Best Online Shopping Sites In india | भारत के टॉप ऑनलाइन बाज़ार

क्या आप सबसे बढियां ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट (Best Online Shopping Sites In Bharat) की तलाश में है जो आपके पसंदीदा फैशन, टॉप ट्रेंडिंग तकनीक या होमवेयर और एक्सेसरीज की पेशकश कर आपके स्थान को विकसित कर सकें? इस पोस्ट में हम भारत में बेहतर सर्विस देनेवाली (Top Online Shopping Sites In India) के बारे में बताएँगे |

इस पोस्ट में दिए गए सभी Shopping वेबसाइट की खासियत एक दुसरे से अलग – अलग हैं . इनमें से सभी साईट को ग्राहक सेवा और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के आधार पर चुना गया है। नए ग्राहक को परेशानी तब होती है जब वे पहली बार ऑनलाइन Shopping करने की बात सोंचते हैं . इस स्थिति में इनमे से किसी भी Online Shopping Site से बिना डर के खरीदारी कर सकते हैं |

Best Online Shopping Sites In India

Best Online Shopping Sites In Bharat
shopping site

भारत में सबसे बेहतर सर्विस प्रदान करने वाली शौपिंग साईट

⇒Flipkart

हमारे पसंद के अनुसार सबसे विश्वशनीय और Quality देनेवाली Flipkart ही हैं | इसकी शुरुआत Sachin Bansal और Binny Bansal ने 2007 में की थी | यह भारत के Top E-Commerce Company में से एक हैं |

इस वेबसाइट से Mobiles, Electronics, Home Appliances, Books, Fashion (Clothes/Shoes), Furniture, Grocery, Jewelry इत्यादि प्रोडक्ट Purchase कर सकते हैं | सबसे मुख्य बात यह है इसकी Returning सर्विस अन्य सभी शौपिंग साईट (Shopping Site In Hindi) से Fast हैं | इस वेबसाइट पर Shopping करने के लिए www.flipkart.com पर जाए या एंड्राइड app डाउनलोड कर सकते हैं |

⇒Amazon

अमेज़न साईट की शुरुआत जुलाई 1994 को किया गया था | इस साईट पर भी फ्लिप्कार्ट की तरह मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा, किताबें, घड़ी, जूते और ई-गिफ्ट कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट (हर प्रकार) की खरीदारी कर सकते हैं |

यहाँ पर सभी प्रोडक्ट यूनिक मिलता हैं | इसमे भी Flipkart की तरह Returning Service उपलबद्ध है लेकिन कुछ प्रोडक्ट को पोस्ट ऑफिस से रिटर्न करना पड़ता है जो यूजर पसंद नहीं करते हैं  | इस वेबसाइट पर जाने के लिए www.amazon.in पर क्लिक करें या app डाउनलोड कर सकते हैं |

⇒Clubfactory

कल्ब-फैक्ट्री साईट जून 2014 में शुरू हुआ था | इस वेबसाइट से Unique और Trendy Accessories खरीदें | अगर आपको स्टायलिश कपडा खरीदना है तो www.clubfactory.com से खरीद सकते हैं |

नए ग्राहक भी इस साईट से Unique Products खरीद सकता हैं . Club_Factory अपने User को तरह – तरह के ऑफर देती है जिससे उन्हें बहुत बड़ी फायदा होता हैं |

⇒Hopscotch

छोटे बच्चो का Fashion (Clothes) खरीदने के लिए “Best Online Shopping Sites In India For Clothes” के लिए बेहतर माना जा रहा है | हम सभी खुद से ज्यादा अपने बच्चों को बढियां कपडा पहनाना पसंद करते हैं |

अगर आप Kids Dresses का चुनाव करना चाहते है तो www.hopscotch.in साईट पर जा सकते हैं | ये अपने यूजर के हिसाब से सर्विस प्रदान करता हैं |

⇒Myntra

ऑनलाइन सभी प्रकार का कपडा खरीदने के लिए Myntra सबसे टॉप साईट में से एक हैं . यहाँ पर बच्चे, जवान, औरत सभी के लिए पोषक खरीद सकते हैं |

इस Clothing Online Shopping साईट को 2007 में शुरू किया गया था | ये अपने ग्राहक को यूनिक प्रोडक्ट प्रदान करता हैं | वेबसाइट पर विजिट करने के लिए www.myntra.com पर जा सकते हैं |

