विडियो कॉल करने की ऐप (Best Video Calling Apps) के बारे में फुल जानकारी

Best Video Calling Apps के बारे में फुल जानकारी जानिए जहाँ से आप फ्री में विडियो और ऑडियो कॉल आसानी से कर सकते है | वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में बेहतर calling ऐप के बारे में बताऊंगा जिसको फ्री में यूज किया जा सकता है |

आये दिन देश में नई-नई टेक्नोलॉजी का निर्माण हो रही है जिसमे से मोबाइल टेलीकम्यूनिकेशन क्षेत्रों में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है | इसी तरह से बहुत सारी छोटी – छोटी टेक्नोलॉजी और गैजेट्स बनाये गए है |

best-video-calling-apps
best video calling apps

आज के समय में ऑडियो के साथ विडियो calling करने के लिए एंड्राइड ऐप का निर्माण हुआ है | जिससे आसानी से एक दुसरे के संपर्क में आ सकते है | अगर आप रिश्तेदार से बात करना चाहते है तो ऑडियो के साथ video calling ऐप मौजूद है |

Best Video Calling Apps के बारे में फुल जानकारी

(1.) Facebook Messenger

अगर आप ऑडियो और विडियो call करना चाहते है तो आपको बता दू Facebook Messenger ऐप फ्री में play store पर मौजूद है | इस ऐप के माध्यम से आसानी से फ्री में फेसबुक फ्रेंड्स के पास बाते कर सकते है |

फेसबुक अपने यूजर के लिए बहुत सारी सुविधाएं दे रखी है | अगर आप calling के साथ अन्य सुविधाएं उठाना चाहते है तो आपको बता दू फेसबुक messanger ऐप से text message, स्टीकर, gif और बहुत सारे फोटो, विडियो भेज सकते है | (इसे भी पढ़िए व्हाट्सए अकाउंट (Whatsapp Account) बिना फोन नंबर के कैसे बनाये)

अगर आप इस्तेमाल करना चाहते है तो आपके पास फेसबुक अकाउंट होना चाहिए क्यूंकि यहाँ पर किसी भी प्रकार के पर्सनल अकाउंट की जरुरत नही होती है | आप फेसबुक से कनेक्ट कर आसानी से messanger app का फुल इस्तेमाल कर सकते है |

Facebook MessengerDownload Now

(2.) WhatsApp app

जैसा की आप जानते है फेसबुक के पास messaging app मौजूद है फिर भी फेसबुक ने 2014 में व्हाट्सएप को खरीद लिया | इसके बाद बहुत सारे features का निर्माण किया जिसका लाभ हम सभी उठाते है | (इसे भी पढ़िए अपने गाने को सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर कैसे अपलोड करें?)

WhatsApp app से video calling करने में सोंचने की जरुरत नही है क्यूंकि इस एप में इजी process है | इसमें आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज देने की जरुरत नही है | यानि की कोई भी व्यक्ति फ्री में हमेशा के लिए इस्तेमाल कर सकता है |

इसका इंटरफ़ेस के बात करे तो इंटरफ़ेस बहुत ही अच्छा है जिसे हर यूजर पसंद कर सकता है | play store पर reting की बात करे तो यूजर द्वारा 4.1 का reting मिला है |

WhatsappDownload Now

(3.) Google Duo

अगर आप Google Duo app इस्तेमाल नहीं किये है तो आपको बता दू google में विडियो calling करने के लिए एक ऐप का निर्माण किया है | इस ऐप से किसी भी एंड्राइड सेट पर आसानी से कॉल कर सकते है |

इस ऐप से विडियो calling करने के लिए अलग से ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नही होती है क्यूंकि यह हर फोन में available रहता है | इन्टरनेट पर गूगल का अधिकार अधिक होने की वजह से Google Duo app डाउनलोड करने में परेशानी नहीं होती है |

गूगल डुओ एंड्राइड ऐप को डाउनलोड और अपडेट करने के लिए play store पर जाये | यहाँ से Google Duo ऐप के बारे में अधिक से अधिक इनफार्मेशन मिलेगा |

Google DuoDownload Now

(4.) Signal app

अगर आप secure app के तलाश में है तो Signal app डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है | इस एप द्वारा आपका डेटा secure रहता है | यानि की कंपनी द्वारा किसी भी व्यक्ति का डाटा इस्तेमाल नही होता है |

अगर आप किसी चीज को शेयर करते है और secure भी रखना चाहते है तो सिगनल ऐप आपके लिए अच्छा है |  इस एप को google play store पर 4.4 का reting भी प्राप्त है | अगर आप डाउनलोड व इनस्टॉल करना चाहते है तो play store पर जाये |

Signal appDownload Now

(5) Telegram app

अगर आप whatsapp की तरह एप ढूँढ रहें है तो telegram ऐप आपके लिए good ऑप्शन हो सकता है | इस ऐप को मोबाइल फोन पर यूज करने के अलावा डेस्कटॉप पर भी इस्तेमाल करना होगा | लेकिन डेस्कटॉप पर इस्तेमाल करने के लिए telegram software इनस्टॉल करना होगा |

अगर आप एक से अधिक लोगो के पास विडियो chat करना चाहते है तो आपको बता दू 10000 यूजर तक विडियो चैट कर सकते है वही ऑडियो को अनलिमिटेड यूजर तक करने का मौका मिलता है | टेलीग्राम को इंस्टाल और यूज करने के लिए google या play store पर जाये |

Telegram appDownload Now

निष्कर्ष (conclusion)

Websitehindi.com के आर्टिकल में Best Video Calling Apps के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की बेस्ट विडियो कालिंग ऐप्स कौन कौन है | मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top