्रों में इंटरेस्ट रखते है तो इस कोर्स में दाखिला लेना गलत नहीं होगा |

जो उम्मीदवार इस तरह के कोर्स करना चाहते है उन्हें बहुत ही लगन और मेहनत से तैयारी करना होगा | तैयारी करने के लिए शरीरिक , मानसिक , स्वास्थ्य से संबंधित पुस्तके पढना अनिवार्य है | इसके अलावा उन टॉपिक्स का नोट्स तैयार करें जिसको याद करने या समझने में बहुत कठिनाई होती है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | BPED Course से संबंधित जानकारी अच्छा लगे तो सोशल साईट पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी मिल सके |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top