WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार बीज डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू यहां से करें

Bihar Bij Dealer Online Apply 2024: बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय बीज विक्रेता डीलर और जिला स्तरीय वितरक डिस्ट्रीब्यूटर बनने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है, यदि आप योग्य कैंडिडेट है तो इन योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढना होगा, ताकि आपको फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार के समस्या न हो सके | इस लेख में  Bihar Bij Dealer Online Apply 2024 से संबंधित अनेको प्रकार के जानकारियां शेयर करने वाला हूं |

यदि आप फॉर्म भरते है तो आपको बिजनेस से रिलेटेड सभी दस्तावेजो को लगाना होगा, जिसके बाद ही आपका आवेदन Approved हो सकता है |

Bihar-Bij-Dealer-Online-Apply
Bihar Bij Dealer Online Apply

Bihar Bij Dealer Online Apply 2024

पोस्ट का टाइटलBihar Bij Dealer Online Apply 2024
आवेदन का प्रकारकिसान से संबंधित योजना
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट@brbn.bihar.gov.in

बिहार राज्य बिज निगम लिमिटेड आवेदन की तिथि

ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 अगस्त 2024 को शुरू की जाएगी, वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितम्बर 2024 है | यानि की 17 सितम्बर से पहले ऑनलाइन आवेदन जमा जरुर करें |

रिक्ति विवरण

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद Dealer और Distributor बनाने का मौका दिए जाते है | यदि आप आवेदन करना चाहते है तो इनके ऑफिसियल अप्लाई लिंक पर जाएं |

ये भी पढ़ें: इस योजना से 12 हजार सबको मिलेंगे

बिहार डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर योग्यता

योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होना चाहिए |

आवेदन करने वाला उम्मीदवार बिहार के स्थायी निवासी होना चाहिए |

आवेदन करने वाले आवेदन कर्ता के नाम से दुकान का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए |

आवेदन करने वाले के पास Gst नंबर भी होना चाहिए |

केमिस्ट्री से स्नातक पास है तो आप आवेदन करने के पात्र माने जायेंगे |

जहां पर आपका दुकान है उस जमीन / मकान का पेपर आपके नाम या किराए पर होना चाहिए |

डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए डाक्यूमेंट्स

आवेदन पत्र

डीलरशिप नियुक्ति हेतु आवेदन शुज्ल्क 1500 रुपए भुगतान करने होंगे |

ब्याज मुक्त जमानत राशि 25000 रुपए |

आवेदन करने वाले के आधार कार्ड की छाया प्रति

आवेदित जिले का बैध बिज बिक्री अनुज्ञप्ति की छाया प्राप्ति

Bihar Bij भण्डारण करने हेतु 200 क्विंटल छमता वाला गोदाम संबंधित प्रमाण की छाया प्रति

पैन कार्ड और Gst नंबर

निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान जरुर दें

 पूर्व से निगम का डीलरशिप किसी जिले या प्रखंड में नहीं होना चाहिए |

निगम के अनिर्धारण निगम अवं शर्तों का पालन करना होगा और किसी भी नियम को नहीं मानने पर डीलरशिप से निलंबित करने की बात कही गयी है |

चरित्र प्रमाण पत्र

Daesi का प्रमाण पत्र

डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए डाक्यूमेंट्स

आवेदन पत्र

आवेदन शुल्क 1500

राशि (जमानत – र्शी ब्याज मुक्त)

15 से अधिक प्रखंडो के लिए 20 लाख रुपए |

15 से कम प्रखंड वाले जिलों के लिए 10 लाख रुपए |

तीन साल का लगातार सालाना विक्री प्रतिवेदन

बड़े जिले (15 से अधिक प्रखंड वाले बड़े जिले के लिए) 1.5 करोड़ रुपए |

छोटे जिले (15 से कम प्रखंड वाले जिले के लिए) 75 लाख रुपए |

तीन वर्ष का आयकर रिटर्न कॉपी

जी.एस.टी कॉपी और छाया प्रति

पैन कार्ड की छाया प्राप्ति

आवेदन कर्ता के आधार की छाया प्राप्ति

जिला कृधि पदाधिकारी या अन्य सक्षम स्तर से निर्गत बिज अनुज्ञप्ति की छाया प्रति (कॉपी)

2000 छमता वाले गोदाम से संबंधित दस्तावेजो के छाया प्रति

परिवहन संबंधित प्रमाण पत्र

चरित्र प्रमाण पत्र

Daesi प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

500 रुपए वाला शपथ पत्र , इसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें |

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं |

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Registration वाले विकल्प पर क्लिक करें |

आवेदन करते समय सभी जानकारियां भरने के बाद आवेदन को ऑनलाइन सबमिट करें |

Bihar Bij फॉर्म भरने के बाद फॉर्म का प्रीव्यू डाउनलोड करें |

आवेदन यहां से करेंClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
Scroll to Top