WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Best Earning Apps जिसके माध्यम से घर बैठे पैसे कमाई करने का मौका |

Top Earning Apps जिसके माध्यम से घर बैठे पैसे कमाई कर सकते है | अगर आप Paisa Kamane Wala App ढूंढ रहें है तो इस पोस्ट को पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में रुपये  कमाने वाला एप के बारे में बता रहें है |

अगर आप स्मार्टफोन द्वारा पार्ट टाइम या फुल टाइम कमाई करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए helpful हो सकता है | आज के समय में गूगल Play Store पर बहुत सारे ऐसे एंड्राइड एप्लीकेशन मौजूद है जिसके द्वारा हजारो रुपये कमाई करने का मौका मिलता है |

top-earning-apps-hindi
earning app

जैसा की आप जानते है ऑनलाइन Shopping करना हो या सोशल साईट देखना हो सभी तरह का कार्य एक एंड्राइड फोन से कर सकते है | क्या आपको नहीं लगता किसी एप पर मनोरंजन करने के साथ कुछ खर्च निकालने का तरीका भी ढूँढना चाहिए | आइये जानते है ऑनलाइन पैसे कमाई कैसे करें?

Smartphone से Top Earning Apps से कमाई करना सांच है या झूठ

एंड्राइड फोन से पैसे कमाई करना जितना मुस्किल है उतना ही आसान है लेकिन Top Earning Apps से पैसे कमाई करने के लिए नॉलेज की आवश्यकता होती है | अगर आपके पास English और मोबाइल के संबंधी जानकारियां है तो बहुत कम दिनों में रुपये कमा सकते है |

छोटी – छोटी कमाई करने के लिए प्ले स्टोर पर ऐसे एप मौजूद है जैसे :- Referal App, Short लिंक एप, गेमिंग एप, मार्केटिंग एप, Shopping App जिसके द्वारा कमाई करने का मौका मिलता है | (इसे भी पढ़ें नर्स कैसे बने? How To Become Nurse In Hindi)

ऑनलाइन पैसे कमाने में परेशानी तब आती है जब यूजर में नॉलेज में कमी है | कुछ यूजर Fake एप डाउनलोड कर लेते है जिसको इस्तेमाल करने से नुकसान के अलावा कुछ नहीं मिलता है | सबसे पहले इस बात को याद रखना चाहिए की किसी भी एप को यूज करने से पहले एप के बैकग्राउंड के बारे में जानने की कोशिश करें | एप का Terms & Conditions पढने के बाद ही Paisa Kamane Wala App का यूज करें |

Top Earning Apps

(1.) Meesho App

अगर आप बेरोजगार है और खाली समय में मोबाइल से टाइम पास करते है तो समझ लीजिए आपके लिए अच्छा मौका है | Meesho App एक ऐसा एप है जिसके द्वारा बिना पूंजी लगाये ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच सकते है | मीशो एप अपने यूजर को बहुत सारे प्रोडक्ट सेल करने का मौका देता है |

जब आप मीशू App से कोई प्रोडक्ट बेचते है तो उसके बदले कुछ कमीशन मिलता है | अगर एक दिन में 10 प्रोडक्ट सेल कर देते है तो 500-1000 रुपये कमाई कर सकते है | जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल करेंगे ज्यादा से ज्यादा कमाई होगा |

Meesho AppDownload Now

 

(2.) Youtube App

यूटूब गूगल द्वारा मैनेज किये जानेवाला एप है | Youtube पर विडियो Upload कर बहुत सारे पैसे कमाई किया जा सकता है | लेकिन इस एप से पैसे कमाई करने का कुछ Ruls अपनाना पड़ता है | इसके बाद ही मोनेटाइज कर एअर्निंग कर सकते है |

Youtube AppDownload Now

 

(3.) Dhani App

घर बैठे पैसे कमाई करने के लिए धनी एप प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसके माध्यम से लोन दिलवाकर पैसे कमाई कर सकते है |  इस एप को धोनी द्वारा प्रमोशन किया जा रहा है |

परन्तु इससे कमाई करना बिलकुल अलग है | कमाई करने के लिए पार्टनर बनकर लोन दिलवाकर पैसे कमाई कर सकते है |

Dhani AppDownload Now

 

