Home / Internet / Bihar Labour Card Renewal: लेबर कार्ड रेनुअल ऐसे करें

Bihar Labour Card Renewal: लेबर कार्ड रेनुअल ऐसे करें

Bihar-Labour-Card-Renewal

अगर आप बिहार में रहते है और बिहार के किसी भी सदस्य का Bihar Labour Card Renewal करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए, क्यूंकि इस लेख में Labour Registration करने के बाद Bihar Labour Card Renewal Kaise Kare Online 2025 के बारे में जानकारी शेयर की गयी है |

इस लेख में एक विडियो भी लगायी गयी है, जिसको देखने के बाद आसानी से लेबर कार्ड को 2 मिनट में रेंउअल कर पायेंगे | इसके अलावा रेनुअल में लगने वाले फीस की भी जानकारी इसी आर्टिकल में दी गयी है |

Bihar-Labour-Card-Renewal
Bihar Labour Card Renewal

Bihar Labour Card Renewal Kaise Kare

पोस्ट का टाइटलBihar Labour Card Renewal Kaise Kare
आर्टिकल का प्रकारलेबर कार्ड रेनुजल करना
ऑफिसियल वेबसाइट@bocw.bihar.gov.in

ये भी पढ़ें: Bihar Labour Registration Nomber: लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर ऐसे जानिए

बिहार लेबर कार्ड को रेनुअल कैसे करें?

यदि आप बिहार में रहते है और आपके पास पहले से लेबर कार्ड है तो बताये गए प्रक्रिया से रेनुअल कर सकते है |

रेनुअल करने से पहले दिए गए विडियो को जरुर देखें, ताकि आपको कार्ड का नवीनीकरण करने में समस्या न हो सके |

सबसे पहले Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board वेबसाइट पर जाएं,

लेबर कार्ड रेनुअल वेबसाइटClick Here

वेबसाइट पर जाने के बाद Labour Registration वाले बटन पर क्लिक करें |

आपके सामने अनेको प्रकार के ऑप्शन दिखाई देगा, यहां से आगे पढने के लिए Apply For Renewal Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें |

अगले स्क्रीन पर बॉक्स में Registration No. (पंजीकरण संख्या) टाइप कर Show पर क्लिक करें |

अब आपको लेबर कार्ड का डिटेल्स देगा, यहां से आगे बढ़ने के लिए मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा |

पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पैसे भुगतान कर सकते है |

Bihar-Labour-Card-Renewal-website
Bihar Labour Card Renewal website

Lebar Card Renewal Payment: रेनुवल शुल्क

अगर आप अपने कार्ड को रेनुअल करना चाहते है तो आपको 30 रुपए शुल्क भुगतान करने होंगे |

नोट: ऑनलाइन पैसे भुगतान करने के लिए ऑनलाइन Getway से पैसे जमा करना होता है | यदि आपको रेनुअल फीस जमा करने में परेशानी हो रही है तो यूट्यूब विडियो जरुर देखें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *