Last updated on August 1st, 2022 at 12:00 pm
बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने का तरीका: Bina Atm Card Ke Paise Nikalne Ka Trika : क्या आप बिना डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम के पूरा आर्टिकल पढ़िए | क्यूंकि इस लेख में With Out Atm Card के पैसे निकालने का नियम बताया गया है |
आये दिन लोग पैसे निकालने के लिए बैंक और एटीएम मशीन का चक्कर लगा रहें है | इसके पहले एटीएम Machine नहीं होने की वजह से बैंक ग्राहकों को बैंकों का चक्कर लगाना पड़ता था |
लेकिन अब ऐसा नहीं है क्यूंकि सरकारी व गैर सरकारी बैंकों का अपना Atm Machine लग चूका है जहाँ से आप Debit Card स्वाइप करके पैसे निकलते हैं | परन्तु यहां पर उस सर्विस का बात कर रहा हूँ जहाँ से बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते है | (Bina Atm Card Ke Paise In Hindi)
बिना एटीएम कार्ड के पैसा कैसे निकाले ? Bina Atm Paise Kaise Nikale In Hindi
आज के समय में बैंकों द्वारा CARD LESS CASH की सुविधा मिल रहीं है जिसके द्वारा बिना डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है | इस सेवा की शुरुआत देश के बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक द्वारा शुरू किया गया है |
अगर आप Atm Card या डेबिट कार्ड लेकर सफ़र नहीं करते है तो बिना एटीएम कार्ड और बैंक ब्रांच के पैसे निकाल सकते है | पैसे निकालने के लिए आपको बैंक से पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ नजदीक के एटीएम मशीन को इस्तेमाल करना होगा | (इसे भी पढ़िए दुनिया की सबसे बड़ी बैंक कौनसी है?)
Sbi Bank से बिना एटीएम कार्ड (Bina Atm Card) के पैसे निकले |
भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकालने के लिए आपके पास Yono App होना चाहिए इसके बाद आसानी से बिना डेबिट कार्ड के पैसे Withdrawal कर सकते है | सबसे पहले आपको बता दू योनो एंड्राइड एप में Login करने के लिए इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की जरुरत होती है | अगर एक बार डेबिट कार्ड या Net बैंकिंग से Login कर लेते है तो आसानी से हमेशा के लिए यूज कर सकते है |
स्टेप 1
सबसे पहले Yono Lite App ओपन करें | Open करते समय Username और पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते है |
स्टेप 2
Yono App खोलने के बाद Yono Cash Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 3
अगर आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालना चाहते है तो समझ लीजिए एक दिन में मात्र 20,000 रूपये तक पैसे निकाल सकते है | आगे बढ़ने के लिए Request Yono Cash के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 4
इस पेज पर आपके बैंक अकाउंट दिखाई देगा | उसके निचे के बॉक्स में Amount दर्ज कीजिए जितना आप Withdrawal करना चाहते है | अमाउंट टाइप करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 5
इस पेज पर एक बॉक्स Open होगा जिसमें आपको अपने पसंद के 6 अंक दर्ज करना है | पिन टाइप करने के बाद Submit पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 6
अगले स्क्रीन पर Terms And Conditions को Accept कर Submit करें |
आपको Thank You कहा जायेगा |
अब आपको नजदीक के एटीएम में जाना है | यहां पर 6 अंकों वाला पिन दर्ज कर Yono एप से पैसे निकाल सकते है |
Icici Bank Se Bina Atm Ke Paise Nikale
अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक है तो मात्र 2 मिनट में बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकाल सकते है | पैसे निकालने के लिए आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का Imobile App होना चाहिए | इसके बाद इस एप में Login करना होता है | अगर आपके पास Login Id नहीं है तो आप बैंक से संपर्क कर सकते है |
सबसे पहले Imobile ऐप ओपन करें और Services के ऑप्शन पर क्लिक करें | अब आपको Cardless Cash Withdrawalके ऑप्शन पर क्लिक करना है | (इसे भी पढ़िए Sbi इन्टरनेट बैंकिंग सेवा ऑनलाइन शुरू (activate) कैसे करे ?)
यहां पर Amount दर्ज कर एक पिन बनाना है | यहाँ पर आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा |
अब आपको नजदीकी आईसीआईसीआई एटीएम मशीन के पस जाकर Cardless Cash Withdrawal के ऑप्शन को चुनना है | यहाँ पर बनाये गए पिन और Otp दर्ज करना होता है | एटीएम द्वारा वेरीफाई करने के बाद आसानी से पैसे निकाल सकते है |
बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के फायदे |
अगर आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालते है तो आपको बता दू इसका भी बहुत सारे फायदे है | CARD LESS CASH की सुविधा आने से बैंक ग्राहकों को बहुत बड़ी जिम्मेदारी से मुक्ति भी मिली है | (इसे भी पढ़िए sbi debit card ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?)
अगर अप कही सफ़र में है और आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप आसानी से एक पिन बनाकर एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है |
इस तरह से पैसे निकालने के लिए आपको कहीं भी कार्ड लेकर घुमने की आवश्यकता नहीं है | पैसे निकालने के लिए आपको जारी किये गए पिन की आवश्यकता होती है |
कभी कभी आप पॉकेट में एटीएम कार्ड रखने से डरते है क्यूंकि आपको डर रहता है की आपका एटीएम कार्ड कहीं गुम न हो जाये | कभी – कभी तो लोग एटीएम कार्ड टूटने या स्क्रेच होने की वजह से भी परेशान हो जाते है |
आजकल एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी का सिकायत हो रही है लेकिन इसमें आपको डरने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आप पिन डालकर पैसे निकालने वाले है जो 4 घंटे के लिए वैलिड होती है |
सबसे अच्छी बात यह है की एटीएम कार्ड से आप बिना कार्ड के 20,000 रुपये तक पैसे निकाल सकते है | अब आप समझ गए होंगे की Bina Atm Card Se Paise Nikalne Ke Fayde Kya Hai?
निष्कर्ष (Conclusion)
Websitehindi.Com के पोस्ट में बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने का तरीका: Bina Atm Card Ke Paise Nikalne Ka Trika बताया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे कैसे निकलता है |
मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको बिना डेबिट कार्ड से पैसे निकालने का तरीका अच्छा लगे तो सोशल साईट पर शेयर कीजिए तथा आप हमे Youtube पर भी Website Hindi Youtube Channel को Subscribe कर सकते है |