Bihar Teacher Transfer Confirm Process: बिहार में अंतर-जिला स्थानांतरण हो रही है, ऐसे में आपको पदस्थापना आदेश को देखना होगा जिसके बाद कन्फर्म भी कर पाएंगे |
अगर आपका ट्रान्सफर हो गया है तो आपको स्थानांतरण / पदस्थापन आदेश, योगदान प्रतिवेदन जैसी लेटर को डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद प्रिंट निकालकर सबमिट कर सकते है |

Bihar Teacher Transfer Confirm Process 2026 Guide
यदि आपका स्थानान्तरण हो गया है तो आपको सबसे पहले ESHIKSHAKOSH पर जाकर यह चेक करना होगा की आपका ट्रान्सफर हुई है या नहीं |
यदि आपका ट्रान्सफर हो गया है तो आपको 3 आदेश को डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद आसानी से ट्रान्सफर के लिए एक विद्यालय से दुसरे विद्यालय में जा सकते है |
TEACHER TRANSFER DOCUMENTS
यदि आपका ट्रान्सफर हो ही गया है तो आपको जरुरी निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स को दोव्न्लोड़ करना होगा, जिसके बाद ट्रान्सफर किए गए विद्यालय में शामिल कर सकते है |
- स्थानांतरण / पदस्थापन आदेश
- योगदान प्रतिवेदन
- स्थानांतरण / पदस्थापन आदेश (ज्वाइन कराने हेतु कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी के लिए)
- आइडेंटिटी कार्ड (आधार कार्ड / अन्य गवर्नमेंट कार्ड)
नोट: ये तीनो डॉक्यूमेंट आपके Eshikshakosh पोर्टल पर उपलब्ध है, जिसके बाद प्रिंट निकालकर जमा कर सकते है |
ये भी पढ़ें: Bihar New Transfer Policy For Govt Teachers शिक्षक ट्रान्सफर पालिसी डाउनलोड
Bihar Teacher Transfer Confirm & Joining 2026 नए विद्यालय में ज्वाइन कैसे करें?
यदि आप नए विद्यालय में योगदान के लिए जा रहें है तो आपको सभी दस्तावेजो को लगाकर जमा करना होगा, अब आपको Ishiksakosh ओपन करने के बाद Confirm Joining पर क्लिक करना होगा |

इसी प्रकार जिस स्थान पर जोइनिंग करने जा रहें है, उस स्थान पर भी आपको Confirm कराना होगा, जिसके बाद आप नए विद्यालय के शिक्षक माने जायेंगे |
| Official Website | Click Here |
निष्कर्ष : Bihar Teacher Transfer 2026
इस लेख में Bihar Teacher Transfer Confirm Process के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | यदि आपको किसी भी प्रकार के समस्याएं हो रही है तो कांटेक्ट बॉक्स में पूछे या स्टेप बाई स्टेप देखने के लिए यूट्यूब विडियो देखें |