⇒ebay

eBay साईट को 1995 में स्थापित किया गया था | यह वेबसाइट अपने यूजर को देखते हुए Electronics, Cars, Clothes, Collectibles इत्यादि प्रोडक्ट बेचती हैं | इसे भारत में Top 10 Online Shopping Sites में से एक माना जाता हैं | इस वेबसाइट www.in.ebay.com पर जाकर ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं |

⇒Shopclues

इस शौपिंग साईट का पूरा नाम Clues Network Pvt. Ltd. हैं इन्हें जुलाई 2011 में शुरू किया गया था | ये अपने ग्राहक को पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के फैशन, घर सजावट और सामान, रसोई के उपकरण, स्वास्थ्य और खेल जैसे प्रोडक्ट Provid करता हैं | यहाँ से खरीदारी करने के लिए www.shopclues.com पर क्लिक करें |

⇒Shein

ये महिलाओं के फैशनेबल कपड़े (Best Online Shopping Sites In India For Clothes) के लिए पॉपुलर साईट हैं | Shein वेबसाइट से महिलाएं फैशन को देखते हुए Fashionable ड्रेस खरीद सकती हैं | इस साईट पर Login करने के लिए www.shein.in पर विजिट करें |

⇒Biba

बीबा Shopping साईट को London Fashion Store भी कहा जाता हैं | इस साईट को 1964 में First Store के रूप में स्थापित किया गया था | ये साईट महिलाएं और लड़की के लिए बनाया गया हैं | अगर आप किसी महिला ड्रेस (सूट) के तलाश में हैं तो www.biba.in आपके लिए Best Shopping Site In The World हो सकता हैं |

⇒Nykaa

कुछ महिलाएं और लड़की सिंगार से संबंधित Products खोजती है तो उनके लिए Top Beauty, Skin Care & Wellness Brands “Nykaa” साईट से खरीद सकती हैं | यहाँ पर अलग – अलग ब्रांड के Beauty Product ऑनलाइन Purchase कर सकते हैं | इस वेबसाइट पर जाने के लिए www.nykaa.com पर विजिट करें |

⇒Pepperfry

अगर आप Online Furniture खरीदना चाहते हैं तो Pepperfry आपके लिए प्रोफेक्ट हो सकता हैं | ग्राहक अपने रूम, बेडरूम, ऑफिस, को फर्नीचर से सजाने के लिए www.pepperfry.com पर जा सकता हैं |

ये अपने Customer को यूनिक प्रोडक्ट प्रदान करता हैं | इस साईट पर फ़र्नीचर, होम डेकोर, लैम्प्स, फर्निशिंग्स, होमवेयर आसानी से मिल जायेगा |

निष्कर्ष

इस पोस्ट में Best Online Shopping Sites In Bharat के बारे में टॉप Shopping Site का नाम बताया गया हैं जो अपने यूजर को देखते हुए यूनिक प्रोडक्ट प्रदान करती हैं | किसी भी साईट से प्रोडक्ट अपने रुची से ही खरीदें | इस पोस्ट में बताये गए साईट भारत में टॉप में से 10 हैं फिर भी मैनेज करना ग्राहक को पड़ता हैं |


#top_10_shopping_site #best_online_shopping_sites_in_india

इसे भी पढ़ें |

Best offline Shooting Game in world

नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक का डिटेल्स जानिए मात्र दो मिनट में !

टॉप VPN Service प्रत्येक इन्टरनेट यूजर के लिए 100% Risk-Free

Paynearby Vs Novopay इनमे से सबसे अच्छा Aeps कंपनी कौन है ?

2 thoughts on “Best Online Shopping Sites In india | भारत के टॉप ऑनलाइन बाज़ार”

  1. Lal Anant Nath Shahdeo

    आपने सरल शब्दों विस्तारपूर्वक ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के बारे में जानकारी प्रदान की है जो लोगों को इसप्रकार की साइट्स की तलाश को पूरी करेगी।

  2. sir aap ka blog mughe bahut ache se samagh aata hai es liye mai aap ke sabhi post ko ache se padhta hu aur apne social media accounts se share krta hu mai bhi yek blog likha hu Top Shopping Website in India – aur best shopping sites ka review hindi me click kar padhe

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top