Bihar Electricity Quick Bill Payment – मात्र एक मिनट में

Bihar Electricity ऑनलाइन Quick Bill Payment करने के लिए अनेको वेबसाइट है जहां से बिजली बिल का पैसे भुगतान कर सकते है, लेकिन इस लेख में बिना किसी एंड्राइड एप्लीकेशन के बिजली का बिल जमा करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है |

बिजली का बिल जमा करने के लिए आवश्यक डिटेल्स आपके पास होना चाहिए | यदि आपके पास CA नंबर मौजूद है तो ऑनलाइन Bihar Electricity बिल का भुगतान कर सकते है |

Bihar-Electricity-Quick-Bill-Payment
Bihar Electricity Quick Bill Payment

Bihar Electricity Quick Bill Payment Kaise Kare

बिहार साउथ बिजली का बिल या नार्थ इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करने के लिए Google में Bihar Electricity Bill सर्च कीजिए |

सर्च रिजल्ट में Quick Bill Payment का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां से अपने क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कर सकते है |

South Bihar Quick Bill PaymentClick Here
North Bihar Quick Bill PaymentClick Here

वेबसाइट पर जाने के बाद “कृपया उपभोक्ता संख्या डालें” के बॉक्स में CA नंबर दर्ज कर Submit करें |

आपके सामने उपभोक्ता का डिटेल्स दिखाई देगा, जहां से नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है |

पेमेंट करने में किसी भी तरह के समस्याएं हो रही है तो यूट्यूब विडियो जरुर देखें |

नोट: ऑनलाइन पेमेंट करते समय पैसे का भुगतान सावधानी से करें | वहीँ पेमेंट करने से पहले ऑनलाइन बैलेंस भी चेक करें व फर्जी वेबसाइट से सावधान रहें |

ये भी पढ़ें: बिहार भू-लगान हर साल ऑनलाइन भुगतान कैसे करें

Scroll to Top