बिहार डाइट (Diet) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Last updated on February 10th, 2021 at 06:43 pm

Bihar Diet Form Online Apply Kaise Kare

अगर आप बिहार के Collage से डी.एल.एड करना चाहते है तो Bihar Diet Form Online Apply Kaise Kare आर्टिकल को पढ़ें |

बिहार शिक्षा विभाग ने डी.एल.एड के प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है | अगर आप 12 वीं 50 प्रतिशत अंको से पास है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | यह आवेदन बिहार के लगभग सभी जिला में किया जायेगा | आप जिस जिला में रहते है उस जिला के एजुकेशन वेबसाइट से आवेदन कर सकते है |

सभी जिला में आवेदन करने का प्रक्रिया लगभग एक ही है | मै बिहार के रोहतास जिला में Diet सासाराम Collage के लिए आवेदन करने का तरीका बता रहा हूँ |

अगर आप सभी जिला के अप्लाई ऑनलाइन लिंक देखना चाहते है तो  वेबसाइट पर देख सकते है | या डायरेक्ट निचे के लिंक से आर्टिकल पढ़ें |

Bihar Diet Apply Online Form 2019

योग्यता

District Institute Of Education & Training (डाइट) में आवेदन करने के लिए 10+2 पास होना चाहिए या इसके समकक्ष भी है तो आवेदन कर सकते है | 12 वीं में कम से कम 50 % अंक होना चाहिए | Sc / St के लिए 5 % छुट दी  गई है |

आवेदन करते समय लगने वाला दस्तवेज

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आयडी
  • निवास पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मेट्रिक अंक प्रमाण पात्र
  • इंटर के अंक प्रमाण पत्र
  • हस्ताक्षर
  • जाति प्रमाण पत्र

इसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

12 वीं के बाद मेडिकल पाठ्यक्रम का लिस्ट

Bihar Diet Form Online Apply Kaise Kare

डाइट फॉर्म अप्लाई करने के लिए जिला के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें | सभी जिला के लिंक देखने के लिए Website पर विजिट करें |

3 स्टेप में फॉर्म को भरकर सबमिट करना है |

स्टेप 1

निर्देश- माँगे गये विवरण भरें तथा  Submit उपरांत प्राप्त होने वाले  Temporary Registration  Number  का उपयोग Step-2 में ऑनलाइन Payment और Step-3 में ऑनलाइन आवेदन भरने में  करें.)

स्टेप 2

(निर्देश- 100 रु0 के आवेदन शुल्क का भुगतान Sbi Collect के माध्यम से  करें करे तथा प्राप्त होने वाले Du Number का उपयोग Step-3 में ऑनलाइन आवेदन में करें,Sbi Collect से ऑनलाइन भुगतान करते समय आवेदक संस्थान का नाम सुनिशिचीत कर लेंगे. )

स्टेप 3

(निर्देश- आवेदक पूर्ण विवरण भरते हुए ऑनलाइन आवेदन समर्पित करें तथा उसकी एक प्रति डाउनलोड करलें. ऑनलाइन आवेदन की एक प्रति आवेदक कों Email के माध्यम से भी प्राप्त होगी. समर्पित किए गये ऑनलाइन आवेदन के Printout को सुरक्षित रख लें तथा भविष्य में नामांकन होने की स्थिति में माँगे जाने पर उसे प्रस्तुत करें. कोई भी Hard Copy डाक से नही भेजनी है. )

अब आप Bihar Diet Form Online Apply Kaise Kare  लेख पढ़कर समझ गए होंगे | इससे संबंधित जानकारी के लिए कमेंट करें | या आप Contact फॉर्म में भी सवाल भेज सकते है | धन्यवाद |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top