Last updated on November 1st, 2022 at 12:00 pm
How To Apply For Birth Certificate Online
जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसको भारत में रहने वाले व्यक्ति के पास होना अनिवार्य है | आजकल विद्यालय में नामांकन लेने के लिए सबसे पहले Age Proof की आवश्यकता होता है |
आंगनबाड़ी में बच्चे को जन्म लेने के 21 दिन पहले आसानी से Birth Certificate बन जाता है लेकिन वहीँ बच्चे का उम्र ज्यादा दिन होने पर “जन्म प्रमाण पात्र” बनाने का Process लम्बा हो सकता है | आंगनबाड़ी से बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने में किसी भी डॉक्यूमेंट (Proof) की आवश्यकता नहीं होती है वही बच्चे का उम्र ज्यादा होने पर कई प्रकार की प्रूफ (Attache) करना पड़ता है |
बच्चे का जन्म अस्पताल (Hospital) में होने पर कोई परेशानी नहीं है क्यूंकि हॉस्पिटल वाले स्वयं सर्टिफिकेट बना देते है | प्रॉब्लम उन्हें होती है जिनका जन्म घर में होने के पर आंगनबाड़ी से संपर्क नहीं करते है तब उनको तरह – तरह के सवाल आता है जैसे – जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं (How To Get A Birth Certificate), ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? (How To Register Berth Certificate Online?)
जन्म प्रमाण पत्र बनाने के फायदे !
जन्म प्रमाण पत्र (Janm Praman Patra) बनवाने के अनेक फायदे है जो इस प्रकार निम्न है |
- सरकारी कार्यों में बर्थ सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती हैं |
- बच्चे को स्कूल में एडमिशन समय अनिवार्य है |
- ऐज प्रूफ (Age Proof) साबित करते समय जीवन भर आवश्यकता पड़ सकता है |
- नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (National Register Of Citizens) के समय पंजीकरण करने के लिए जरुरत पड़ सकता है |
- पासपोर्ट (अन्य डॉक्यूमेंट) बनाने के लिए डेट ऑफ बर्थ की जरुरत होती है |
- कोर्ट मैरिज (Court Marriage) करते समय Age Proof डॉक्यूमेंट के लिए बर्थ सर्टिफिकेट (Date Of Birth Certificate) दिखा सकते है |
जन्म प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तवेज
21 दिन से ज्यादा उम्र के बच्चे/व्यक्ति का ऐज प्रूफ बनवाना चाहते है तो निम्न कागजात दिखाने होंगे |
नोट : अधिक उम्र वाले लड़का/व्यक्ति के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनवाने का अनुमती नहीं है उन्हें ब्लॉक से अप्लाई करना पड़ता है |
- आवेदक के पास आधार कार्ड (Aadhar Card) या वोटर कार्ड (Voter Card) की आवश्यकता होना चाहिए |
- Court Affidavit की आवश्यकता होगी जिसमें बच्चे के जन्म के बारे में लिखा होगा |
- मुखिया / वार्ड एक आवेदन पर सत्यापन करता है की बच्चे का जन्म कहां और किसके यहाँ हुआ था |
- अगर आपके पास हॉस्पिटल सर्टिफिकेट से बना लिखित प्रमाण है तो सर्टिफिकेट्स जल्दी बन सकता है |
- Age Declaration Form को इन्टरनेट से डाउनलोड करें या ब्लॉक से मिल जायेगा |
- अंत में मुंसीपाल कारपोरेशन ऑफिस में पंजीकरण (जमा) करना होगा |
बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate) ऑनलाइन कैसे करें ?
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन Apply करने के लिए आप जिस राज्य में रहते है उस राज्य का नाम Citizen Service के पहले लगाकर Google में Search करें | अगर आपको उत्तर प्रदेश का बनवाना है तो Up Citizen Service गूगल में सर्च कर वेबसाइट पर जाएं |
अगर आप पहली बार ऑफिसियल साईट पर आएं है तो सबसे पहले “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” पर क्लिक कर पंजीकरण करना होगा |
अगले फॉर्म में विवरण (लॉग इन आयडी, आवेदक का नाम, जन्म तिथि, लिंग, आवासीय पता, पिन कोड, जिला, मोबाइल नंबर, ईमेल आयडी, सुरक्षा कोड) दर्ज करके सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करे |
अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (Otp) दिखाई देगा | आगे पोर्टल में लॉग इन करने के लिए Login Id और पासवर्ड के रूप में (Otp) इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा |
नोट : यह Otp 24 घंटे के लिए सक्रीय रहेगा |
पोर्टल में Login करते समय पासवर्ड बदलने का आप्शन दिखाई देगा यहाँ पर ओरिजिनल पासवर्ड बनेगा फिर यूजर Login कर सकता है |
Original Password से लॉग इन करने के बाद ई-फॉर्म से संबंधित जानकारी भरना होगा | आवेदन भरने के बाद घोषणा पत्र को पोर्टल पर Upload करना होगा |
यहाँ पर यूजर को एप्लीकेशन नंबर दिया जायेगा | इसके बाद वो पेमेंट वाला लिंक पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम, Net बैंकिंग से शुल्क भुगतान करेगा |
एप्लीकेशन नंबर के द्वारा यूजर पावती रसीद (Acknowledgement Slip) प्राप्त कर सकता है |
पोर्टल पर प्रमाण पत्र निर्गत होने के बाद आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सुचना उपलब्ध कराया जाता है | कभी भी आवेदन का स्थिति देखने के लिए पावती रसीद का इस्तेमाल कर सकते है |
दोस्तों इस पोस्ट में जन्म प्रमाण पत्र (Date Of Birth) बनवाने से संबंधित जानकारी शेयर किया गया है | किसी अन्य राज्य में अन्य राज्य से Online Birth Certificate Registration प्रक्रिया भिन्न हो सकता है | अगर आप बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate) बनवा चुके है तो कोमेंट बॉक्स में ऐज प्रूफ (Age Proof) बनाते समय होने वाली परेशानी (How To Apply For Birth Certificate Online) शेयर कर सकते है |
संबंधित पोस्ट
फोटो से एक क्लिक में बैकग्राउंड हटाने का तरीका
बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) क्या है ? पूरा जानकारी हिंदी में !
विंडोज लैपटॉप से फिल्मो जैसा विडियो एडिटिंग करने के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर
नोवोपे हेल्थ इन्सुरांस से फॅमिली प्रोटेक्ट करने के लिए तीस हजार रुपये का फायदा