Bihar swachachhata sathi New vacancy 2025: बिहार स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता साथी के पदों पर विभिन्न जिला से आवेदन मांगे गए है | आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से लिए जायेंगे, यदि आप योग्य उम्मीदवार है तो स्वच्छता साथी के लिए आवेदन कर सकते है | आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए 10वीं पास होना चाहिए, जिसके बाद बिहार के जिला वाइज कैंडिडेट आवेदन करने के पात्र होंगे |
वहीं Bihar swachachhata sathi के लिए आवेदन करना चाहते है तो ऑफिसियल अधिसूचना जरुर पढ़ें, क्यूंकि इस नोटिफिकेशन में आयु सीमा और चयन प्रक्रिया के साथ क्वालिफिकेशन के बारे में डिटेल्स शेयर की गयी है |
Bihar swachachhata sathi New vacancy 2025- Overviews
Article Name | Bihar swachachhata sathi New vacancy 2025 |
Type Of Article | Latest Update |
Advertisement Number | – |
Department Name | कार्यालय नगर निगम पटना |
Application Mode | ऑफलाइन |
Job Location | Bihar |
Vacancy Basis | Temporary |
Monthly Pay | |
Official Website | state.bihar.gov.in |
Home Page | WWW.WEBSITEHINDI.COM |
Important Dates: Bihar swachachhata sathi New vacancy 2025
आवेदन करने की शुरू की गयी तिथि | शुरू है |
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि | जिला के अनुसार |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु | 40 वर्ष |
Eligibility Criteria: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
पद का नाम | क्वालिफिकेशन |
बिहार स्वच्छता साथी | आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारतीय होना चाहिए | 10th पास किसी भी बोर्ड से पूरा होना चाहिए | |
स्वच्छता साथी को मिलने वाला लाभ
उम्मीदवारों को न्यूनतम 5 घंटे ही कार्य करने होंगे |
प्रतिदिन की उपस्थिति ली जाएगी |
प्रत्येक महीने मानदेय पांच तारीख तक देय होगा |
प्रतिदिन 300 रुपए दिए जायेंगे, वहिन टोटल 20 दिन में 6000 रुपए मानदेय दिए जायेंगे |
स्वच्छता साथी को प्रशिक्षण कराया जायेगा |
लोक स्वच्छता पदाधिकारी द्वारा छुट्टी का समस्या ठीक किया जायेगा |
Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
फॉर्म भरने वाले सभी उम्मीदवारों को दिए गए प्रिक्रियाओं से गुजरना होगा |
स्वच्छ साथी को open विज्ञापन के माध्यम से engage किया जाना है |
आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी |
इंटरव्यू के बाद ही अग्रीमेंट किया जायेगा |
अग्रीमेंट के बाद ही वार्ड का आवंटन किया जायेगा |
चयनित उम्मीदवारों को कार्य की जिम्मेदारी दी जाएगी |
Upload Document: दस्तावेज
फॉर्म भरते समय इनमे से सभी दस्तावेजो को देने होंगे, जो इस प्रकार है |
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
आधार कार्ड
शैक्षणिक योग्यता
पासपोर्ट फोटो
जाति प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र
दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
अन्य आवश्यक दस्तावेज (स्थिति के अनुसार)
Important Link
Rohtas | Click Here |
Shivhar | Click Here |
Bhagalpur | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
ये भी पढ़ें