WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Udyami योजना के New Website पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Bihar Udyami: उद्यमी योजना के ऑफिसियल वेबसाइट बिलकुल नए तरीके से जारी की गयी है | यदि आप 10 लाख का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको बता दूं, बिहार उद्यमी योजना के वेबसाइट बदल गए है |

अब आपको किसी अन्य वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन व लॉग इन करना होगा, क्यूंकि पहले वाले वेबसाइट की अन्य वेबसाइट पर रेड़ीरेक्ट कर दिए गए है | नए वाले वेबसाइट को हर रोज अपडेट किए जाते है,जिसके वजह से दो-चार दिनों में सभी बग फिक्स हो जायेगा |

Bihar-Udyami
Bihar Udyami

Bihar Udyami योजना के New Website पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

बिहार के Bihar Udyami में आवेदन करने के लिए पहले वाला ही प्रोसेस दिए गए है , लेकिन Homepage का इंटरफ़ेस को बदल दिए गए है | इसके अलावा बहुत सारे नए ऑप्शन और लिंक जोड़े गए है |

दिए गए ऑप्शन के द्वारा नोटिफिकेशन, नवीनतम अपडेट, अलग – अलग श्रेणी (Category) के अनुसार इनफार्मेशन दिए गए है | बिहार Bihar Udyami Form भरने के लिए निचे दिए गए यूआरएल पर जाये |

बिहार उद्यमी योजना न्यू वेबसाइटClick Here
बिहार उद्यमी योजना पुराने वेबसाइटCick Here

ये भी पढ़ें: Bihar Udyami Yojana 2024-25 उद्यमी योजना फॉर्म कैसे भरें

उद्यमी योजना आयु सीमा

बिहार के Bihar Udyami update के अंतर्गत फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित योग्यता होना चाहिए |

  • आवेदक बिहार के निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक के P[अस 12वीं या समकक्ष योग्यता हो |
  • उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष होना चाहिए |
  • बिजनेस से संबंधित रजिस्ट्रेशन या अन्य प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मैट्रिक के प्रमाण पत्र
  • अन्य प्रमाण पत्र

उद्यमी योजना से लाभ

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के फॉर्म भरने पर अप्रूवल के बाद 10 लाख रुपये तक राशि बिजनेस करने के लिए दिए जायेंगे | इस राशि का इस्तेमाल आप अपने परियोजना के कार्यक्रमों में लगा सकते है |

सबसे मुख्य फायदा यह है कि इस योजना के द्वारा 5 लाख रुपये तक अनुदान राशि दिए जायेंगे | कहने का मतलब यह है की बिना ब्याज के ऋण लेकर अनुदान का फायदा मिल सकता है |

उद्यमी योजना बिजनेस लिस्ट

कॉर्न फ्लैक्स उत्पादन

सत्तु उत्पादन

बढ़ईगिरी (सी0एन0सी0 राउटर के साथ)

नेल कांटी निर्माण

रॉलिंग शटर निर्माण

हल्के वाणिज्यिक वाहन का बॉडी निर्माण

कैटल फीड उत्पादन

आईस्क्रीम उत्पादन/डेयरी प्रोडक्ट्स

आटा, बेसन उत्पादन, सत्तु, मसाला उत्पादन

तेल मिल

बेकरी उत्पाद (ब्रेड, बिस्कीट, रस्क इत्यादि)

मसाला उत्पादन

आटा, बेसन उत्पादन (पलवराइजर मशीन के साथ)

होटल/रेस्टुरेन्ट/ढ़ाबा

नोट बुक/कॉपी/फाईल/फोल्डर मैन्युफैक्चरिंग (एज स्क्वायर मशीन को छोड़कर)

मेडिकल जाँच घर

दाल मिल

बढ़ईगिरी एवं मधुमक्खी का बक्सा निर्माण

स्टील फर्निचर, अलमीरा, बॉक्स, ट्रंक, रैक निर्माण

कृषि यंत्र/ गेट ग्रिल/वेल्डिंग/ हॉस्पीटल बेड/ट्रॉली/हल्के वाणिज्यिक वाहन का बॉडी/रॉलिंग शटर निर्माण

कैटल फीड/पॉल्ट्री फीड उत्पादन

सीमेन्ट जाली/दरवाजा/खिड़की/पेभर ब्लॉक एवं टाईल्स निर्माण

फ्लाई एश ब्रिक्स/आर0सी0सी0 स्पुन ह्यूम पाईप निर्माण

स्पोर्ट्स सूज/पी0भी0सी0 फूटवेयर

बांस का समान/बेंत का फर्निचर निर्माण

पोहा/चूड़ा उत्पादन

मखाना प्रोसेसिंग

ड्राई क्लिनिंग

एल0ई0डी0 बल्ब उत्पादन

इलेक्ट्रिक स्यूच/सॉकेट/बोर्ड निर्माण

इलेक्ट्रिक व्हीकल एसेम्बिलिंग इकाई

पॉल्ट्री फीड उत्पादन

नोट बुक/कॉपी/फाईल/फोल्डर मैन्युफैक्चरिंग (एज स्क्वायर मशीन के साथ)

साईबर कैफे/आई0टी0 बिजनेश सेन्टर

ऑटो गैरेज /बाईक

फ्लैक्स प्रिन्टिग

तेल मिल /मसाला उत्पादन

जैम/जेली/सॉस/फ्रुट जूस उत्पादन

कॉर्न फ्लेक्स/कॉन पॉफ उत्पादन

पेभर ब्लॉक एवं टाईल्स

फ्लाई एश ब्रिक्स

पावरलूम इकाई

पेपर बैग उत्पादन

पेपर प्लेट उत्पादन

लेदर एवं रेक्सिन प्रोडक्ट्स का उत्पादन

स्पोर्ट्स सूज

केला रेशा निर्माण

सोया प्रोडक्ट

जूट पर आधारित उत्पाद

मिनी राईस मिल

एग्रिकल्चर ड्रोन एज ए सर्विस

सेनेटरी नैपकिन/डिस्पोजल डाईपर उत्पादन

डिटरजेन्ट पाउडर उत्पादन

प्लास्टिक आईट्म/बॉक्स/बोटल

रेडिमेड ग्रार्मेन्ट्स (निटिंग/होजियरी)

हनी प्रोसेसिंग

निर्माण कार्य हेतु आयरन रिंग निर्माण

कूलर/फैन/हीटर एसेम्बिलिंग

नोट: बिहार सरकार द्वारा बिजनेस करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, जिसके लिए नए वेबसाइट और नोटिफिकेशन दिए गए है | ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी डॉक्यूमेंट को इकठ्ठा करें | मुख्य बात यह है की आवेदन करने से पहले लोन मिलने वाले बिजनेस का नाम चेक जरुर करें |

Scroll to Top