Last updated on January 16th, 2021 at 12:18 am
जैसा की हम सब पहले से सुनते आ रहे हैं की BlueStacks लैपटॉप / कंप्यूटर में एंड्राइड एप्लीकेशन चलाने में मदद करता है | ब्लुएस्तक्क्स के द्वारा हम किसी भी Android या APK फाइल डाउनलोड कर Laptop (windows 7, Windows 8.1, Windows 10) में आसानी से play कर सकते हैं | इस आर्टिकल में google account को BlueStacks में Add / Remoove करने का तरीका बताऊंगा |
कुछ यूजर BlueStacks में गूगल अकाउंट (play store account) यानी gmail id को change करना चाहते है | उस प्रॉब्लम का “ब्लूस्टैक्स पर खाता कैसे जोड़ें / निकालें (How to Remove/Add an account on BlueStacks)” हल इस पोस्ट में जानेंगे |
How to Remove/Add an account on BlueStacks ?
स्टेप 1
सबसे पहले ब्लूस्टैक्स software को laptop/pc में open करें |
- Home बटन पर क्लिक करें |
- System Apps पर क्लिक करें |
- Android Settings पर क्लिक करें |
स्टेप 2
Settings में जाने के बाद Accounts आप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 3
यहाँ पर accounts का पेज खुलेगा | google पर क्लिक करें |
स्टेप 4
अब दाहिने साइड के ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करें |
स्टेप 5
यहाँ पर दो option दिखाई देगा | Remoove Account पर क्लिक करें |
स्टेप 6
फ़ाइनल में इस ब्लूस्टैक्स से account को हटाने से सभी सन्देश, install app तथा अन्य डाटा डिलीट हो जायेगा |
Remoove Account पर क्लिक करें |
Congratulation आपके BlueStacks software से play store account (gmail) remove हो गया है | अब आप किसी भी अन्य जीमेल अकाउंट से login कर लाभ उठा सकते है |
यूटूब पर विडियो देखकर जानकारी प्राप्त करें !
How to Add an account on BlueStacks ?
अन्य अकाउंट से लॉग इन करने के लिए Add पर क्लिक कर gmail id और password दर्ज करें | कुछ समय google आपके id को वेरीफाई करेगा | अब software का home पेज open होगा | इसके बाद play store से किसी भी app को डाउनलोड व इन इंस्टाल कर सकते है |
Railway Irctc Agent कैसे बनें ?
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले ?
Paynearby से किसी भी बैंक अकाउंट में money (पैसे) Transfer कैसे करें