(4.) Telegram App

टेलीग्राम एप Whatsapp की तरह काम करता है | अगर आप काम की बाते करें तो व्हाट्सएप से भी बेहतर है | इसमें आप एक ग्रुप बनाकर हजारो यूजर को Add कर सकते है | टेलीग्राम से पैसे कमाई करने का आप्शन नहीं है लेकिन एफिलिएट प्रोडक्ट और लिंक शोर्टिंग का प्रमोशन कर एफिलिएट App में कमाई बढ़ा सकते है |

Telegram AppDownload Now

Top Earning Apps

(5.) Amazon App

अमेज़न तो Shopping वेबसाइट है लेकिन यहाँ से एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा पैसे कमाई करने का मौका मिलता  है | सबसे पहले Amazon Affiliate ज्वाइन करना होगा | एफिलिएट Marketing Join करने के बाद पसंद के लिंक शेयर करना होगा |

जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक कर प्रोडक्ट खरीदता है तब आपको कमीशन मिलेगा | जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल होगा उतना ही अधिक कमीशन मिलेगा |

Amazon AppDownload Now

(6.) Oneads App

हजारो रुपये कमाई करने के लिए Oneads App इस्तेमाल करना गलत नहीं होगा | यह एप नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम पर आधारित है | अभी तक इस एप को 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड कर लिया गया है |  इससे पैसे कमाई करने के लिए Referal लिंक शेयर कर अपने निचे बहुत सारे यूजर को ज्वाइन कराना होता है | अगर आप इस एप को डाउनलोड करना चाहते है तो Play Store पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Oneads AppDownload Now

 

(7.) Tango App

Short विडियो एप Likee से पैसे कमाई कर चुके है तो Same Process से टैंगो एप से हजारो रुपये कमाई करने का मौका मिलता है | इस एप पर ज्यादा से ज्यादा followers बढ़ाना होता है | इसके बाद आप Live आतें है तो आपका दोस्त आपके गिफ्ट देते है | उस गिफ्ट को पैसे में आसानी से बदला जा सकता है |

Tango AppDownload Now

 

(8.) Paisa Live App

मोबाइल पर मनोरंजन करने के साथ हर रोज 20 से 100 रुपये कमाई करने में Paisa Live बढियां आप्शन है | इस एप से पैसे कमाई करने के लिए सबसे पहले अपने आप को रजिस्टर करना होता है | इसके बाद हर दिन आपके Inbox में 10 – 20 Message प्राप्त होंगे |

अब आपको बारी बारी से Message को Open करना है | सभी मेसेज को देखने पर एप में पैसे जमा होगा | इस एप में न्यूनतम राशि 1000 होने पर बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है | लेकिन ध्यान रहें इसका एप अभी काम नहीं कर रहा है | फिर भी आप निचे लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते है |

Paisa Live AppDownload Now

 

(9.) U Speak We Pay

अगर आप बोलकर कमाई करना चाहते है तो U Speak We Pay App डाउनलोड कर सकते है | इस एप में हिंदी, अंग्रेजी या अन्य भाषा में बोलकर पैसे कमाई करने का मौका मिलता है | लेकिन किसी भी Paisa कमाई करने वाला एप पर हमेशा के लिए भरोसा नहीं करना चाहिए क्यूंकि यह कभी बंद हो सकता है |

U Speak We PayDownload Now

 

(10.) paytm app

भारत के अलावा विदेशो में पॉपुलर paytm एप से पैसे कमाई करने का आप्शन अच्छा है | यहाँ से referral और promo कोड से बहुत सारे पैसे बचा सकते है | paytm अपने यूजर को game खेलने का ऑफर भी लता रहता है | जिसमें आप हजारो रुपये का इनाम जित सकते है |

paytm appDownload now

 

Conclusion

इस पोस्ट में Top Earning Apps List शेयर किया गया है | अगर आप खाली समय में फोन देखते रहते है तो इनमें से किसी भी एप का चुनाव कर ऑनलाइन कमाई कर सकते है |

इस पोस्ट में Amazon एफिलिएट के बारे में बताया गया है | अमेज़न का प्रोडक्ट सेल कर आप अपने कमाई को बढ़ सकते है | एफिलिएट लिंक शेयर करने के लिए टेलीग्राम एप का सहारा लेना गलत नहीं होगा |

Scroll to Top