बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?

Last updated on February 10th, 2021 at 06:36 pm

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे | औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान ने बिहार आईटीआई का आवेदन फॉर्म निकाल दी है | अगर आप आईटीआई में नामांकन लेना चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन जमा करें |

दोस्तों , वेबसाइट हिंदी में आप सभी का बहुत – बहुत स्वागत है | बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा से संबंधित जानकारी जानने के लिए कमेंट कर सकते हो | इस लेख में आईटीआई में आवेदन करने से संबंधित जानकारी बताऊंगा |

आवेदक की आयु :- 01 अगस्त २०१९ तक आवेदक का आयु कम से कम 14 वर्ष होने चाहिए तभी वह फॉर्म भरने के लिए योग्य है |

आवेदन करने की तिथि 04/03/2019 से 03/04/2019 तक रखी गई है |

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए https://bceceboard.bihar.gov.in/    पर जाकर Apply for iticat पर क्लिक करें | आप निचे के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर सकते है |

आप निम्नलिखित में से निम्न स्टेप से आवेदन कर सकते हो |

स्टेप 1

सबसे पहले आवेदन करने से पहले पंजीकरण करना होगा | इस फॉर्म में आवेदक ईमेल , मोबाइल नंबर सत्यापित करें | यही पर आवेदक का पासवर्ड बनेगा | आवेदक के ईमेल आयडी ही यूजर आयडी होगा |

नए तरीके से वेबसाइट google में verify कैसे करे |

स्टेप 2

आपका खाता पिछले ही स्टेप में सक्रीय हो गया है | इस पेज पर निजी जानकारी भरे तथा बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा आवेदन को सुरक्षित करें | continue पर क्लिक करके फॉर्म जारी रखें |

स्टेप 3

इस फॉर्म में आवेदक अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो और हिंदी अंग्रेजी में signature अपलोड करेंगे | आवेदक का फोटो तत्काल का होना चाहिए |

स्टेप 4

इस पेज पर आवेदक अपनी शिक्षित योग्यता को भरेंगे | सही – सही योग्यता भरने के बाद फॉर्म को सुरक्षित करें | अब continue पर क्लिक करके फॉर्म आगे जारी रखें |

स्टेप 5

इस पेज पर वो सभी जानकारी दिखाई देगी जो आप पहले से भरें है | Edit पर क्लिक करके आवेदन में सुधार या बदलाव कर सकते है |

 स्टेप 6

यहाँ पर परीक्षा शुल्क जमा करना है | याद रहें परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद वापस नहीं होगा | आप बैंक चालान के द्वारा भी पैसा का भुगतान कर सकते है | इस फॉर्म से संबंधित जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा सकते हो |

इस तरह से आप बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा का आवेदन कर सकते हो | इससे संबंधित जानकारी के लिए कमेंट करें | धन्यवाद |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top