WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार भू-लगान हर साल ऑनलाइन भुगतान कैसे करें

Bihar Bhumi Lagan Online Pay: बिहार में भू लगान ऑनलाइन भुगतान करना बहुत ही असान हो गयी है | यानि की एसएसपी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भूमि का लगान राजस्व विभाग के पास भुगतान कर सकते है |

भू-लगान ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपके पास प्लाट से संबंधित सभी डिटेल्स होना चाहिए, ताकि आपको भूमि का लगान जमा करने में किसी भी प्रकार के समस्याएं न आये | इस लेख में खुद से भूमि का लगान भरने के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूँ |

Bihar-Bhumi-Lagan-Online-Pay-websitehindi
Bihar Bhumi Lagan Online Pay

भू लगान भरने के लिए आवश्यक चीजे

भूमि का लगान भरने के लिए आवश्यक जानकारी इस प्रकार है |

  • मोबाइल नंबर
  • जिला का नाम
  • प्रखंड का नाम
  • मौजा का नाम
  • रैयती का नाम / खाता संख्या / प्लाट संख्या / भाग वर्तमान संख्या / जमाबन्दी संख्या / पृष्ठ संख्या / कोम्पुटरीकृत जमाबन्दी संख्या (इनमें से कोई भी नंबर होना चाहिए)
  • बिहार भूमि के वेबसाइट का यूजर अकाउंट

ये भी पढ़ें: दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस चेक इस तरह करें |

Bihar Bhumi Lagan: ऑनलाइन भू-लगान कैसे जमा करें

बिहार भू लगान भुगतान करने के लिए सबसे पहले बिहार भूमि के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |

Bihar Bhumi WebsiteClick Here

वेबसाइट पर जाने के बाद “भू लगान” के ऑप्शन पर क्लिक करें |

आपके स्क्रीन अन्य टैब पर रेड़ीरेक्ट होगा |

यहां पर Registration पर Click कर अकाउंट रजिस्टर करें |

अकाउंट बनाते समय पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर अकाउंट क्रिएट कर सकते है |

आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर से Login कर भू-लगान का पैसे भुगतान करें |

bihar-bhu-lagan-login
Bihar-Bhumi-Lagan-Online-Pay

नोट: भू-लगान का पैसे ऑनलाइन भुगतान करने के लिए नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई माध्यम का सहारा ले सकते है |

Scroll to Top